• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
टेक्नोलॉजी

सिर्फ फोटो दिखाने से खुल गया इन 32 स्मार्टफोन का Face-Lock !

    • आईचौक
    • Updated: 10 जनवरी, 2019 11:55 AM
  • 10 जनवरी, 2019 11:55 AM
offline
यदि आपके पास भी इन 32 स्मार्टफोन में से कोई है तो इसके फेस-लॉक फीचर पर भरोसा मत करना. फेशियल अनलॉक फीचर की असलियत एक रिपोर्ट ने सामने ला दी है.

तकनीक ने जैसे-जैसे अपने पैर पसारे हैं वैसे-वैसे एक गैजेट ऐसा रहा है जिसपर हम अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा भरोसा करने लगे हैं. वो है स्मार्टफोन. खाना खाने से लेकर लाखों के लेनदेन तक हर चीज़ स्मार्टफोन से जुड़ी हुई है. ऐसे समय में फोन के बिना एक घंटा बिताना भी बेहद मुश्किल हो जाता है. स्मार्टफोन को आज के समय की लाइफलाइन कहा जा सकता है और ऐसे में अगर कोई फोन हैक कर ले तो? फिंगरप्रिंट स्कैनर, आइरिस स्कैनर, लॉक कोड, बायोमैट्रिक स्कैनर ऐसे कई सिक्योरिटी तकनीक हैं, लेकिन एक के बाद एक सभी फेल होती समझ आ रही हैं.

ताजा मामला है फेशियल स्कैनर का. स्मार्टफोन्स में इन दिनों फेशियल स्कैनर का बोलबाला है. एपल आईफोन X के साथ ही फेस अनलॉक सिस्टम एक बार फिर सभी स्मार्टफोन्स में आने लगा है. पर चिंता की बात ये है कि नई स्टडी इसे स्मार्टफोन्स के सबसे खतरनाक फीचर्स में से एक मानती है. डच फर्म Consumentenbond ने माना कि 110 डिवाइस में से 42 ओनर की हाई क्लास फोटो से अनलॉक किए जा सकते हैं.

30 से ज्यादा स्मार्टफोन्स का फेशियल अनलॉक सिस्टम फेल हो गया है

ऑर्गेनाइजेशन ने डुअल सिम और रीजनल डिवाइस अलग से काउंट किए थे इसलिए चिंता का विषय सिर्फ 32 स्मार्टफोन मॉडल्स हैं. यानी वो मॉडल्स जो किसी के पास भी हो सकते हैं. भले ही डिवाइस सिर्फ 32 हों, लेकिन ये आंकड़ा भी छोटा नहीं है और खास तौर पर अगर बात लोगों की सिक्योरिटी की हो तो ये आंकड़ा बड़ा लगने लगता है. ये लिस्ट केवल कुछ डिवाइस पर ही सीमित नहीं थी. इसमें बहुत से डिवाइस थे. एल्काटेल, ब्लैकबेरी, हुआवी, लेनोवो, नोकिया, सोनी, शाओमी जैसे स्मार्टफोन मेकर्स के डिवाइस शामिल थे.

लिस्ट में अधिकतर डिवाइस बजट स्मार्टफोन हैं पर कुछ फ्लैगशिप डिवाइस भी हैं जिनमें फोटो देखकर स्मार्टफोन को अनलॉक किया जा सकता है....

तकनीक ने जैसे-जैसे अपने पैर पसारे हैं वैसे-वैसे एक गैजेट ऐसा रहा है जिसपर हम अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा भरोसा करने लगे हैं. वो है स्मार्टफोन. खाना खाने से लेकर लाखों के लेनदेन तक हर चीज़ स्मार्टफोन से जुड़ी हुई है. ऐसे समय में फोन के बिना एक घंटा बिताना भी बेहद मुश्किल हो जाता है. स्मार्टफोन को आज के समय की लाइफलाइन कहा जा सकता है और ऐसे में अगर कोई फोन हैक कर ले तो? फिंगरप्रिंट स्कैनर, आइरिस स्कैनर, लॉक कोड, बायोमैट्रिक स्कैनर ऐसे कई सिक्योरिटी तकनीक हैं, लेकिन एक के बाद एक सभी फेल होती समझ आ रही हैं.

ताजा मामला है फेशियल स्कैनर का. स्मार्टफोन्स में इन दिनों फेशियल स्कैनर का बोलबाला है. एपल आईफोन X के साथ ही फेस अनलॉक सिस्टम एक बार फिर सभी स्मार्टफोन्स में आने लगा है. पर चिंता की बात ये है कि नई स्टडी इसे स्मार्टफोन्स के सबसे खतरनाक फीचर्स में से एक मानती है. डच फर्म Consumentenbond ने माना कि 110 डिवाइस में से 42 ओनर की हाई क्लास फोटो से अनलॉक किए जा सकते हैं.

30 से ज्यादा स्मार्टफोन्स का फेशियल अनलॉक सिस्टम फेल हो गया है

ऑर्गेनाइजेशन ने डुअल सिम और रीजनल डिवाइस अलग से काउंट किए थे इसलिए चिंता का विषय सिर्फ 32 स्मार्टफोन मॉडल्स हैं. यानी वो मॉडल्स जो किसी के पास भी हो सकते हैं. भले ही डिवाइस सिर्फ 32 हों, लेकिन ये आंकड़ा भी छोटा नहीं है और खास तौर पर अगर बात लोगों की सिक्योरिटी की हो तो ये आंकड़ा बड़ा लगने लगता है. ये लिस्ट केवल कुछ डिवाइस पर ही सीमित नहीं थी. इसमें बहुत से डिवाइस थे. एल्काटेल, ब्लैकबेरी, हुआवी, लेनोवो, नोकिया, सोनी, शाओमी जैसे स्मार्टफोन मेकर्स के डिवाइस शामिल थे.

लिस्ट में अधिकतर डिवाइस बजट स्मार्टफोन हैं पर कुछ फ्लैगशिप डिवाइस भी हैं जिनमें फोटो देखकर स्मार्टफोन को अनलॉक किया जा सकता है. इसमें सोनी एक्सपीरिया XZ2, HTC 11 प्लस, हुआवी P20 Pro शामिल हैं.

ऐसे कई डिवाइस थे जिन्होंने ये टेस्ट पास कर लिया, जैसे एल्काटेल 3V, हॉनर 10, हुआवी Mate 20 series, वनप्लस 5T, वनप्लस 6 और सैमसंग के 2018 के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स. साथ ही, सभी आईफोन मॉडल इस टेस्ट में पास हो गए.

रिजल्ट में निकलकर सामने आया कि जिन डिवाइस को अनलॉक किया गया है उसमें ज्यादा कड़ी सिक्योरिटी सेटिंग्स थीं.

कौन से मॉडल हुए फेल-

1. Alcatel 1X, 2. Asus Zenfone 5 Lite, 3. Asus Zenfone 5, ZE620KL, 4. BlackBerry Key2, 5. BQ Aquaris X2, 6. BQ Aquaris X2 Pro , 7. General Mobile GM8 , 8. HTC 11 Plus, 9. Huawei P20, 10. Huawei P20 Lite, 11. Huawei P20 Pro, 12. Motorola Moto E5, 13. Motorola Moto E5 Plus , 14. Motorola Moto G6 Play , 15. LG K9 (LM-X210EMW) , 16. LG Q6 Alpha (LG-M700n) , 17. Motorola Moto G6 Play , 18. Motorola One, 19. Nokia 3.1 , 20. Nokia 7.1 , 21. Oukitel V , 22. Samsung Galaxy A7 2018 , 23. Samsung Galaxy A8 (SM-A530F/DS) , 24. Samsung Galaxy A8 Plus (SM-A730F) , 25. Samsung Galaxy J8 , 26. Sony Xperia L2 (H3311 and H3321) , 27. Sony Xperia XZ2 (H8216 and H8266) , 28. Sony Xperia XZ2 Compact (H8314 and H8324) , 29. Sony Xperia XZ2 Premium , 30. Sony Xperia XZ3 , 31. Vodafone Smart N9, 32. Xiaomi Mi A2

वो जो अनलॉक हो गए, लेकिन उनमें बेहद कड़ी सेटिंग्स थीं-

Honor 7A, LG G7 ThinQ, LG V35 ThinQ, LG V40 ThinQ

ये रिपोर्ट चौंकाने वाली है क्योंकि इनमें से कई स्मार्टफोन्स भारतीय मार्केट में भी काफी लोकप्रिय हैं. शाओमी, सैमसंग और सोनी जैसी कंपनियों के नाम इस लिस्ट में देखकर चौंकना वाजिब है. भले ही इस लिस्ट में सिर्फ कुछ ही फ्लैगशिप फोन्स हों, लेकिन अगर देखा जाए तो ये नाम इन स्मार्टफोन्स के यूजर्स को चौंकाने के लिए काफी है. बस एक अच्छी क्वालिटी की फोटो ही स्मार्टफोन से सारे राज खोल सकती है.

एक तरफ देखा जाए तो बायोमेट्रिक लॉक के ट्रेंड को एपल ने शुरू किया और इसे लेकर अधिकतर बजट स्मार्टफोन मेकर्स ने अपने-अपने डिवाइस में एपल जैसा फीचर लॉन्च कर दिया, लेकिन इस टेस्ट में एक भी एपल फोन फेल नहीं हुआ है और कई चर्चित स्मार्टफोन्स फेल हो गए हैं. ये कंपनियों के लिए भी चिंता की बात है क्योंकि उनके डिवाइस इस कदर फेल हो रहे हैं और ये बात न सिर्फ यूजर्स के लिए खतरा पैदा करती है बल्कि कंपनियों के प्रति एक संदेह भी पैदा करता है कि इनके डिवाइस सुरक्षित नहीं हैं.

ये भी पढ़ें-

वापस आ गया ‘WhatsApp Gold’ वायरस, बचने का सिर्फ एक तरीका है!

नए साल की पार्टी का पता बताने में गूगल बिजी है

 


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    मेटा का ट्विटर किलर माइक्रो ब्लॉगिंग एप 'Threads' आ गया...
  • offline
    क्या Chat GPT करोड़ों नौकरियों के लिये खतरा पैदा कर सकता है?
  • offline
    Google Bard है ही इतना भव्य ChatGPT को बुरी तरह से पिछड़ना ही था
  • offline
    संभल कर रहें, धोखे ही धोखे हैं डिजिटल वर्ल्ड में...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲