New

होम -> सियासत

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 17 जुलाई, 2015 05:25 PM
मृगांक शेखर
मृगांक शेखर
  @msTalkiesHindi
  • Total Shares

बिहार के जातिगत समीकरण अपनी जगह कायम हैं. एक बड़ी लड़ाई सोशल मीडिया पर भी लड़ी जा रही है. नीतीश कुमार और लालू प्रसाद से लेकर जीतन राम मांझी तक सभी अपने अपने तरीके से सक्रिय है. हर नेता की अपनी टीम है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी किसी से पीछे नहीं हैं. मांझी इन दिनों अपनी हर गतिविधि फेसबुक पर शेयर कर रहे हैं. हालांकि, ट्विटर पर मांझी की सक्रियता न के बराबर है. मांझी ने एक तस्वीर खास तौर पर शेयर किया है और उस पर लिखा है - 'हम होंगे कामयाब'

ham-manjhi-650_071715045755.jpg
'हम' किसी से कम नहीं

मांझी ने अपनी पार्टी का नाम हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा रखा है जिसका अंग्रेजी में संक्षेप 'हम' बन जाता है.

मांझी के टाइमलाइन पर एनडीए नेताओं के साथ उनकी तस्वीर के अलावा हाल की इफ्तार पार्टियों की भी कई तस्वीरें लगी हैं.

manjhi_nda-650_071715045839.jpg
 
manjhi-paswan-2-650_071715045906.jpg
 
manjhi-paswan-3-650_071715045924.jpg
 
manjhi-paswan-650_071715045941.jpg
 

लेखक

मृगांक शेखर मृगांक शेखर @mstalkieshindi

जीने के लिए खुशी - और जीने देने के लिए पत्रकारिता बेमिसाल लगे, सो - अपना लिया - एक रोटी तो दूसरा रोजी बन गया. तभी से शब्दों को महसूस कर सकूं और सही मायने में तरतीबवार रख पाऊं - बस, इतनी सी कोशिश रहती है.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय