• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
टेक्नोलॉजी

ये तो 4जी के भी 'पापा'जी हैं!

    • मोहित चतुर्वेदी
    • Updated: 24 अप्रिल, 2017 04:52 PM
  • 24 अप्रिल, 2017 04:52 PM
offline
4जी के बाद अब टेलीकॉम कंपनियां अब बड़े प्लान के साथ उतरने की तैयारी कर रही है. यानी अब 4जी से भी तेज लोगों को स्पीड मिलेगी.

4जी वॉर के बाद अब टेलीकॉम कंपनियां, 5जी के लिए तैयारी कर रही हैं. 3जी और 4जी के सक्सेस के बाद अब टेलीकॉम कंपनियां, बिग प्लान के साथ 5जी को उतारने के मूड में है. क्योंकि सबको पता है कि 5जी की स्पीड 4जी के मुकाबले कई ज्यादा बेहतर और शानदार होगी.

सरकार भी 5जी को लेकर जल्दबाजी में दिख रही है क्योंकि बाकी डेवलप देशों में 5जी का ट्रायल भी शुरू हो चुका है, लेकिन भारत अभी 4जी तक ही पहुंच पाया है. ऐसे में सरकार भी बाकी देशों के साथ चलना चाहती है! कंपनियों ने मोबाइल कंपनी के साथ साझेदारी भी कर ली है. जैसे एयरटेल और बीएसएनएल ने नोकिया के साथ साझेदारी की है और ये कंपनियां 5जी लाने की तैयारी में हैं.

एक बात तो साफ है, अगर 5जी इंडिया में जल्द कदम रखता है तो लोगों को बहुत फायदा होगा... जैसे 1 सेकंड के अंदर हाई डेफिनेशन मूवी डाउनलोड और कई ऐसी चीजें जिसके लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता था. आइए जानते हैं भारत में 5जी आने के बाद क्या फायदा होगा....

5जी क्या है?

5जी एक टेक्नोलॉजी है जो 2 साल बाद फास्ट मोबाइल ब्रॉडबैंड नेटवर्क पर काम करेगी. जहां 4जी 1gbps के स्पीड से चलता है वहीं 5जी 20gbps से काम करेगा. समझ लीजिए जैसे आप अपनी जेब में फायबर ऑप्टिक कनेक्शन लेके घूम रहे होंगे.

1 सेकंड से कम में होगी मूवी डाउनलोड

लोग 4जी में 10 मिनट में मूवी डाउनलोड करते हैं. यानी 3जी के मुकाबले कई जल्दी... अब बात करें 5जी की तो, इसके आने पर लोग 1 सेकंड के अंदर हाई डेफिनेशन में मूवी डाउनलोड कर सकते हैं. वीडियो बफरिंग से भी राहत मिल जाएगी क्योंकि इस रफ्तार बिजली से भी तेज होगी. 5G नेटवर्क डेटा को 1 मिलीसेकंड से भी कम में डिलिवर कर देंगे जबकि अभी 4G नेटवर्क इसमें 70 मिलीसेकंड लेते हैं.

4जी वॉर के बाद अब टेलीकॉम कंपनियां, 5जी के लिए तैयारी कर रही हैं. 3जी और 4जी के सक्सेस के बाद अब टेलीकॉम कंपनियां, बिग प्लान के साथ 5जी को उतारने के मूड में है. क्योंकि सबको पता है कि 5जी की स्पीड 4जी के मुकाबले कई ज्यादा बेहतर और शानदार होगी.

सरकार भी 5जी को लेकर जल्दबाजी में दिख रही है क्योंकि बाकी डेवलप देशों में 5जी का ट्रायल भी शुरू हो चुका है, लेकिन भारत अभी 4जी तक ही पहुंच पाया है. ऐसे में सरकार भी बाकी देशों के साथ चलना चाहती है! कंपनियों ने मोबाइल कंपनी के साथ साझेदारी भी कर ली है. जैसे एयरटेल और बीएसएनएल ने नोकिया के साथ साझेदारी की है और ये कंपनियां 5जी लाने की तैयारी में हैं.

एक बात तो साफ है, अगर 5जी इंडिया में जल्द कदम रखता है तो लोगों को बहुत फायदा होगा... जैसे 1 सेकंड के अंदर हाई डेफिनेशन मूवी डाउनलोड और कई ऐसी चीजें जिसके लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता था. आइए जानते हैं भारत में 5जी आने के बाद क्या फायदा होगा....

5जी क्या है?

5जी एक टेक्नोलॉजी है जो 2 साल बाद फास्ट मोबाइल ब्रॉडबैंड नेटवर्क पर काम करेगी. जहां 4जी 1gbps के स्पीड से चलता है वहीं 5जी 20gbps से काम करेगा. समझ लीजिए जैसे आप अपनी जेब में फायबर ऑप्टिक कनेक्शन लेके घूम रहे होंगे.

1 सेकंड से कम में होगी मूवी डाउनलोड

लोग 4जी में 10 मिनट में मूवी डाउनलोड करते हैं. यानी 3जी के मुकाबले कई जल्दी... अब बात करें 5जी की तो, इसके आने पर लोग 1 सेकंड के अंदर हाई डेफिनेशन में मूवी डाउनलोड कर सकते हैं. वीडियो बफरिंग से भी राहत मिल जाएगी क्योंकि इस रफ्तार बिजली से भी तेज होगी. 5G नेटवर्क डेटा को 1 मिलीसेकंड से भी कम में डिलिवर कर देंगे जबकि अभी 4G नेटवर्क इसमें 70 मिलीसेकंड लेते हैं.

होंगे और कई बदलाव

5जी से मशीन-टु-मशीन कम्यूनिकेशंस (M2M), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), कनेक्टेड स्मार्ट सिटीज, सेल्फ ड्राइविंग कार, रिमोट कंट्रोल सर्जरी से लेकर वर्चुअल रिएलिटी जैसी सर्विसेज का एक्सपैन्शन होगा. 5G से लोग अपने घर को इलेक्ट्रॉनिक्स, सॉफ्टवेयर या सेंसर टेक्नॉलजी से लैस करके वायरलेस नेटवर्स से कनेक्ट कर सकते हैं. यानी इसके आने से आप घर से सिक्योरिटी सिस्टम को वायरलेस नेटवर्क के जरिए दूर से ही कंट्रोल कर सकेंगे.

5जी को लेकर कई देश कर रहे हैं तैयारी

साउथ कोरियन कैरियर KT Corp 5जी ओलिंपिक 2018 से पहले लॉन्च कर सकता है. अमेरिका में AT&T ने 5जी का ट्रायल शुरू कर दिया है. वेरिजॉन स्वीडन की कंपनी एरिक्सन के साथ मिलकर अमेरिका की 11 मार्केट्स में 5G फिक्स्ड वायरलेस सर्विस टेस्ट कर रहा है. अगले साल इसे लॉन्च किया जा सकता है. जापान में DoCoMo और इंटेल मिलकर सेंट्रल तोक्यो में अगले साल 5G का ट्रायल शुरू करेंगे.

भारत में 5जी आने के संकेत

सरकार ने 5जी स्पेक्ट्रम के लिए निलामी की तैयारी शुरू कर दी है. सरकार ने ट्राई से कहा है कि 3400 से 3600 MHz बैंड्स की नीलामी के लिए शुरुआती दाम सुझाए. ट्राई ने इसपर काम शुरू कर दिया है. अब ये देखने वाली बात होगी कि कब इंडिया में लोग 5जी का इस्तेमाल कर पाएंगे... तैयारी देखकर लगता है कि लोगों को जल्द ये तौहफा मिल सकता है.

ये भी पढ़ें-

5G : नोकिया और एयरटेल मिलकर जियो की लंका लगाने आ रहे हैं !

पहला 5G स्मार्टफोन, क्या भारत में कर पाएगा काम?

कहीं आपका बच्चा स्मार्टफोन से नशा तो नहीं ले रहा?

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    मेटा का ट्विटर किलर माइक्रो ब्लॉगिंग एप 'Threads' आ गया...
  • offline
    क्या Chat GPT करोड़ों नौकरियों के लिये खतरा पैदा कर सकता है?
  • offline
    Google Bard है ही इतना भव्य ChatGPT को बुरी तरह से पिछड़ना ही था
  • offline
    संभल कर रहें, धोखे ही धोखे हैं डिजिटल वर्ल्ड में...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲