• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

स्विगी बैग वाली महिला ने साबित किया, जब बात बच्चों की हो तो मां से शक्तिशाली कोई नहीं

    • ज्योति गुप्ता
    • Updated: 18 जनवरी, 2023 02:00 PM
  • 18 जनवरी, 2023 02:00 PM
offline
स्विगी बैग के साथ बुर्के में दिखने वाली इस महिला का नाम रिजवाना है. जो बेहद गरीब परिवार से है. उसकी शादी 23 साल पहले हुई थी. पति के जाने के बाद रिजवाना ने हार नहीं मानी और अपने बच्चों के लिए जीने की ठानी. उसने सोचा कि कितनी भी मुश्किल क्यों ना आए वह अपने बच्चों का सहारा बनेगी. अब वह अकेले ही अपने बच्चों को पाल रही है.

सोशल मीडिया पर एक महिला की तस्वीर वायरल हो रही है. जिसने बुर्का (Burqa) पहना है और अपनी पीठ पर स्विगी (swiggy) का सिग्नेचर डिलीवरी बैग लेकर पैदल चल रही है. वेब पोर्टल 'द मूकनायक' ने इस महिला के बारे में जानकारी शेयर की है. जिसकी रिपोर्ट के अनुसार, महिला का नाम रिजवाना है जो लखनऊ के जगत नारायण रोड चौक पर जनता नगरी कॉलोनी के पास एक संकरी गली में रहती है. वह तीन सालों से अकेले अपने चार बच्चों की देखभाल कर रही है. वह अकेले अपने बच्चों का खर्चा चलाती है.

रिजवाना बेहद गरीब परिवार से है. उसकी शादी 23 साल पहले हुई थी. उसका पति ऑटो रिक्शा चलाता था लेकिन रिक्शा चोरी हो गया. वह रिक्शा की उनकी आजीविका का साधन था. रिजवाना का कहना है कि इसके बाद पति ने भीख मांगना शुरु कर दिया. वे बहुत तनाव में रहते थे और यह नहीं जानते थे कि क्या करें? एक दिन वे घर से चले गए और नहीं लौटे. तीन हो गए हमने उन्हें देखा भी नहीं है. यह भी नहीं पता कि वे जिंदा हैं या नहीं?

सोशल मीडिया पर इस महिला की तस्वीर वायरल हो रही है

पति के जाने के बाद रिजवाना ने हार नहीं मानी और बच्चों के लिए जीने की ठानी. उसने सोचा कि कितनी भी मुश्किल क्यों ना आए वह अपने बच्चों का सहारा बनेगी. दो साल पहले जैसे-तैसे उसने अपनी बड़ी बेटी लुबना की शादी करा दी. अब वह 19 साल की बुशरा, 7 साल की नशरा और 11 साल के बेटे यासीन के साथ 10x10 के कमरे में गुजारा करती है.

अपने पति के साथ रिजवाना 

वह पढ़ी-लिखी नहीं है. भला उसे काम कैसे मिलता? उसे अपने...

सोशल मीडिया पर एक महिला की तस्वीर वायरल हो रही है. जिसने बुर्का (Burqa) पहना है और अपनी पीठ पर स्विगी (swiggy) का सिग्नेचर डिलीवरी बैग लेकर पैदल चल रही है. वेब पोर्टल 'द मूकनायक' ने इस महिला के बारे में जानकारी शेयर की है. जिसकी रिपोर्ट के अनुसार, महिला का नाम रिजवाना है जो लखनऊ के जगत नारायण रोड चौक पर जनता नगरी कॉलोनी के पास एक संकरी गली में रहती है. वह तीन सालों से अकेले अपने चार बच्चों की देखभाल कर रही है. वह अकेले अपने बच्चों का खर्चा चलाती है.

रिजवाना बेहद गरीब परिवार से है. उसकी शादी 23 साल पहले हुई थी. उसका पति ऑटो रिक्शा चलाता था लेकिन रिक्शा चोरी हो गया. वह रिक्शा की उनकी आजीविका का साधन था. रिजवाना का कहना है कि इसके बाद पति ने भीख मांगना शुरु कर दिया. वे बहुत तनाव में रहते थे और यह नहीं जानते थे कि क्या करें? एक दिन वे घर से चले गए और नहीं लौटे. तीन हो गए हमने उन्हें देखा भी नहीं है. यह भी नहीं पता कि वे जिंदा हैं या नहीं?

सोशल मीडिया पर इस महिला की तस्वीर वायरल हो रही है

पति के जाने के बाद रिजवाना ने हार नहीं मानी और बच्चों के लिए जीने की ठानी. उसने सोचा कि कितनी भी मुश्किल क्यों ना आए वह अपने बच्चों का सहारा बनेगी. दो साल पहले जैसे-तैसे उसने अपनी बड़ी बेटी लुबना की शादी करा दी. अब वह 19 साल की बुशरा, 7 साल की नशरा और 11 साल के बेटे यासीन के साथ 10x10 के कमरे में गुजारा करती है.

अपने पति के साथ रिजवाना 

वह पढ़ी-लिखी नहीं है. भला उसे काम कैसे मिलता? उसे अपने बच्चों का पेट पालने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. वह पूरे दिन काम करती है. वह एकाध घरों में सुबह-शाम घर का काम करती है. इससे उसे हर महीने 1500 रूपए मिल जाते हैं. एक्ट्रा इनकम के लिए वह चाय और कॉफी की दुकानों पर कप और ग्लास स्प्लाई करती है. वह कहती है कि हर पैकेट से मैं 2-3 रूपए कमाती हूं. जिससे महीने का 5,6 हजार हो जाता है. रिजवाना कहती है कि पैसे बचाने के लिए मैं रोजाना 20-25 कीलोमीटर पैदल चलकर रेहड़ी-पटरी वालों को सामान बेचती हूं. मैं चाहती हूं कि मैं अधिक से अधिक पैसे बचा सकूं.

वायरल तस्वीर पर वह कहती है कि मेरा स्विगी से कोई लेना-देना नहीं है. मैं उनके लिए काम नहीं करती हूं. मुझे सामान रखने के लिए एक मजबूत बैग की जरूरत थी इसलिए मैंने गली की एक दुकान वाले से इसे 50 रूपए में खरीदा था.

अपने बच्चे को खाना खिलाती रिजवाना

दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनकी कहानी रिजवाना की तरह है या इससे भी बुरी है. असल में कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता है. पता नहीं क्यूं हमारे यहां किसी महिला के काम करने को बेचारी नजरों से देखा जाता है.

रिजवाना को लोग सैल्यूट कर रहे हैं क्योंकि वह अपना पेट भरने के लिए भीख नहीं मांग रही, बल्कि मेहनत कर रही है. भले ही वह दूसरों के घर में झाड़ू-पोछा लगाती हो या सड़कों पर डिस्पोजेबल कप, गिलास बेचती हो मगर वह काम कर रही है.

जिंदगी ऐसी ही है, पता नहीं कौन किस संघर्ष से गुजर रहा है. हर इंसान की अपनी कहानी है, मगर लोग चलते रहते हैं काम करते रहते हैं. क्योंकि जिंदगी इसी का नाम है.

अपने तीन बच्चों के साथ रिजवाना

रिजवाना ने एक मजबूत उदाहरण जरूर पेश किया है, कि जिंदगी तू भले ही कितनी मुसीबत दे दे मगर मैं भी हर मुश्किल का अपने बल बूते सामना करूंगी. सच में जब बात बच्चों की आती है तो मां चट्टान बनकर उनकी रक्षा करती है. ऐसे में इस महिला का संघर्ष और धैर्य की जितनी तारीफ की जाए कम है.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲