• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
टेक्नोलॉजी

9 एप्स जो बैंक या ATM की लाइन में आपका टाइमपास करेंगे

    • श्रुति दीक्षित
    • Updated: 22 नवम्बर, 2016 03:41 PM
  • 22 नवम्बर, 2016 03:41 PM
offline
एटीएम या बैंक की उबाऊ लाइन में खड़े होकर आखिर एक-दो घंटे तक आप करते क्या हैं. चलिए जानते हैं ऐसे एप्स के बारे में जो बैंक या ATM की कतार में मददगार साबित होंगे.

नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के ऐलान के बाद से ही कतारें लंबी होने लगी हैं. कहीं भी कोई ATM में लाइन लगी दिखे तो समझ जाइए कि इसमें पैसे हैं. कतार में लगना बड़ा ही बुरा काम होता है. अब देखिए बिना किसी काम के दो घंटे बरबाद. ऊपर से उबाऊ काम. तो क्या किया जाए? कुछ ऐसे एप्स भी हैं जिनकी मदद से आप उबाऊ कतार में भी समय आसानी से काट सकते हैं. कौन से हैं वो एप्स चलिए देखते हैं...

1. Face Swap

ATM की उबाऊ लाइन में अगर खड़े हुए हैं तो थोड़ी मस्ती की जा सकती है. ऐसे में फेस स्वैप एप एक अच्छा विकल्प साबित होगा. अपने दोस्तों की तस्वीरें एडिट की जा सकती हैं. इसमें कई एडिटिंग मोड्स हैं जिनसे चेहरे की अदला-बदली की जा सकती है.

ये भी पढ़ें- भारत के ट्रैफिक जाम में कितनी दूर चल पाएगी नई हार्ले डेविडसन?

 फेस स्वैप की गई फोटो

यहां से डाउनलोड करें एप

2. Peak- Brain Training

इस एप में 30 से ज्यादा मिनी गेम्स हैं. लॉजिकल रीजनिंग से लेकर टाइम पास करने के लिए ब्रेन गेम्स तक बहुत कुछ मिल जाएगा. अगर कोई स्टूडेंट है, किसी एन्ट्रेंस एक्जाम की तैयारी कर रहा है या फिर सिर्फ ब्रेन गेम्स खेलने में मजा आता है तो उनके लिए ये एप बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है.

नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के ऐलान के बाद से ही कतारें लंबी होने लगी हैं. कहीं भी कोई ATM में लाइन लगी दिखे तो समझ जाइए कि इसमें पैसे हैं. कतार में लगना बड़ा ही बुरा काम होता है. अब देखिए बिना किसी काम के दो घंटे बरबाद. ऊपर से उबाऊ काम. तो क्या किया जाए? कुछ ऐसे एप्स भी हैं जिनकी मदद से आप उबाऊ कतार में भी समय आसानी से काट सकते हैं. कौन से हैं वो एप्स चलिए देखते हैं...

1. Face Swap

ATM की उबाऊ लाइन में अगर खड़े हुए हैं तो थोड़ी मस्ती की जा सकती है. ऐसे में फेस स्वैप एप एक अच्छा विकल्प साबित होगा. अपने दोस्तों की तस्वीरें एडिट की जा सकती हैं. इसमें कई एडिटिंग मोड्स हैं जिनसे चेहरे की अदला-बदली की जा सकती है.

ये भी पढ़ें- भारत के ट्रैफिक जाम में कितनी दूर चल पाएगी नई हार्ले डेविडसन?

 फेस स्वैप की गई फोटो

यहां से डाउनलोड करें एप

2. Peak- Brain Training

इस एप में 30 से ज्यादा मिनी गेम्स हैं. लॉजिकल रीजनिंग से लेकर टाइम पास करने के लिए ब्रेन गेम्स तक बहुत कुछ मिल जाएगा. अगर कोई स्टूडेंट है, किसी एन्ट्रेंस एक्जाम की तैयारी कर रहा है या फिर सिर्फ ब्रेन गेम्स खेलने में मजा आता है तो उनके लिए ये एप बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है.

 सांकेतिक फोटो

यहां से डाउनलोड करें एप

3. NexGtv

ATM की लाइन में खड़े होना बहुत ही थकान भरा और उबाऊ हो सकता है तो अगर लाइव शो और फिल्में देखने का शौक है तो ये एप डाउनलोड किया जा सकता है. इस एप की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें एक डेटा सेविंग मोड है जो वीडियो स्ट्रीमिंग के समय डेटा बचाता है. साथ ही मिनिमाइज एप विंडो भी है. अगर वीडियो देखते समय आपको कोई और काम करना होता है तो फोन पर वीडियो को मिनिमाइज कर सकते हैं.

 सांकेतिक फोटो

यहां से डाउनलोड करें एप

4. Elevate - Brain Training

पीक एप की तरह ये एप भी ब्रेन गेम्स देता है. पहेलियां, सवाल, लॉजिक आदि से जुड़े हुए गेम्स जो दिमाग को तेज बनाने में मदद करते हैं. ATM लाइन में खड़े होकर अगली बार अगर थोड़ी दिमागी कसरत कर ली जाए तो इसमें हर्ज ही क्या है.

 सांकेतिक फोटो

यहां से डाउनलोड करें ये एप

5. Duolingo

ये एप उन लोगों के लिए बेहतर साबित हो सकता है जिन्हें कोई अन्य भाषा सीखनी हो. इस एप की मदद से एक हफ्ते, एक महीने और एक साल तक के कोर्स ले सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि इस एप को फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. अगर कुछ नया करने का सोच रहे हैं तो ATM लाइन में खड़े होने पर समय का सही उपयोग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- तो इस तकनीक से रोका जा सकता है रेल हादसों को...

 सांकेतिक फोटो

यहां से डाउनलोड करें ये एप

6. Hotstar

इस एप के बारे में तो आप जानते ही होंगे! ये एप फ्री वीडियो, मूवीज और टीवी सीरियल स्ट्रीम करता है. वाईफाई में डाउनलोड की सुविधा और डेटा सेविंग मोड के कारण ये एप काफी लोकप्रिय है. अगर उबाऊ लाइन से छुटकारा पाना है तो ये काफी काम का साबित हो सकता है.

 सांकेतिक फोटो

यहां से डाउनलोड करें एप

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    मेटा का ट्विटर किलर माइक्रो ब्लॉगिंग एप 'Threads' आ गया...
  • offline
    क्या Chat GPT करोड़ों नौकरियों के लिये खतरा पैदा कर सकता है?
  • offline
    Google Bard है ही इतना भव्य ChatGPT को बुरी तरह से पिछड़ना ही था
  • offline
    संभल कर रहें, धोखे ही धोखे हैं डिजिटल वर्ल्ड में...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲