• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
टेक्नोलॉजी

पटना रेलवे स्टेशन छोड़िए, देखिए देश क्या-क्या खोजता है!

    • राहुल मिश्र
    • Updated: 21 अक्टूबर, 2016 07:25 PM
  • 21 अक्टूबर, 2016 07:25 PM
offline
इंडिया तेजी से डिजिटल हो रहा है. सरकार की फ्री वाई-फाई सेवा के साथ-साथ निजी कंपनियां विस्तार कर रही हैं. जानिए डिजिटल होता इंडिया क्या कर रहा है...

पटना रेलवे स्टेशन की फ्री-वाईफाई सुविधा पर एक सरकारी  रिपोर्ट (रेलटेल) ने खुलासा किया कि ज्यादातर लोग सेवा का इस्तेमाल पोर्न और व्यस्क वेबसाइट देखने के लिए कर रहे हैं. खबर से सकते में आए प्रशाषन ने आनन-फानन में रिपोर्ट को दबाते हुए बयान जारी किया कि उक्त रिपोर्ट का कोई आधार नहीं है.

एक और रिपोर्ट देखिए. रिपोर्ट सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्वीटर पर आधारित है. इस प्लैफॉर्म पर आप मौजूद हैं तो जानते होंगे कि महज 140 शब्दों में आप अपनी कोई बात कह सकते हैं. प्लैटफॉर्म पर लोगों को आपकी बात पसंद आई तो उसे आगे बढ़ा देंगे. और कहीं ज्यादा लोगों को आप की कही बात पसंद आई तो वह ट्रेंड बन जाएगा. इस प्लैटफॉर्म पर आपको गूगल जैसी सर्च सुविधा भी है.

इसे भी पढ़ें: फ्री इंटरनेट के फेसबुक मॉडल के बाद क्या विकल्प

किसी विशेष शब्द से संबंधित इस प्लैटफॉर्म पर क्या चल रहा है, यह आप सर्च करके देख सकते हैं. न्यूज की दुनिया में यह प्लैटफॉर्म बेहद अहम है. अब प्रिंट या टीवी के रिपोर्टर को किसी नेता, मंत्री या खास आदमी के दरवाजे पर घंटों खड़े रहने की जरूरत नहीं. आमतौर पर सभी अहम लोग इस प्लैटफॉर्म पर मुस्तैद हैं. यहां तक कि केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, केन्द्र और राज्य के मंत्रालय, केन्द्रीय और राज्य के मंत्री सभी यहां मौजूद हैं. वहज साफ है कि यहां आम आदमियों का जमावड़ा लगा हुआ है. यह प्लैटफॉर्म आम आदमी और खास आदमी के बीच संवाद करा रहा है.

अब इस प्लैटफॉर्म का महत्व तो आप समझ ही रहे होंगे. लेकिन एक नजर डालिए कि इस प्लैटफॉर्म पर देश के कुछ अहम शहर क्या-क्या खोजते हैं. (यह महज एक ट्रेंड है, यानी उन कुछ लोगों के ट्वीट और सर्च पर आधारित जो इस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर मौजूद हैं. इसे किसी शहरे के सभी लोगों से तब तक संबद्ध नहीं किया जा सकता जबतक प्लैटफॉर्म पर उस शहर के सभी...

पटना रेलवे स्टेशन की फ्री-वाईफाई सुविधा पर एक सरकारी  रिपोर्ट (रेलटेल) ने खुलासा किया कि ज्यादातर लोग सेवा का इस्तेमाल पोर्न और व्यस्क वेबसाइट देखने के लिए कर रहे हैं. खबर से सकते में आए प्रशाषन ने आनन-फानन में रिपोर्ट को दबाते हुए बयान जारी किया कि उक्त रिपोर्ट का कोई आधार नहीं है.

एक और रिपोर्ट देखिए. रिपोर्ट सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्वीटर पर आधारित है. इस प्लैफॉर्म पर आप मौजूद हैं तो जानते होंगे कि महज 140 शब्दों में आप अपनी कोई बात कह सकते हैं. प्लैटफॉर्म पर लोगों को आपकी बात पसंद आई तो उसे आगे बढ़ा देंगे. और कहीं ज्यादा लोगों को आप की कही बात पसंद आई तो वह ट्रेंड बन जाएगा. इस प्लैटफॉर्म पर आपको गूगल जैसी सर्च सुविधा भी है.

इसे भी पढ़ें: फ्री इंटरनेट के फेसबुक मॉडल के बाद क्या विकल्प

किसी विशेष शब्द से संबंधित इस प्लैटफॉर्म पर क्या चल रहा है, यह आप सर्च करके देख सकते हैं. न्यूज की दुनिया में यह प्लैटफॉर्म बेहद अहम है. अब प्रिंट या टीवी के रिपोर्टर को किसी नेता, मंत्री या खास आदमी के दरवाजे पर घंटों खड़े रहने की जरूरत नहीं. आमतौर पर सभी अहम लोग इस प्लैटफॉर्म पर मुस्तैद हैं. यहां तक कि केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, केन्द्र और राज्य के मंत्रालय, केन्द्रीय और राज्य के मंत्री सभी यहां मौजूद हैं. वहज साफ है कि यहां आम आदमियों का जमावड़ा लगा हुआ है. यह प्लैटफॉर्म आम आदमी और खास आदमी के बीच संवाद करा रहा है.

अब इस प्लैटफॉर्म का महत्व तो आप समझ ही रहे होंगे. लेकिन एक नजर डालिए कि इस प्लैटफॉर्म पर देश के कुछ अहम शहर क्या-क्या खोजते हैं. (यह महज एक ट्रेंड है, यानी उन कुछ लोगों के ट्वीट और सर्च पर आधारित जो इस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर मौजूद हैं. इसे किसी शहरे के सभी लोगों से तब तक संबद्ध नहीं किया जा सकता जबतक प्लैटफॉर्म पर उस शहर के सभी लोग शामिल न हो जाएं)

दिल्ली

 दिल्ली में एमएसजी की नई फिल्म और डोनाल्ड का क्रेज

मुंबई

 यहां तो दीपावली और पाकिस्तान के साथ-साथ हिलेरी-ट्रंप और आमिर खान खास हैं

पटना

 ओह! रेलवे की सफाई झूठी या रेलटेल की रिपोर्ट सच्ची?

इसे भी पढ़ें: भारतीय महिलाओं को भी पसंद है पोर्न

लखनऊ

 पुलिस, शहीद और पार्टी. सिर्फ राजनीति ही राजनीति

इंदौर

 मुंबई बनता ये शहर. सेंसेक्स, ट्रेडिंग और चौहान!

अहमदाबाद

  उम्मीद थी यहां सिर्फ धंधे की बात होगी!

बनारस

  यहां तो अखिलेष का टूरिज्म ही हो रहा है, गायब है मोदी और क्योटो

आइए पड़ोसी मुल्क में भी झांक कर देख लें-

ढाका (बांग्लादेश)

 यहां तो निशाने पर बस अमेरिका ही अमेरिका

लाहौर (पाकिस्तान)

 ट्रंप, क्लिंटन और जुम्मा मुबारक

इसे भी पढ़ें: इंटरनेट की दुनिया में एक सेकण्ड में होता है ये सब

इन आंकड़ों पर शक करना, आधारहीन बताना कोई मुद्दा नहीं है. रियल दुनिया के ये वर्चुअल आंकड़े आसानी से कहीं मुफ्त तो कहीं कुछ भुगतान करके पाए जा सकते हैं. ये आंकड़े trendsmap.com की दी जा रही सुविधाएं से मिले हैं. किसी दिए वक्त पर ये वेबसाइट दुनिया के किसी कोने में ट्वीटर पर बीते 7 दिनों से ट्रेंड कर रहे कैचवर्ड और सर्च को दिखाते हैं.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    मेटा का ट्विटर किलर माइक्रो ब्लॉगिंग एप 'Threads' आ गया...
  • offline
    क्या Chat GPT करोड़ों नौकरियों के लिये खतरा पैदा कर सकता है?
  • offline
    Google Bard है ही इतना भव्य ChatGPT को बुरी तरह से पिछड़ना ही था
  • offline
    संभल कर रहें, धोखे ही धोखे हैं डिजिटल वर्ल्ड में...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲