• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
टेक्नोलॉजी

जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने उठाया ये कदम

    • मोहित चतुर्वेदी
    • Updated: 27 मार्च, 2017 05:26 PM
  • 27 मार्च, 2017 05:26 PM
offline
सस्ता और किफायती करके कंपनियां अपने यूजर्स को खुश करने में लगी है. एयरटेल ने कई ऐसे प्लान्स लॉन्च किए हैं जो जियो को पूरी तरह से टक्कर देता है.

कुछ दिन शेष फिर जियो फ्री नहीं रहेगा. 1 अप्रैल से जियो मेंबर्स को पैसे देकर सेवाएं लेनी पड़ेंगी. ऐसे में बाकी कंपनियों ने भी जियो को हराने के लिए नए-नए प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं. जहां आईडिया और वोडाफोन मिलकर जियो से जंग लड़ रहे हैं, वैसे एयरटेल भी अकेला इस मैदान में उतरा है.

सस्ता और किफायती करके कंपनियां अपने यूजर्स को खुश करने में लगी हैं. एयरटेल ने कई ऐसे प्लान्स लॉन्च किए हैं जो जियो को पूरी तरह से टक्कर देता है. आइए आपको दिखाते हैं जियो और एयरटेल दोनों के प्लान... देखिए आपके लिए कौन सा है बेस्ट प्लान...

एयरटेल का 299 और जियो का 96 रुपए वाला प्लान

सबसे पहले बात करते हैं एयरटेल के 299 रुपए वाले प्लान की... इसमें 425 मिनट लोकल और एसटीडी कॉल्स मिलेंगे. रोमिंग में अनलिमिटिड इनकमिंग कॉलिंग फ्री है और 0.6 जीबी का 4जी और 3जी डाटा है. वहीं जियो के 96 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटिड कॉलिंग फ्री है. रोमिंग में भी अनलिमिटिड कॉलिंग है. जियो प्राइम मेंबर्स को 7 जीबी डाटा और नॉन प्राइम यूजर को 0.6 जीबी डाटा.

एयरटेल का 399 और जियो का 149 रुपए वाला प्लान

एयरटेल के 399 वाले प्लान में 680 लोकल और एसटीडी कॉल्स है. रोमिंग पर इनकमिंग कॉल्स पूरी तरह से फ्री हैं. वहीं 1 जीबी 4जी और 3जी डाटा मिल रहा है. जियो के 149 रुपए वाले प्लान में अनलिमिटिड कॉलिंग और रोमिंग फ्री है. जियो प्राइम यूजर को 2 जीबी 4जी डाटा और नॉन प्राइम यूजर को 1 जीबी 4जी डाटा मिल रहा है. वहीं 300 एसएमएस भी फ्री हैं.

कुछ दिन शेष फिर जियो फ्री नहीं रहेगा. 1 अप्रैल से जियो मेंबर्स को पैसे देकर सेवाएं लेनी पड़ेंगी. ऐसे में बाकी कंपनियों ने भी जियो को हराने के लिए नए-नए प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं. जहां आईडिया और वोडाफोन मिलकर जियो से जंग लड़ रहे हैं, वैसे एयरटेल भी अकेला इस मैदान में उतरा है.

सस्ता और किफायती करके कंपनियां अपने यूजर्स को खुश करने में लगी हैं. एयरटेल ने कई ऐसे प्लान्स लॉन्च किए हैं जो जियो को पूरी तरह से टक्कर देता है. आइए आपको दिखाते हैं जियो और एयरटेल दोनों के प्लान... देखिए आपके लिए कौन सा है बेस्ट प्लान...

एयरटेल का 299 और जियो का 96 रुपए वाला प्लान

सबसे पहले बात करते हैं एयरटेल के 299 रुपए वाले प्लान की... इसमें 425 मिनट लोकल और एसटीडी कॉल्स मिलेंगे. रोमिंग में अनलिमिटिड इनकमिंग कॉलिंग फ्री है और 0.6 जीबी का 4जी और 3जी डाटा है. वहीं जियो के 96 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटिड कॉलिंग फ्री है. रोमिंग में भी अनलिमिटिड कॉलिंग है. जियो प्राइम मेंबर्स को 7 जीबी डाटा और नॉन प्राइम यूजर को 0.6 जीबी डाटा.

एयरटेल का 399 और जियो का 149 रुपए वाला प्लान

एयरटेल के 399 वाले प्लान में 680 लोकल और एसटीडी कॉल्स है. रोमिंग पर इनकमिंग कॉल्स पूरी तरह से फ्री हैं. वहीं 1 जीबी 4जी और 3जी डाटा मिल रहा है. जियो के 149 रुपए वाले प्लान में अनलिमिटिड कॉलिंग और रोमिंग फ्री है. जियो प्राइम यूजर को 2 जीबी 4जी डाटा और नॉन प्राइम यूजर को 1 जीबी 4जी डाटा मिल रहा है. वहीं 300 एसएमएस भी फ्री हैं.

एयरटेल का 499 और जियो का 303 रुपए वाला प्लान

एयरटेल के 499 वाले प्लान में लोकल और एसटीडी कॉल्स पूरी तरह फ्री हैं. रोमिंग में इनकमिंग कॉल्स फ्री हैं. 6 जीबी 4जी और 3जी डाटा. वहीं जियो के 303 रुपए वाले प्लान में अनलिमिटिड कॉलिंग, रोमिंग फ्री और 28 जीबी 4जी और नॉन प्राइम यूजर को 2.5 जीबी डाटा मिलेगा. एसएमएस पूरी तरह फ्री हैं.

एयरटेल का 799 और जियो का 499 रुपए वाला प्लान

एयरटेल के 799 वाले प्लान में लोकल और एसटीडी कॉल्स फ्री हैं. रोमिंग में भी इनकमिंग और आउटगोइंग प्लान फ्री दे रहा है. 9 जीबी 4जी और 3जी डाटा. वहीं जियो के 499 रुपए वाले प्लान में अनलिमिटिड कॉलिंग फ्री है. रोमिंग में भी सारे कॉल्स फ्री हैं. 56 जीबी 4जी डाटा जियो प्राइम यूजर के लिए और 5 जीबी 4जी नॉन जियो प्राइम यूजर के लिए. यहां भी एसएमएस पूरी तरह फ्री हैं.

एयरटेल का 1199 और जियो का 999 रुपए वाला प्लान

एयरटेल के 1199 वाले प्लान में अनलिमिटिड कॉलिंग फ्री है. रोमिंग में भी सारे कॉल्स फ्री हैं. 14 जीबी 4जी और 3जी डाटा मिल रहा है. वहीं जियो में 999 रुपए वाले प्लान में कॉलिंग अनलिमिटिड है. रोमिंग में भी कॉल्स फ्री हैं. 60 जीबी 4जी प्राइम यूजर के लिए और नॉन प्राइम यूजर को 12.5 जीबी 4जी डाटा मिल रहा है.

दोनों कंपनियों के प्लान को अगर कीमत के आधार पर देखा जाए तो अभी भी सबसे सस्ता जियो का प्लान है. बाकी कंपनियों के प्लान भी इससे सस्ते नहीं हैं.

दोनों में से किसका नेटवर्क सबसे तेज

एयरटेल और जियो दोनों अपने नेटवर्क को सबसे तेज मानता है. एयरटेल ने जियो पर आरोप भी लगाया है कि वो विज्ञापन के जरिए गलत जानकारी फैला रहा है. ऊकला का दावा है कि एयरटेल का नेटवर्क बाकी किसी नेटवर्स से कई ज्यादा तेज है.

जियो का मानना है कि ऊकला की ओर से बनाए गए डाटा की कोई गारंटी नहीं है जि‍समें एयरटेल को सबसे फास्‍ट नेटवर्क बताया गया है. लेकिन लोगों की मानें तो जियो का नेटवर्क बड़ी मुश्किल से मिलता है. लोगों को नेटवर्क पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. अब ये तो 1 अप्रैल के बाद ही पता चलेगा कि कौन किससे आगे निकलता है.

ये भी पढ़ें-

सबसे सस्ते फोन जिनपर जियो दौड़ता नहीं बल्कि उड़ता है

31 मार्च की तैयारी में जियो लाया यूजर्स के लिए खुशखबरी...

जियो को हराने के लिए वोडाफोन-आईडिया का महागठबंधन !

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    मेटा का ट्विटर किलर माइक्रो ब्लॉगिंग एप 'Threads' आ गया...
  • offline
    क्या Chat GPT करोड़ों नौकरियों के लिये खतरा पैदा कर सकता है?
  • offline
    Google Bard है ही इतना भव्य ChatGPT को बुरी तरह से पिछड़ना ही था
  • offline
    संभल कर रहें, धोखे ही धोखे हैं डिजिटल वर्ल्ड में...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲