• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
टेक्नोलॉजी

सबसे जल्दी टूटने वाला फोन है आईफोन X

    • आईचौक
    • Updated: 07 नवम्बर, 2017 07:27 PM
  • 07 नवम्बर, 2017 07:27 PM
offline
जो आईफोन X भारतीय मार्केट में 89000 रुपए से मिलना शुरू हो रहा है और इसकी रिपेयरिंग की कीमत भी उतनी ही ज्यादा है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आखिर ये फोन कितना किफायती है?

89000 रुपए से लेकर 1 लाख तक का आईफोन यानि आईफोन X असल में इतना ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है कि इसके लिए लोग अपनी जमा पूंजी खर्च करने को तैयार हैं. 1 लाख का फोन खरीदने तक तो ठीक है, लेकिन आखिर उसे कैसे सहेज कर रखा जाएगा? आईफोन X जिसमें एपल के मुताबिक सबसे बेहतर ग्लास लगाया गया है असल में सबसे कमजोर फोन कहा गया है.

गैजेट वारंटी कंपनी स्क्वेयरट्रेड (SquareTrade) ने आईफोन का ड्रॉप टेस्ट किया और इसे सबसे डेलिकेट और "Most Breakable iPhone Ever" का खिताब दिया.

पहले देख लें ये वीडियो...

एपल आईफोन X रिपेयर करवाने में भी सबसे महंगा स्मार्टफोन साबित होगा ये पहले ही बताया जा चुका है.

सिर्फ स्क्वेयरट्रेड ने ही नहीं बल्कि टेक वेबसाइट सी-नेट (Cnet) ने भी आईफोन X के लिए ड्रॉप टेस्ट किया है. ड्रॉप टेस्ट में ये बात सामने आई कि आम 3 फुट ऊंचाई से गिरने पर पहले ही फॉल में आईफोन X के किनारे पर हल्का क्रैक पड़ गया.

ये फोटो Cnet वेबसाइट ने पोस्ट की थी

पहले स्क्रैच टेस्ट किया गया और ये तो सही है कि आसानी से आईफोन X में स्क्रैच नहीं पड़ते, लेकिन इसके बाद शुरू हुआ ड्रॉप टेस्ट.

ये फोटो Cnet वेबसाइट की है और ये हाल पहली बार आईफोन X गिराने पर हुआ है. दूसरी बार इस फोन को स्क्रीन की तरफ से नीचे गिराया गया और फोन में बड़े क्रैक आ गए. ऐसे ही आईफोन X को बैक साइड से गिराया गया और नतीजा साफ था. फोन में क्रैक पड़ गए.

फ्रीज टेस्ट...

सिर्फ ड्रॉप टेस्ट ही नहीं आईफोन X को लेकर फ्रीज टेस्ट भी किया गया. ये किया उसी ब्लॉगर ने जिसने पिछले साल आईफोन 7 में हेडफोन जैक ड्रिल कर दिया था.

नतीजा आपके सामने है. आईफोन X में इस फ्रीज टेस्ट के बाद काफी दिक्कतें आईं, लेकिन...

89000 रुपए से लेकर 1 लाख तक का आईफोन यानि आईफोन X असल में इतना ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है कि इसके लिए लोग अपनी जमा पूंजी खर्च करने को तैयार हैं. 1 लाख का फोन खरीदने तक तो ठीक है, लेकिन आखिर उसे कैसे सहेज कर रखा जाएगा? आईफोन X जिसमें एपल के मुताबिक सबसे बेहतर ग्लास लगाया गया है असल में सबसे कमजोर फोन कहा गया है.

गैजेट वारंटी कंपनी स्क्वेयरट्रेड (SquareTrade) ने आईफोन का ड्रॉप टेस्ट किया और इसे सबसे डेलिकेट और "Most Breakable iPhone Ever" का खिताब दिया.

पहले देख लें ये वीडियो...

एपल आईफोन X रिपेयर करवाने में भी सबसे महंगा स्मार्टफोन साबित होगा ये पहले ही बताया जा चुका है.

सिर्फ स्क्वेयरट्रेड ने ही नहीं बल्कि टेक वेबसाइट सी-नेट (Cnet) ने भी आईफोन X के लिए ड्रॉप टेस्ट किया है. ड्रॉप टेस्ट में ये बात सामने आई कि आम 3 फुट ऊंचाई से गिरने पर पहले ही फॉल में आईफोन X के किनारे पर हल्का क्रैक पड़ गया.

ये फोटो Cnet वेबसाइट ने पोस्ट की थी

पहले स्क्रैच टेस्ट किया गया और ये तो सही है कि आसानी से आईफोन X में स्क्रैच नहीं पड़ते, लेकिन इसके बाद शुरू हुआ ड्रॉप टेस्ट.

ये फोटो Cnet वेबसाइट की है और ये हाल पहली बार आईफोन X गिराने पर हुआ है. दूसरी बार इस फोन को स्क्रीन की तरफ से नीचे गिराया गया और फोन में बड़े क्रैक आ गए. ऐसे ही आईफोन X को बैक साइड से गिराया गया और नतीजा साफ था. फोन में क्रैक पड़ गए.

फ्रीज टेस्ट...

सिर्फ ड्रॉप टेस्ट ही नहीं आईफोन X को लेकर फ्रीज टेस्ट भी किया गया. ये किया उसी ब्लॉगर ने जिसने पिछले साल आईफोन 7 में हेडफोन जैक ड्रिल कर दिया था.

नतीजा आपके सामने है. आईफोन X में इस फ्रीज टेस्ट के बाद काफी दिक्कतें आईं, लेकिन सैमसंग गैलेक्सी S8 बिलकुल ठीक काम कर रहा था.

अगर आईफोन X को भारत में कुछ होता है तो इसकी रिपेयरिंग बाकी देशों में मुकाबले में ज्यादा महंगी होगी.

आखिर क्यों भारत में आईफोन X की रिपेयरिंग होगी ज्यादा महंगी?

आईफोन X का बेस वेरिएंट भारत में 89000 रुपए का है और 256GB मॉडल वेरिएंट 1 लाख 2 हजार रुपए का है, लेकिन अमेरिका में बेस मॉडल 999 डॉलर का है जो 63000 रुपए के आस-पास बैठता है और 256 जीबी मेमोरी वाला मॉडल 1149 डॉलर का है जो भारतीय मुद्रा में 74000 रुपए के आस पास का बैठता है. कुल मिलाकर ये फोन भारतीय बाजार में लगभग 39% महंगा है.

तो इसकी रिपेयरिंग कॉस्ट भी उसी हिसाब से बढ़ेगी. यानि भारत में इसकी रिपेयरिंग कॉस्ट भी लगभग 39% महंगी हो जाएगी. अब अगर अमेरिका में ये 18000 रुपए में रिपेयर हो रहा है तो भारत में ये 39% महंगा यानि 25000 रुपए में रिपेयर किया जाएगा. हालांकि, ये भी कनफर्म नहीं है और ये कोरा गणित है. इसपर एक और पेंच है.. पेंच ये कि आईफोन X की स्क्रीन को लेकर ट्विटर पर एक नई बात सामने आई है. एक ट्वीट के मुताबिक आईफोन X की स्क्रीन रिपेयर कॉस्ट भारत में 41600 रुपए होगी.

मतलब अगर आईफोन X को भारत में किसी ने गिरा दिया तो यकीनन परेशानी ही होगी. आईफोन X लेने से पहले ये सोच लीजिए कि ये इन्वेस्टमेंट के मामले में कैसा रहेगा. इस 1 लाख के फोन के साथ हैंडिल विथ केयर वाला टैग जरूर आएगा.

ये भी पढ़ें-

samsung vs apple : स्मार्टफोन मार्केट की जंग में गूगल कहाँ है?

आखिर क्यों भारत में आईफोन बाकी देशों से ज्यादा महंगा होता है...



इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    मेटा का ट्विटर किलर माइक्रो ब्लॉगिंग एप 'Threads' आ गया...
  • offline
    क्या Chat GPT करोड़ों नौकरियों के लिये खतरा पैदा कर सकता है?
  • offline
    Google Bard है ही इतना भव्य ChatGPT को बुरी तरह से पिछड़ना ही था
  • offline
    संभल कर रहें, धोखे ही धोखे हैं डिजिटल वर्ल्ड में...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲