• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
टेक्नोलॉजी

भारत के बाजार में बादशाहत पाने के लिए गूगल लाएगा सस्ता पिक्सल फोन!

    • आईचौक
    • Updated: 07 अप्रिल, 2018 01:16 PM
  • 07 अप्रिल, 2018 01:16 PM
offline
सस्ते पिक्सल फोन के अलावा गूगल का गूगल वाई-फाई और पिक्सल बुक के साथ देश में नेस्ट ब्रांड को भी भारतीय बाजार में लाने की तैयारी में है.

इसमें अब कोई शक नहीं कि अमेरिकी कंपनी गूगल के लिए भारत एक बहुत ही महत्वपूर्ण बाजार है. सॉफ्टवेयर से लेकर हार्डवेयर तक, हर क्षेत्र में गूगल भारत में अपनी पैठ बनाना चाहता है. अपने एंड्रायड गो की घोषणा के बाद अब गूगल भारत में अपना बाजार बढ़ाने के लिए आतुर है. एंड्रायड गो के जरिए गूगल कम दाम के स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाना चाहता है.

हालांकि कंपनी ने कुछ ही महीनों के अंतराल में एक के बाद एक पिक्सल और पिक्सल एक्सएल बाजार में लॉन्च तो कर दिया लेकिन उसके स्मार्ट स्पीकर अभी भी बाजार से दूर ही हैं. हालांकि 10 अप्रैल 2018 को ये भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है.

रिपोर्ट के अनुसार स्मार्ट स्पीकर की कीमत 9,999 रुपए और 4,499 रुपए होगी. इसके बाद गूगल का सीधा मुकाबला अमेजन से होगा जिसने अमेजन इको नाम से अपनी डिवाइस पहले ही बाजार में उतार रखी है. इनकी कीमत भारत में है- इको डॉट: 4,499; इको: 9,999 और इको प्लस: 14,999.

मिड रेंज के पिक्सल फोन-

लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी यहीं रुकने वाली नहीं है. बल्कि वो भारतीय बाजार में मिड रेड के पिक्सल स्मार्टफोन भी जुलाई या अगस्त में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब हम मिड रेंज के पिक्सल फोन की बात सुन रहे हैं. साल की शुरुआत में ही 'पिक्सल 2बी' के प्रोटोटाइप की टेस्टिंग की खबरें आई थी जिसे संभवत: पिक्सल 2 के साथ या उसके ठीक बाद लॉन्च किया जाएगा.

सस्ता पिक्सल फोन खास भारत के लोगों के लिए

माना जा रहा है कि इस डिवाइस को 'अलग तरह के बाजारों' के लिए बनाया गया है. इसकी कीमत भी कम रखी जाएगी और इसका हार्डवेयर, फ्लैगशीप पिक्सल फोन की तुलना में थोड़ा स्लो होगा. और फ्लैगशीप फोन के बाजार में आने के 6 महीने बाद ही ये मिड-रेंज डिवाइस सच्चाई...

इसमें अब कोई शक नहीं कि अमेरिकी कंपनी गूगल के लिए भारत एक बहुत ही महत्वपूर्ण बाजार है. सॉफ्टवेयर से लेकर हार्डवेयर तक, हर क्षेत्र में गूगल भारत में अपनी पैठ बनाना चाहता है. अपने एंड्रायड गो की घोषणा के बाद अब गूगल भारत में अपना बाजार बढ़ाने के लिए आतुर है. एंड्रायड गो के जरिए गूगल कम दाम के स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाना चाहता है.

हालांकि कंपनी ने कुछ ही महीनों के अंतराल में एक के बाद एक पिक्सल और पिक्सल एक्सएल बाजार में लॉन्च तो कर दिया लेकिन उसके स्मार्ट स्पीकर अभी भी बाजार से दूर ही हैं. हालांकि 10 अप्रैल 2018 को ये भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है.

रिपोर्ट के अनुसार स्मार्ट स्पीकर की कीमत 9,999 रुपए और 4,499 रुपए होगी. इसके बाद गूगल का सीधा मुकाबला अमेजन से होगा जिसने अमेजन इको नाम से अपनी डिवाइस पहले ही बाजार में उतार रखी है. इनकी कीमत भारत में है- इको डॉट: 4,499; इको: 9,999 और इको प्लस: 14,999.

मिड रेंज के पिक्सल फोन-

लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी यहीं रुकने वाली नहीं है. बल्कि वो भारतीय बाजार में मिड रेड के पिक्सल स्मार्टफोन भी जुलाई या अगस्त में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब हम मिड रेंज के पिक्सल फोन की बात सुन रहे हैं. साल की शुरुआत में ही 'पिक्सल 2बी' के प्रोटोटाइप की टेस्टिंग की खबरें आई थी जिसे संभवत: पिक्सल 2 के साथ या उसके ठीक बाद लॉन्च किया जाएगा.

सस्ता पिक्सल फोन खास भारत के लोगों के लिए

माना जा रहा है कि इस डिवाइस को 'अलग तरह के बाजारों' के लिए बनाया गया है. इसकी कीमत भी कम रखी जाएगी और इसका हार्डवेयर, फ्लैगशीप पिक्सल फोन की तुलना में थोड़ा स्लो होगा. और फ्लैगशीप फोन के बाजार में आने के 6 महीने बाद ही ये मिड-रेंज डिवाइस सच्चाई में बदल जाएगी.

हालांकि, कम कीमत वाले गूगल पिक्सल फोन कंपनी द्वारा भारत में अपनी पैठ जमाने के अनेक तरीकों में से एक उपाय है. ईटी टेक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी सामान्य व्यापार के क्षेत्र में भी अपने पैर पसारना चाहती है, साथ में एप्पल और सैमसंग की तरह वो मार्केटिंग पर भी ध्यान देने का मन बना चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने मलेशिया, ब्रिटेन और अमेरिका में हुए अपने सम्मेलनों में गूगल के बड़े अधिकारियों ने कंज्यूमर की संख्या बढ़ाने के डिटेल शेयर किए हैं. कुछ सम्मेलनों में चुनिंदा भारतयी रिटेलरों ने भी हिस्सा लिया था.

बैठक में हिस्सा लेने वाले एक रिटेलर का कहना है कि- "रिलायंस जियो और अन्य मोबाइल कंपनियों द्वारा सस्ते दरों पर 4जी सुविधा उपलब्ध कराने से गूगल भारतीय बाजार में अपने बढ़ते ग्राहक क्षेत्र को लेकर उत्साहित है. इससे वो अपने उत्पादों का अधिकतम उपयोग कर पाएंगे."

रिपोर्ट का दावा है कि सस्ते पिक्सल फोन के अलावा गूगल का गूगल वाई-फाई और पिक्सल बुक के साथ देश में नेस्ट ब्रांड को भी लाने की तैयारी है. पिक्सलबुक गूगल का अब तक का सबसे पतला और सबसे हल्का लैपटॉप है. इसे 360 डिग्री तक घुमाया जा सकता है. ये एक लैपटॉप हाइब्रिड है और क्रोमबुक के उलट पिक्सलबुक्स महंगे उपकरण हैं जिनकी यूएस में ही कीमत 1000 डॉलर से शुरू होती है. इसकी होड़ माइक्रोसॉफ्ट के सर्फेस प्रो और आईपैड प्रो जैसे अन्य लैपटॉप से है.

ये भी पढ़ें-

भारत आया सबसे महंगा Nokia फोन, जानें ये खरीदने लायक है या नहीं

Jio Payment Bank हुआ लॉन्च, जानिए इसमें अकाउंट खोलना चाहिए या नहीं

ISRO सैटेलाइट लापता होने के पीछे क्या चीन है ?


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    मेटा का ट्विटर किलर माइक्रो ब्लॉगिंग एप 'Threads' आ गया...
  • offline
    क्या Chat GPT करोड़ों नौकरियों के लिये खतरा पैदा कर सकता है?
  • offline
    Google Bard है ही इतना भव्य ChatGPT को बुरी तरह से पिछड़ना ही था
  • offline
    संभल कर रहें, धोखे ही धोखे हैं डिजिटल वर्ल्ड में...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲