• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
टेक्नोलॉजी

Nissan Patrol SUV लेने वाले सलमान जान लें होइहि सोइ जो राम रचि राखा, बाकी गाड़ी है कमाल!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 07 अप्रिल, 2023 09:08 PM
  • 07 अप्रिल, 2023 09:08 PM
offline
हत्या की लगातार धमकियों के बाद भले ही सलमान ने हाई एन्ड एसयूवी ले ली हो. लेकिन उन्हें दुनिया का एक नियम याद रखना चाहिए. जब इंसान का वक़्त खराब होता है तो फिर वो होकर रहता है जो उनके भाग्य में लिखा है. खैर फैंस को ये जरूर जानना चाहिए कि जो गाड़ी सलमान ने ली है उसमें खास क्या है.

सलमान खान भले ही एक सफल अभिनेता हों. लेकिन उन्हें सोते जागते जरूर उस दोहे को याद रखना चाहिए जिसमें कहा गया है कि, जाको राखे साइयां मार सके न कोय, बाल न बांका करि सके जो जग बैरी होय. यानी अगर भगवान किसी को बचाना चाहे, तो भले ही उसके सामने कुछ आ जाए. वो बच जाएगा. बाकी अगर मृत्यु लिखी है. तो फिर इंसान अपनी तरफ से लाख तिकड़म क्यों न लगा ले, अपनी सुरक्षा पर कितना ही पैसा क्यों न खर्च कर ले. मौत आकर रहेगी. सवाल होगा सलमान के संदर्भ में मौत और ज़िंदगी से जुड़ी ये बातें क्यों? कारण है उनका अपनी सुरक्षा के नाम पर एक शानदार व्हाइट बुलेट प्रूफ Nissan Patrol SV खरीदना.

ध्यान रहे सलमान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. अभी दिनों दिनों भी उन्हें एक धमकी भरा ईमेल मिला था जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी. वहीं जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर लॉरेंस बिश्नोई का एक इंटरव्यू भी इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय है जिसमें उसने कहा था कि ने कि उसकी जिंदगी का लक्ष्य सलमान खान को मारना है.

लॉरेंस की इस बात को मुंबई पुलिस ने भी गंभीरता से लेते हुए सलमान और उनके परिजनों का सिक्योरिटी कवर बढ़ाया था और वो तमाम लोग जो एक्टर की एक नजर पाने के लिए उनके घर जे बाहर आते थे, सिक्योरिटी का हवाला देकर उसे बैन कर दिया था.

अपनी सुरक्षा का हवाला देकर सलमान ने जो गाड़ी खरीदी है वो है तो वाक़ई खास

 

जिक्र सुरक्षा का हवाला देकर सलमान द्वारा नई गाड़ी खरीदने का हुआ है. तो सबसे पहले ये बता दें कि निसान की पेट्रोल भले ही साउथ एशियाई बाजार में तहलका मचाए हुए हो लेकिन अभी भारतीय बाजार में इसे लांच नहीं किया गया है. बात गाड़ी की स्पेसिफिकेशन की हो तो Nissan Patrol SV में 5.6 लीटर की क्षमता का मजबूत V8...

सलमान खान भले ही एक सफल अभिनेता हों. लेकिन उन्हें सोते जागते जरूर उस दोहे को याद रखना चाहिए जिसमें कहा गया है कि, जाको राखे साइयां मार सके न कोय, बाल न बांका करि सके जो जग बैरी होय. यानी अगर भगवान किसी को बचाना चाहे, तो भले ही उसके सामने कुछ आ जाए. वो बच जाएगा. बाकी अगर मृत्यु लिखी है. तो फिर इंसान अपनी तरफ से लाख तिकड़म क्यों न लगा ले, अपनी सुरक्षा पर कितना ही पैसा क्यों न खर्च कर ले. मौत आकर रहेगी. सवाल होगा सलमान के संदर्भ में मौत और ज़िंदगी से जुड़ी ये बातें क्यों? कारण है उनका अपनी सुरक्षा के नाम पर एक शानदार व्हाइट बुलेट प्रूफ Nissan Patrol SV खरीदना.

ध्यान रहे सलमान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. अभी दिनों दिनों भी उन्हें एक धमकी भरा ईमेल मिला था जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी. वहीं जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर लॉरेंस बिश्नोई का एक इंटरव्यू भी इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय है जिसमें उसने कहा था कि ने कि उसकी जिंदगी का लक्ष्य सलमान खान को मारना है.

लॉरेंस की इस बात को मुंबई पुलिस ने भी गंभीरता से लेते हुए सलमान और उनके परिजनों का सिक्योरिटी कवर बढ़ाया था और वो तमाम लोग जो एक्टर की एक नजर पाने के लिए उनके घर जे बाहर आते थे, सिक्योरिटी का हवाला देकर उसे बैन कर दिया था.

अपनी सुरक्षा का हवाला देकर सलमान ने जो गाड़ी खरीदी है वो है तो वाक़ई खास

 

जिक्र सुरक्षा का हवाला देकर सलमान द्वारा नई गाड़ी खरीदने का हुआ है. तो सबसे पहले ये बता दें कि निसान की पेट्रोल भले ही साउथ एशियाई बाजार में तहलका मचाए हुए हो लेकिन अभी भारतीय बाजार में इसे लांच नहीं किया गया है. बात गाड़ी की स्पेसिफिकेशन की हो तो Nissan Patrol SV में 5.6 लीटर की क्षमता का मजबूत V8 पेट्रोल इंजन है.

इंजन कितना शाक्तिशाली है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह 405hp की पावर और 560Nm का टॉर्क प्रदान कर एसयूवी को एक आलीशान गाड़ी बनाता है. वहीं गाड़ी में लैदर स्टीयरिंग/गियरनॉब, आउटसाइड एयर ट्रेंप्रेचर डिस्प्ले, मैप पॉकेट, टिकट होल्डर के साथ सन-वाइज़र, प्राइवेसी ग्लॉस, इल्युमिनेशन लाइट एड्जेस्टर, क्रोम डोर हैंडल, जैसे कई फीचर्स कंपनी द्वारा मुहैया कराए गए हैं.

चूंकि सलमान ने ये गाड़ी सुरक्षा का हवाला देकर खरीदी है तो हमारे लिए ये जान लेना भी बहुत जरूरी है कि जब बात सुरक्षा या सेफ्टी की आती है तो इस गाड़ी का किसी से कोई मुकाबला नहीं है. इसमें हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर सीट बेल्ट्स, लेन डिपार्चर वार्निंग, हिल डिसेंट कंट्रोल, लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशियल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ बुलेटप्रूफ ग्लास भी हैं ( यदि यूजर बुलेटप्रूफ ग्लास का फीचर लेते हैं तो उन्हें अतिरिक्त पैसे देने होंगे.)

देखा जाए तो ये एसयूवी अपने में एक कंप्लीट पैकेज है जो अपने यूजर को हर वो चीज मुहैया कराती है जिसकी उसे तलाश है. अब इतनी बातों के बाद जो एक सवाल हमारे दिमाग में आएगा वो ये कि जब गाड़ी में इतनी खूबियां हैं तो फिर इसकी कीमत भी कोई हल्की फुल्की नहीं होगी. यदि आप भी ऐसा ही कुछ मिलता जुलता सोच रहे हैं तो जवाब हां है.

गाड़ी की कीमतों को लेकर ऑटो एक्सपर्ट्स की मानें तो भले ही ये गाड़ी अभी इंडियन मार्केट में लांच न हुई है लेकिन जब ये आएगी तो इसे 8 लाख रूपए से लेकर 1 करोड़ रुपए के बीच रखा जाएगा. ख़ैर जिक्र क्योंकि सलमान ख़ान द्वारा इस गाड़ी को लेने का हुआ है तो इसकी कीमत और ज्यादा इसलिए हैं क्योंकि किसी भी तरह के हमले से बचने के लिए सलमान ने इस गाड़ी में बुलेटप्रूफ शीशों का एक्स्ट्रा फीचर लिया है.

बहरहाल सलमान की ये नई भव्य एसयूवी आने वाली चुनैतियों से उनकी रक्षा कर पाएगी या नहीं इसका जवाब तो वक़्त देगा. लेकिन हम सलमान से फिर वही बात कहेंगे कि इंसान की ज़िंदगी और मौत दोनों ही ईश्वर द्वारा लिखी हुई है. अगर ईश्वर बचाना चाहेगा तो 5 या 10 लाख की गाड़ी भी कवच बन उनकी जान की रक्षा कर लेगी.

वरना कई मामले हमने ऐसे भी देखे हैं जब इंसान ने अपनी सुरक्षा में करोड़ों खर्च किये और उसे जब मौत आई तो अपने निर्धारित समय पर ही आई और तब सारे प्रयोजन धरे के धरे रह गए. बाकी अब जब गाड़ी आ ही गयी है तो बतौर फैन हम भी सलमान की सलामती की दुआ ही करेंगे और उम्मीद हमारी भी यही होगी कि दुश्मन उनका बाल भी बांका न कर पाए. 

ये भी पढ़ें -

50 years of Project Tiger : टाइगर्स से जुड़ी सिर्फ इन 2 बातों को जानने में 50 साल लग गए!

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की रिसर्च रोकने के लिए जमा हो गए टेक और दुनिया के दिग्‍गज!

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युग में आपका स्वागत है, आइये इसका भविष्य जानते हैं 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    मेटा का ट्विटर किलर माइक्रो ब्लॉगिंग एप 'Threads' आ गया...
  • offline
    क्या Chat GPT करोड़ों नौकरियों के लिये खतरा पैदा कर सकता है?
  • offline
    Google Bard है ही इतना भव्य ChatGPT को बुरी तरह से पिछड़ना ही था
  • offline
    संभल कर रहें, धोखे ही धोखे हैं डिजिटल वर्ल्ड में...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲