• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
टेक्नोलॉजी

आपके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं वॉट्सएप और फेसबुक के ये फीचर्स

    • श्रुति दीक्षित
    • Updated: 15 जुलाई, 2017 11:24 AM
  • 15 जुलाई, 2017 11:24 AM
offline
सोशल मीडिया के कई ऐसे फीचर्स होते हैं जो किसी ना किसी तरह से आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. आपका एक स्टेटस आपको मुसीबत में डालने के लिए काफी होता है.

सोशल मीडिया पर कई ऐसे फीचर्स हैं. कुछ काम के लगते हैं और कुछ एकदम बेकार, लेकिन जो भी हो उनका इस्तेमाल करने वाले कम नहीं हैं. फेसबुक पर टैगिंग, लोकेशन चेकिंग, वॉट्सएप पर लोकेशन भेजना आदि बहुत आम हो गया है, लेकिन कुछ लोगों के लिए ये काफी खतरनाक भी साबित हो सकता है. चाहें फेसबुक का फेशियल रिकॉग्निशन फीचर हो या फिर लोकेशन चेकइन फीचर किसी ना किसी तरह से ये सभी खतरनाक हैं.

चलिए एक सवाल करती हूं आपसे... ऐसे कितने किस्से आपने सुन रखे हैं जिनमें किसी फेसबुक स्टेटस या किसी अन्य सोशल अपडेट के कारण लोगों को परेशानी हुई है. कुछ समय पहले की बात थी एक लड़की ने सिर्फ अपना स्टेटस डाला था फेसबुक पर 'फीलिंग अलोन'.. उसके घर में कोई नहीं था और ये जानकारी उसने सार्वजनिक कर दी. इसके बाद उसी रात को बिल्डिंग का वॉचमैन उसके घर आ गया.

ये तो खाली एक किस्सा है, लेकिन सोशल मीडिया के कुछ फीचर्स आपके लिए वाकई खतरनाक साबित हो सकते हैं. चलिए देखते हैं कौन से...

1. लोकेशन फीचर...

आप कोई भी आर्टिकल पढ़ लीजिए, पवन दुग्गल जैसे विशेषज्ञ से लेकर किसी आम इंसान तक आपको कई लोग ये सलाह देते मिल जाएंगे कि सोशल मीडिया पर हर वक्त चेकइन और स्टेटस अपडेट खतरनाक हो सकती है. एक चोर ने चोरी की और वो पकड़ा गया क्योंकि उसने किसी कसीनो में चेक इन कर दिया था. ये काफी चर्चित किस्सा है और इसे भले ही आप हंसी में टाल दें लेकिन ये सिर्फ चोर के साथ नहीं आपके साथ भी हो सकता है. चाहें फेसबुक हो या वॉट्सएप हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी लोकेशन बताते रहने से आपको ट्रैक करना और स्टॉक करना आसान हो सकता है.

2. फेशियल रिकॉग्निशन...

आपने फेसबुक पर कोई ग्रुप फोटो डाली और फेसबुक ने आपको पहचान लिया. फेशियल रिकॉग्निशन फीचर ना सिर्फ स्टॉकिंग के लिहाज से बल्कि आपकी...

सोशल मीडिया पर कई ऐसे फीचर्स हैं. कुछ काम के लगते हैं और कुछ एकदम बेकार, लेकिन जो भी हो उनका इस्तेमाल करने वाले कम नहीं हैं. फेसबुक पर टैगिंग, लोकेशन चेकिंग, वॉट्सएप पर लोकेशन भेजना आदि बहुत आम हो गया है, लेकिन कुछ लोगों के लिए ये काफी खतरनाक भी साबित हो सकता है. चाहें फेसबुक का फेशियल रिकॉग्निशन फीचर हो या फिर लोकेशन चेकइन फीचर किसी ना किसी तरह से ये सभी खतरनाक हैं.

चलिए एक सवाल करती हूं आपसे... ऐसे कितने किस्से आपने सुन रखे हैं जिनमें किसी फेसबुक स्टेटस या किसी अन्य सोशल अपडेट के कारण लोगों को परेशानी हुई है. कुछ समय पहले की बात थी एक लड़की ने सिर्फ अपना स्टेटस डाला था फेसबुक पर 'फीलिंग अलोन'.. उसके घर में कोई नहीं था और ये जानकारी उसने सार्वजनिक कर दी. इसके बाद उसी रात को बिल्डिंग का वॉचमैन उसके घर आ गया.

ये तो खाली एक किस्सा है, लेकिन सोशल मीडिया के कुछ फीचर्स आपके लिए वाकई खतरनाक साबित हो सकते हैं. चलिए देखते हैं कौन से...

1. लोकेशन फीचर...

आप कोई भी आर्टिकल पढ़ लीजिए, पवन दुग्गल जैसे विशेषज्ञ से लेकर किसी आम इंसान तक आपको कई लोग ये सलाह देते मिल जाएंगे कि सोशल मीडिया पर हर वक्त चेकइन और स्टेटस अपडेट खतरनाक हो सकती है. एक चोर ने चोरी की और वो पकड़ा गया क्योंकि उसने किसी कसीनो में चेक इन कर दिया था. ये काफी चर्चित किस्सा है और इसे भले ही आप हंसी में टाल दें लेकिन ये सिर्फ चोर के साथ नहीं आपके साथ भी हो सकता है. चाहें फेसबुक हो या वॉट्सएप हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी लोकेशन बताते रहने से आपको ट्रैक करना और स्टॉक करना आसान हो सकता है.

2. फेशियल रिकॉग्निशन...

आपने फेसबुक पर कोई ग्रुप फोटो डाली और फेसबुक ने आपको पहचान लिया. फेशियल रिकॉग्निशन फीचर ना सिर्फ स्टॉकिंग के लिहाज से बल्कि आपकी प्राइवेसी के लिहाज से भी खतरनाक है. फेस रिकॉग्नाइज करने के लिए फेसबुक की तरफ से बाकी एल्बम खंगाले जाते हैं जहां उस इंसान को टैग किया गया है. हालांकि, अब प्राइवेसी सेटिंग्स के कारण ये फीचर अधिकतर लोग डिसएबल कर चुके हैं, लेकिन अगर आपने ये नहीं किया तो इसे डिसएबल करने में ही भलाई है.

3. वॉट्सएप लोकेशन शेयरिंग...

मेरे एक दोस्त ने अपने घर का पता बताने के लिए गलती से अपनी लोकेशन एक ऐसे ग्रुप में भेज दी जहां कई लोग जुड़े हुए थे. ऑफिस वाले ग्रुप में कुछ लोग तो दोस्त हैं और कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें मेरा वो दोस्त बिलकुल पसंद नहीं. एक ही झटके में करीब 250 लोगों को ये पता चल गया कि मेरा दोस्त कहां रहता है. वॉट्सएप लोकेशन फीचर किसी-किसी समय इस्तेमाल करने के लिए तो सही हो सकता है, लेकिन अगर उसे आप लगातार इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो लोकेशन लीक होने का खतरा बढ़ जाएगा.

इसी तरह कई तरह की जानकारी फेसबुक पर डालने से बचना चाहिए जैसे फुल बर्थ डेट क्योंकि इससे हैकर्स के लिए आपके पासवर्ड का पता लगाना आसान है. इसके अलावा, फेसबुक पर जाकर अपने एड प्रिफरेंस आदि की सेटिंग्स कर लेनी चाहिए ताकी आपकी पर्सनल जानकारी लीक ना हो.

ये भी पढ़ें-

वॉट्सएप ला रहा है ऐसे फीचर्स, जिसे सुनकर आप भी कहेंगे WOW

5 एप्‍स जिन्‍होंने ब्‍वॉयफ्रेंड को खिलवाड़ बना दिया है

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    मेटा का ट्विटर किलर माइक्रो ब्लॉगिंग एप 'Threads' आ गया...
  • offline
    क्या Chat GPT करोड़ों नौकरियों के लिये खतरा पैदा कर सकता है?
  • offline
    Google Bard है ही इतना भव्य ChatGPT को बुरी तरह से पिछड़ना ही था
  • offline
    संभल कर रहें, धोखे ही धोखे हैं डिजिटल वर्ल्ड में...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲