• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
टेक्नोलॉजी

वाट्सऐप ने गूगल से रिश्‍ता जोड़कर 'प्राइवेसी' को पलीता लगा दिया है

    • अनुज मौर्या
    • Updated: 27 अगस्त, 2018 07:01 PM
  • 27 अगस्त, 2018 07:01 PM
offline
वाट्सऐप ने कहा है कि अगर कोई यूजर अपने डेटा का बैकअप गूगल ड्राइव में रखता है तो वह इनक्रिप्टेड नहीं रहेगा. यानी अगर गूगल चाहे तो यूजर्स के डेटा को पढ़ सकता है या फिर किसी सुरक्षा एजेंसी द्वारा मांगे जाने पर वह यह डेटा उन्हें दे भी सकता है.

देश में मॉब लिंचिंग की घटनाओं में भले ही कोई पकड़ में आया हो या नहीं, लेकिन वाट्सऐप की गर्दन सरकार ने जकड़ ली है. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वाट्सऐप को एक नोटिस भी जारी कर दिया है कि आखिर अब तक grievance officer नियुक्त क्यों नहीं किया गया? इन सबके बीच वाट्सऐप ने कई सुविधाएं और फीचर भी लॉन्च किए हैं और एक ऐसी सुविधा भी शुरू की है, जो आपके लिए सबसे नुकसानदायक है. यह सुविधा है गूगल ड्राइव पर अपने डेटा का बैकअप रखना, ताकि आप किसी भी मोबाइल में गूगल अकाउंट पर login करते ही बैकअप रीस्टोर कर सकें.

वाट्सऐप ने कुछ दिन पहले जो सुविधा शुरू की थी, अब उसे लेकर ही यूजर्स को आगाह किया है.

12 नवंबर से मिलेगी ये नई सुविधा

कुछ समय पहले ही वाट्सऐप ने अपने faq page पर अपडेट दिया और बताया कि अब लोग गूगल ड्राइव पर बिना किसी सीमा के ही अपने वाट्सऐप का बैकअप बना सकेंगे. यानी अब गूगल के 15 जीबी स्टोरेज स्पेस में वाट्सऐप का बैकअप जगह नहीं घेरेगा. 16 अगस्त को वाट्सऐप ने कहा था कि इसका फायदा यूजर्स 12 नवंबर से उठा सकते हैं. गूगल ने इसकी जानकारी अपने faq पेज पर तो दी, लेकिन अब वाट्सऐप ने गूगल ड्राइव के बारे में जो कहा है, उससे पता चलता है कि यह सुविधा बेहद खतरनाक है.

गूगल पर डेटा नहीं रहेगा एनक्रिप्टेड

वाट्सऐप ने कहा है कि अगर कोई यूजर अपने डेटा का बैकअप गूगल ड्राइव में रखता है तो वह इनक्रिप्टेड नहीं रहेगा. यानी अगर गूगल चाहे तो यूजर्स के डेटा को पढ़ सकता है या फिर किसी सुरक्षा एजेंसी द्वारा मांगे जाने पर वह यह डेटा उन्हें दे भी सकता है. साफ-साफ कहें तो अगर गूगल ड्राइव पर आपने अपने वाट्सऐप का बैकअप रखा है तो...

देश में मॉब लिंचिंग की घटनाओं में भले ही कोई पकड़ में आया हो या नहीं, लेकिन वाट्सऐप की गर्दन सरकार ने जकड़ ली है. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वाट्सऐप को एक नोटिस भी जारी कर दिया है कि आखिर अब तक grievance officer नियुक्त क्यों नहीं किया गया? इन सबके बीच वाट्सऐप ने कई सुविधाएं और फीचर भी लॉन्च किए हैं और एक ऐसी सुविधा भी शुरू की है, जो आपके लिए सबसे नुकसानदायक है. यह सुविधा है गूगल ड्राइव पर अपने डेटा का बैकअप रखना, ताकि आप किसी भी मोबाइल में गूगल अकाउंट पर login करते ही बैकअप रीस्टोर कर सकें.

वाट्सऐप ने कुछ दिन पहले जो सुविधा शुरू की थी, अब उसे लेकर ही यूजर्स को आगाह किया है.

12 नवंबर से मिलेगी ये नई सुविधा

कुछ समय पहले ही वाट्सऐप ने अपने faq page पर अपडेट दिया और बताया कि अब लोग गूगल ड्राइव पर बिना किसी सीमा के ही अपने वाट्सऐप का बैकअप बना सकेंगे. यानी अब गूगल के 15 जीबी स्टोरेज स्पेस में वाट्सऐप का बैकअप जगह नहीं घेरेगा. 16 अगस्त को वाट्सऐप ने कहा था कि इसका फायदा यूजर्स 12 नवंबर से उठा सकते हैं. गूगल ने इसकी जानकारी अपने faq पेज पर तो दी, लेकिन अब वाट्सऐप ने गूगल ड्राइव के बारे में जो कहा है, उससे पता चलता है कि यह सुविधा बेहद खतरनाक है.

गूगल पर डेटा नहीं रहेगा एनक्रिप्टेड

वाट्सऐप ने कहा है कि अगर कोई यूजर अपने डेटा का बैकअप गूगल ड्राइव में रखता है तो वह इनक्रिप्टेड नहीं रहेगा. यानी अगर गूगल चाहे तो यूजर्स के डेटा को पढ़ सकता है या फिर किसी सुरक्षा एजेंसी द्वारा मांगे जाने पर वह यह डेटा उन्हें दे भी सकता है. साफ-साफ कहें तो अगर गूगल ड्राइव पर आपने अपने वाट्सऐप का बैकअप रखा है तो वह कभी भी लीक हो सकता है. कंपनी के अनुसार गूगल के सर्वर पर बैकअप के रूप में डेटा स्टोर करने पर उनका एनक्रिप्शन खत्म हो जाता है.

क्यों लॉन्च की इतनी खतरनाक सुविधा?

लोगों में अब सबसे पहला ये सवाल है कि आखिर जब गूगल ड्राइव पर बैकअप को सेव करना खतरनाक है, तो फिर वाट्सऐप ने इसकी नसीहत दी क्यों? दरअसल, वाट्सऐप ने गूगल ड्राइव पर बैकअप बनाने का तरीका सिर्फ इसलिए बताया ताकि अगर कोई शख्स मोबाइल बदले तो अपने दूसरे मोबाइल में भी आसानी से बैकअप रीस्टोर कर सके. लेकिन ये ध्यान रखना जरूरी है कि गूगल ड्राइव पर रखा बैकअप इनक्रिप्टेड नहीं रहेगा. खैर, आपको अधिक डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि गूगल ड्राइव पर भी आपका डेटा सुरक्षित ही रहेगा. हां, अगर आपने कोई गलत काम किया है तो गूगल से सुरक्षा एजेंसी आपका वाट्सऐप बैकअप लेकर सारी बातें पढ़ सकती है और सभी तस्वीरें-वीडियो देख सकती है. हालांकि, आप चाहें तो इस सुविधा का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि हर रोज रात 2 बजे वाट्सऐप आपके मोबाइल में ही बैकअप को रीस्टोर तो करता ही है.

यानी अगर देखा जाए तो गूगल ड्राइव पर आप बैकअप बना कर फिर उसे डिलीट कर सकते हैं. वाट्सऐप ने सिर्फ अपने आप को बचाए रखने के लिए यह जानकारी यूजर्स को दी है, क्योंकि वाट्सऐप यूजर्स को पूरा भरोसा है कि वाट्सऐप पर की गई उनकी बातों, शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो को कोई और नहीं देख सकता, क्योंकि सब कुछ एनक्रिप्टेड होता है. ऐसे में गूगल ड्राइव पर डेटा के इनक्रिप्टेड नहीं रहने की जानकारी यूजर्स को देना जरूरी था. आगे आपकी मर्जी, चाहे तो बैकअप गूगल ड्राइव पर बनाओ या मोबाइल में ही बनते रहने दो और मैमोरी कार्ड का इस्तेमाल कर के बैकअप को एक फोन से दूसरे फोन तक ले जाओ.

ये भी पढ़ें-

सुन लो व्हाट्सएप, प्राइवेसी से ज्यादा बड़ी है समाज की शांति

मैसेज पर लिमिट लगाने के बाद Whatsapp एक और झटका देने वाला है

जीमेल का ये 'मिशन इमपॉसिबल' वाला फीचर आपको पसंद जरूर आएगा


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    मेटा का ट्विटर किलर माइक्रो ब्लॉगिंग एप 'Threads' आ गया...
  • offline
    क्या Chat GPT करोड़ों नौकरियों के लिये खतरा पैदा कर सकता है?
  • offline
    Google Bard है ही इतना भव्य ChatGPT को बुरी तरह से पिछड़ना ही था
  • offline
    संभल कर रहें, धोखे ही धोखे हैं डिजिटल वर्ल्ड में...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲