• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
टेक्नोलॉजी

तो तैयार हो जाइए! अब आसमान से होगी पिज्जा डिलिवरी

    • आईचौक
    • Updated: 31 अगस्त, 2016 05:39 PM
  • 31 अगस्त, 2016 05:39 PM
offline
आने वाले वक्त में आपके पास पिज्जा डिलिवरी आसमान से होगी, हैरान मत होइए न्यूजीलैंड में डोमिनोज ने ड्रोन से पिज्जा डिलिवरी की टेस्टिंग की है.

आज के जमाने में फास्ट फूड ने आपकी भूख का फटाफट इलाज खोज लिया है. भूख लगी है, बस फोन उठाइए और पिज्जा ऑर्डर कीजिए. 20 मिनट के अंदर ही पिज्जा आपके हाथ में होगा. लेकिन बारिश-तूफान के मौसम में और ट्रैफिक जाम में फंसने जैसी समस्याओं के कारण कई बार पिज्जा डिलिवरी में लेट हो जाता है.

ऐसे में सोचिए अगर आसमान से पिज्जा की डिलिवरी होने लगे तो कितना अच्छा रहे, है ना! तो खुश हो जाइए डोमिनोज ने आसमान से भी पिज्जा डिलिवरी का रास्ता खोज निकाला है. हाल ही में न्यूजीलैंड में डोमिनोज ने ड्रोन के जरिए पिज्जा की डिलिवरी की टेस्टिंग की है. ग्राहकों को ड्रोन से पिज्जा डिलिवरी की सुविधा अगले महीने से मिलने लगेगी. आइए जानें पिज्जा डिलिवरी के लिए उठाए जा रहे इस क्रांतिकारी कदम के बारे में.

अब ड्रोन से होगी पिज्जा की डिलिवरीः अभी तक आपने ड्रोन का इस्तेमाल सैन्य कार्यों द्वारा या सरकारों द्वारा सुरक्षा के लिए इस्तेमाल करने के लिए सुना होगा लेकिन डोमिनोज ने पिज्जा डिलिवरी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करके सबको चौंका दिया है. डोमिनोज ने 26 अगस्त को न्यूजीलैंड में ड्रोन से पिज्जा डिलिवरी की टेस्टिंग की है.

कैसे करेगा ड्रोन पिज्जा डिलिवरीःड्रोन से पिज्जा की डिलिवरी करने वाले कस्टमर को उसके डिलिवरी के उसके पास पहुंचने से पहले एक नोटिफिकेशन आएगा, जिसके बाद उसके बाहर जाकर अपने स्मार्टफोन से एक बटन दबाना होगा. बटन दबाते ही ड्रोन एक तार के सहारे खाना नीचे पहुंचा देता है. पिज्जा डिलिवरी होने के बाद ड्रोन तार को वापस खींच लेता है और फिर से अपने डोमिनोज स्टोर की तरफ वापस उड़ जाता है.

यह भी पढ़ें:आसमान की निगाहों से देखिए ये चौंकाने वाले नजारे

आज के जमाने में फास्ट फूड ने आपकी भूख का फटाफट इलाज खोज लिया है. भूख लगी है, बस फोन उठाइए और पिज्जा ऑर्डर कीजिए. 20 मिनट के अंदर ही पिज्जा आपके हाथ में होगा. लेकिन बारिश-तूफान के मौसम में और ट्रैफिक जाम में फंसने जैसी समस्याओं के कारण कई बार पिज्जा डिलिवरी में लेट हो जाता है.

ऐसे में सोचिए अगर आसमान से पिज्जा की डिलिवरी होने लगे तो कितना अच्छा रहे, है ना! तो खुश हो जाइए डोमिनोज ने आसमान से भी पिज्जा डिलिवरी का रास्ता खोज निकाला है. हाल ही में न्यूजीलैंड में डोमिनोज ने ड्रोन के जरिए पिज्जा की डिलिवरी की टेस्टिंग की है. ग्राहकों को ड्रोन से पिज्जा डिलिवरी की सुविधा अगले महीने से मिलने लगेगी. आइए जानें पिज्जा डिलिवरी के लिए उठाए जा रहे इस क्रांतिकारी कदम के बारे में.

अब ड्रोन से होगी पिज्जा की डिलिवरीः अभी तक आपने ड्रोन का इस्तेमाल सैन्य कार्यों द्वारा या सरकारों द्वारा सुरक्षा के लिए इस्तेमाल करने के लिए सुना होगा लेकिन डोमिनोज ने पिज्जा डिलिवरी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करके सबको चौंका दिया है. डोमिनोज ने 26 अगस्त को न्यूजीलैंड में ड्रोन से पिज्जा डिलिवरी की टेस्टिंग की है.

कैसे करेगा ड्रोन पिज्जा डिलिवरीःड्रोन से पिज्जा की डिलिवरी करने वाले कस्टमर को उसके डिलिवरी के उसके पास पहुंचने से पहले एक नोटिफिकेशन आएगा, जिसके बाद उसके बाहर जाकर अपने स्मार्टफोन से एक बटन दबाना होगा. बटन दबाते ही ड्रोन एक तार के सहारे खाना नीचे पहुंचा देता है. पिज्जा डिलिवरी होने के बाद ड्रोन तार को वापस खींच लेता है और फिर से अपने डोमिनोज स्टोर की तरफ वापस उड़ जाता है.

यह भी पढ़ें:आसमान की निगाहों से देखिए ये चौंकाने वाले नजारे

ड्रोमिनोज नेे न्यूजीलैंड में ड्रोन से पिज्जा की डिलिवरी की टेस्टिंग की है

डोमिनोज पिज्जा इंटरप्राइजेज के जनरल मैनेजर स्कॉट बुश का कहना है कि शुरुआत में ड्रोन डिलिवरी के लिए कस्टमर्स को कुछ अतिरिक्त चार्ज अदा करना पड़ सकता है लेकिन बाद में कोई ड्रोन डिलिवरी के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा. बुश का कहना है कि ऑकलैंड के एक स्टोर से कस्टमर्स को इसकी टेस्ट डिलिवरी 26 सितंबर से शुरू होगी.

पिज्जा डिलिवरी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन अमेरिकी कंपनी फिलर्टी के बनाए होंगे और ये स्वचालित होंगे लेकिन इन पर निगरानी के लिए पास में एक आदमी रहेगै. लेकिन न्यूजीलैंड के वर्तमान नियम ड्रोन को उतनी ही दूर उड़ने की इजाजत देते हैं जहां तक उसके ऑपरेटर की आंखें देख सकती हैं. लेकिन डोमिनोज का कहना है कि वह इन बाधाओं को हटाने के लिए अथॉरिटीज के साथ बातचीत कर रहा है.

अभी डोमिनोज करीब 2.5 किलोग्राम वजन के पिज्जा की डिलिवरी ड्रोन से कर सकेगा. डोमिनोज न्यूजीलैंड के अलावा जल्दी ही ऑस्ट्रेलिया, जापान, नीदरलैंड्स, फ्रांस, बेल्जियम और जर्मनी में ड्रोन से पिज्जा की डिलिवरी करने की योजना बना रहा है. लेकिन अमेरिका में डोमिनोज की ये सुविधा शुरू करने की योजना नहीं है क्योंकि न्यूजीलैंड की जो डोमिनोज फ्रेंचाइजी से सेवा शुरू कर रही है वह अमेरिकी डोमिनोज से अलग काम करती है.

यह भी पढ़ें:4 मिनट में देखिए अद्भुत विहंगम कोलकाता!

आतंकी हमले का खतराः हर अच्छी चीज के साथ आशंकाएं भी जुड़ी ही होती हैं. अब पिज्जा की ड्रोन से डिलिवरी को लेकर भी आलोचनाएं शुरू हो गई हैं और लोग इससे आतंकी हमले बढ़ने की आशंका जता रहे हैं. इससे पहले ड्राइवरलेस कारों को लेकर भी आतंकी हमले की आशंकाएं जताई जाती रही हैं. आलोचकों का कहना है कि ड्रोन छोटे, सस्ते और हल्के होते हैं और उन्हें कहीं भे ले जा सकता है, जिससे इनका काम गलत कामों के लिए भी हो सकता है.

तमाम आशंकाओं के बावजूद ये सच है कि ड्रोन से पिज्जा की डिलिवरी निस्संदेह क्रांतिकारी साबित होने जा रही है!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    मेटा का ट्विटर किलर माइक्रो ब्लॉगिंग एप 'Threads' आ गया...
  • offline
    क्या Chat GPT करोड़ों नौकरियों के लिये खतरा पैदा कर सकता है?
  • offline
    Google Bard है ही इतना भव्य ChatGPT को बुरी तरह से पिछड़ना ही था
  • offline
    संभल कर रहें, धोखे ही धोखे हैं डिजिटल वर्ल्ड में...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲