• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
टेक्नोलॉजी

ऐसा दिखेगा सैमसंग नोट 8 !

    • मोहित चतुर्वेदी
    • Updated: 01 मई, 2017 09:26 PM
  • 01 मई, 2017 09:26 PM
offline
सैमसंग नोट 7 के बाद नोट 8 में क्या नया होगा ? लोग इसको जानने के लिए एक्साइटिड हैं. इसके कुछ फोटो और फीचर्स सामने आए हैं...

गैलेक्सी नोट 7 की बैट्रीज फंटने के बाद सैमसंग अब हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहा है. सैमसंग ने पुरानी बातें भूलकर सैमसंग S8 और S8+ लॉन्च किया. गैलेक्सी नोट 7 के फ्लॉप होने के बाद लग रहा था कि कंपनी नोट सीरीज को ही बंद कर देगी. लेकिन, सैमसंग के मोबाइल चीफ डीजे को ने ऐलान किया है कि कंपनी इस साल के मिड में फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.

कंपनी की तरफ से जारी किए गए स्टेटमेंट से साफ है कि कंपनी Note 7 के फ्लॉप होने के बाद रूकना नहीं चाहती बल्कि पहले की तरह इसे समय से लॉन्च करने की तैयारी में है. यही नहीं एक ग्राफिक डिजाइनर ने भी इसको डिजाइन कर दिया है. जो काफी शानदार दिख रहा है.

ग्राफिक डिजाइनर ने दिया ऐसा लुक

ग्राफिक डिजाइनर मुहसिन बिलाल ऑकबुरॉली ने यूट्यूब चैनल डीबीएस डिजाइनिंग के साथ मिलकर सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 को बिलकुल नए तरह से लुक दिया है. इस डिजाइन किए फोन को देखकर लगता है कि गैलेक्सी एस8 और एस8+ जो हाल ही में लॉन्च हुए हैं वो काफी फीकें से लगते हैं.

अफवाहों को सुनकर वैसा किया डिजाइन

बाजार में नोट 8 को लेकर काफी अफवाहें उड़ रही हैं. डिजाइनर मुहसिन ने बिलकुल वैसे ही डिजाइन किया है. उन्होंने नोट 8 की स्क्रीन ग्राफिक डिस्प्ले रिजोल्यूशन के साथ 6.4 इंच रखी है. इसकी 6GB रैम है. 64 जीबी और 128 जीबी का स्टोरेज दिया है और 4 हजार MAH की बैट्री दी है. 16 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा है और फ्रंट 13 मेगापिक्सल है.

नोट 8 को लॉन्च करने की तैयारी में कंपनी : रिपोर्ट्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक नए फ्लैगशिप...

गैलेक्सी नोट 7 की बैट्रीज फंटने के बाद सैमसंग अब हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहा है. सैमसंग ने पुरानी बातें भूलकर सैमसंग S8 और S8+ लॉन्च किया. गैलेक्सी नोट 7 के फ्लॉप होने के बाद लग रहा था कि कंपनी नोट सीरीज को ही बंद कर देगी. लेकिन, सैमसंग के मोबाइल चीफ डीजे को ने ऐलान किया है कि कंपनी इस साल के मिड में फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.

कंपनी की तरफ से जारी किए गए स्टेटमेंट से साफ है कि कंपनी Note 7 के फ्लॉप होने के बाद रूकना नहीं चाहती बल्कि पहले की तरह इसे समय से लॉन्च करने की तैयारी में है. यही नहीं एक ग्राफिक डिजाइनर ने भी इसको डिजाइन कर दिया है. जो काफी शानदार दिख रहा है.

ग्राफिक डिजाइनर ने दिया ऐसा लुक

ग्राफिक डिजाइनर मुहसिन बिलाल ऑकबुरॉली ने यूट्यूब चैनल डीबीएस डिजाइनिंग के साथ मिलकर सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 को बिलकुल नए तरह से लुक दिया है. इस डिजाइन किए फोन को देखकर लगता है कि गैलेक्सी एस8 और एस8+ जो हाल ही में लॉन्च हुए हैं वो काफी फीकें से लगते हैं.

अफवाहों को सुनकर वैसा किया डिजाइन

बाजार में नोट 8 को लेकर काफी अफवाहें उड़ रही हैं. डिजाइनर मुहसिन ने बिलकुल वैसे ही डिजाइन किया है. उन्होंने नोट 8 की स्क्रीन ग्राफिक डिस्प्ले रिजोल्यूशन के साथ 6.4 इंच रखी है. इसकी 6GB रैम है. 64 जीबी और 128 जीबी का स्टोरेज दिया है और 4 हजार MAH की बैट्री दी है. 16 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा है और फ्रंट 13 मेगापिक्सल है.

नोट 8 को लॉन्च करने की तैयारी में कंपनी : रिपोर्ट्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 2017 के मिड में लॉन्च किया जाएगा . गौरतलब है कि कंपनी नोट सीरीज के फैबलेट इसी वक्त लॉन्च करती है. यानी कंपनी के स्टेटमेंट से यह साफ होता है कि कंपनी शायद Note 8 लाने की तैयारी में है. क्योंकि Note 5 अगस्त 2015 में लॉन्च हुआ, जबकि Note 7 को भी पिछले साल अगस्त में ही लॉन्च किया गया था.

हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy S7 और S7+ को दुनिया भर में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसकी प्री बुकिंग भी काफी हो रही है. कुल मिलाकर नोट 8 की इन फोटोज ने लोगों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. लेकिन, क्या सच में गैलेक्सी फोन लॉन्च होगा ? हुआ भी तो क्या ऐसा नजर आएगा ? ये कहना अभी जल्दबाजी होगी.

ये भी पढ़ें-

ऐसा हो सकता है आईफोन 8, लीक हुई फोटो

गैलेक्सी S8 के भारतीय 'ग्राहकों को' सावधान हो जाने की जरूरत!

क्या 20 हजार रुपए डिस्काउंट में खरीदेंगे आप सैमसंग नोट 7 ?


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    मेटा का ट्विटर किलर माइक्रो ब्लॉगिंग एप 'Threads' आ गया...
  • offline
    क्या Chat GPT करोड़ों नौकरियों के लिये खतरा पैदा कर सकता है?
  • offline
    Google Bard है ही इतना भव्य ChatGPT को बुरी तरह से पिछड़ना ही था
  • offline
    संभल कर रहें, धोखे ही धोखे हैं डिजिटल वर्ल्ड में...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲