• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

एक्टर सिद्धार्थ साइना नेहवाल से माफी क्यों मांग रहे हैं?

    • देवेश त्रिपाठी
    • Updated: 13 जनवरी, 2022 10:30 PM
  • 13 जनवरी, 2022 10:30 PM
offline
साइना नेहवाल (Saina Nehwal) पर की गई भद्दी टिप्पणी को एक्टर सिद्धार्थ (Siddharth) ने 'कॉक एंड बुल' जैसी कहावत के सहारे हरसंभव तरीके से डिफेंड करने की कोशिश की थी. और, लोगों पर ट्वीट (sexually derogatory comment) को गलत तरीके से पढ़ने का आरोप लगा रहे थे. तो, अचानक ऐसा क्या हो गया कि एक्टर सिद्धार्थ अब साइना नेहवाल से माफी मांग रहे हैं?

बैंडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक पर चिंता जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया था. जिस पर साउथ के फिल्म एक्टर सिद्धार्थ ने भद्दी और अश्लील टिप्पणी की थी. इस पर विवाद होने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस ट्वीट को महिला विरोधी और अपमाजनक बताते हुए ट्विटर इंडिया से एक्टर सिद्धार्थ का अकाउंट बंद करने की मांग की थी. हालांकि, बवाल बढ़ने के बाद एक्टर सिद्धार्थ ने अब माफी मांग ली है. एक्टर सिद्धार्थ ने बाकायदा एक लंबा सा माफीनामा अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. और, साइना नेहवाल ने भी इस मामले में बड़ा दिल दिखाते हुए सिद्धार्थ को माफ कर दिया है. हालांकि, साइना नेहवाल ने ताकीद की है कि 'हमें महिलाओं को इस तरह से निशाना नहीं बनाना चाहिए.' लेकिन, सबसे बड़ा सवाल यही है कि कुछ समय पहले तक अपनी जिस टिप्पणी को एक्टर सिद्धार्थ 'कॉक एंड बुल' जैसी कहावत के सहारे डिफेंड कर रहे थे. और, लोगों पर ट्वीट को गलत तरीके से पढ़ने का आरोप लगा रहे थे. तो, अचानक ऐसा क्या हो गया कि एक्टर सिद्धार्थ अब साइना नेहवाल से माफी मांग रहे हैं?

एक्टर सिद्धार्थ ने अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी को आखिरी समय तक डिफेंड करने की कोशिश की थी.

कार्रवाई का डर होता है सबसे बड़ा

आज की हर महिला को सबसे पहले तो ये बात गांठ बांध लेनी चाहिए कि इस तरह की असभ्य टिप्पणियों पर केवल शिकायत दर्ज करवाने भर से पुलिस ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है. और, इस मामले में भी यही हुआ है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस विवाद का संज्ञान लेते हुए पुलिस कार्रवाई के भी निर्देश दिए थे. तो, अब इस मामले पर हैदराबाद पुलिस ने एक्टर सिद्धार्थ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रेरणा नाम की महिला ने एक्टर सिद्धार्थ के खिलाफ ये शिकायत...

बैंडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक पर चिंता जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया था. जिस पर साउथ के फिल्म एक्टर सिद्धार्थ ने भद्दी और अश्लील टिप्पणी की थी. इस पर विवाद होने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस ट्वीट को महिला विरोधी और अपमाजनक बताते हुए ट्विटर इंडिया से एक्टर सिद्धार्थ का अकाउंट बंद करने की मांग की थी. हालांकि, बवाल बढ़ने के बाद एक्टर सिद्धार्थ ने अब माफी मांग ली है. एक्टर सिद्धार्थ ने बाकायदा एक लंबा सा माफीनामा अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. और, साइना नेहवाल ने भी इस मामले में बड़ा दिल दिखाते हुए सिद्धार्थ को माफ कर दिया है. हालांकि, साइना नेहवाल ने ताकीद की है कि 'हमें महिलाओं को इस तरह से निशाना नहीं बनाना चाहिए.' लेकिन, सबसे बड़ा सवाल यही है कि कुछ समय पहले तक अपनी जिस टिप्पणी को एक्टर सिद्धार्थ 'कॉक एंड बुल' जैसी कहावत के सहारे डिफेंड कर रहे थे. और, लोगों पर ट्वीट को गलत तरीके से पढ़ने का आरोप लगा रहे थे. तो, अचानक ऐसा क्या हो गया कि एक्टर सिद्धार्थ अब साइना नेहवाल से माफी मांग रहे हैं?

एक्टर सिद्धार्थ ने अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी को आखिरी समय तक डिफेंड करने की कोशिश की थी.

कार्रवाई का डर होता है सबसे बड़ा

आज की हर महिला को सबसे पहले तो ये बात गांठ बांध लेनी चाहिए कि इस तरह की असभ्य टिप्पणियों पर केवल शिकायत दर्ज करवाने भर से पुलिस ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है. और, इस मामले में भी यही हुआ है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस विवाद का संज्ञान लेते हुए पुलिस कार्रवाई के भी निर्देश दिए थे. तो, अब इस मामले पर हैदराबाद पुलिस ने एक्टर सिद्धार्थ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रेरणा नाम की महिला ने एक्टर सिद्धार्थ के खिलाफ ये शिकायत दर्ज कराई है. और, इस शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. वैसे, सिद्धार्थ के माफीनामे में इस कार्रवाई का डर साफ नजर भी आ रहा था. क्योंकि, अपने ओपन लेटर में लिखा है कि 'मुझे अपने वर्ड प्ले और ह्यूमर पर जोर देना चाहिए.' खैर, इस मामले का आगे चलकर क्या होगा, ये वक्त ही बताएगा. लेकिन, एक बात तय है कि महिलाओं के खिलाफ ऐसी अभद्र टिप्पणी कर कोई भी आसानी से नहीं बच सकता है. फिर चाहे मामला बुल्ली बाई या सुल्ली डील्स एप से जुड़ा हो या साइना नेहवाल से. 

एक्टर सिद्धार्थ की इस मूर्खता भरी हरकत से लोगों को कई सीख भी मिलती है. आइए उनमें से कुछ को जान लेते हैं...

अपना गुस्सा या निराशा खुद तक ही सीमित रखें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सुनते ही गुस्से से भर जाने वाले स्वघोषित लिबरल वर्ग को समझना होगा कि भले ही आपको पीएम मोदी से कितनी ही चिढ़ हो. लेकिन, इसकी वजह से आप किसी महिला को निशाना नहीं बना सकते हैं. तो, अपना गुस्सा या निराशा खुद तक ही सीमित रखें.

मजाक के लिए शख्स का आपसे फ्रेंडली होना जरूरी है

इस लेटर में सिद्धार्थ ने बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल से अपने असभ्य मजाक के लिए माफी मांगते हुए लिखा है कि 'अगर एक मजाक को समझाने की जरूरत पड़े, तो वह मजाक भी नहीं होता है. इसलिए मैं अपने मजाक के लिए माफी मांगता हूं.' मजाक को लेकर हमेशा से ही कहा जाता है कि किसी भी तरह के मजाक के लिए शख्स का आपसे फ्रेंडली होना जरूरी है. क्योंकि, करीबी दोस्त आपकी भाषा और लहजे को पहचानते हैं. लेकिन, यूं ही किसी से भी मजाक में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर देना मुसीबत को न्योता देता है.

लहजे और शब्दों का चुनाव सोच-समझकर करें

हाथ की पांचों उंगलियां एक जैसी नहीं होती हैं. हो सकता है कि एक्टर सिद्धार्थ जो कह रहे हों, वास्तव में उनका नजरिया उसी तरह के मजाक को दर्शाता हो. लेकिन, सोशल मीडिया जैसे ओपन प्लेटफॉर्म पर इस तरह के शब्दों का चयन हर किसी के लिए अलग मायने रखता है. तो, ऐसी किसी भी टिप्पणी से पहले अपने लहजे और शब्दों का चुनाव सोच-समझकर करें.

माफी मांगने से अपराध कम नहीं हो जाता

वैसे, एक्टर सिद्धार्थ ने इस मामले में साइना नेहवाल से माफी मांग ली है. और, साइना ने भी उन्हें माफ करते हुए कहा है कि 'मैंने उनसे किसी भी तरह की बात नहीं की है. मुझे खुशी है कि उन्होंने इसके लिए माफी मांगी है. क्योंकि, यह एक महिला के बारे में है. हमें सच में इस तरह से एक महिला को निशाना नहीं बनाना चाहिए. लेकिन, यह ठीक है. मैं इन चीजों के बारे में इतना परेशान नहीं हूं.' लेकिन, यहां बात कानून की आएगी, तो सिद्धार्थ के लिए केवल माफी ही मांगना काफी नजर नहीं आता है. क्योंकि, माफी मांग लेने से अपराध कम नहीं हो जाता है. खासकर तब, जब वह किसी महिला के सम्मान से जुड़ा हो.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲