• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

Majaz Birthday: वो शायर जिसने औरतों को मजबूत होने की हिदायत थी और चला गया

    • नाज़िश अंसारी
    • Updated: 19 अक्टूबर, 2020 03:46 PM
  • 19 अक्टूबर, 2020 03:46 PM
offline
मजाज़ उर्दू (Urdu) अदब के उन चुनिंदा शायरों (Shayar) में से एक है जिनकी नज़्मों में इश्क़ मुहब्बत तो था ही साथ ही उनमें बगावती तेवर भी थे. मजाज़ ऐसे शायर भी है जिन्होंने अपनी नज़्मों से बताया कि असली महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) है क्या?

एक कैफ़ियत होती है प्यार. आगे बढ़कर मुहब्बत बनती है. ला-हद होकर इश्क़ हो जाती है. फिर जुनून. और बेहद हो जाए तो दीवानगी कहलाती है. इसी दीवानगी को शायरी का लिबास पहना कर तरन्नुम से पढ़ा जाए तो उसे मजाज़ (Majaz) कहा जाता है. किसी ने उन्हें खूबसूरत कहा किसी ने खुश शक्ल. लेकिन खुश अखलाक़ कहने में कहीं दो राय ना हुई. ज़्यादातर अलीगढ़ी शेरवानी या/और लखनवी चिकन पहनने वाले मजाज़ खुश मिज़ाज, खुश लिबास, कम बोलने वाले हैं. उनकी हाज़िरजवाबी और चुटकीली बातों के तमाम क़िस्से लखनवी लच्छेदार बातों के उदाहरण के तौर पर याद किये जाते हैं. आप सोचेंगे एक कम्प्लीट पैकेज वाला व्यक्तित्व लिये मजाज़ को बेहतरीन और भरपूर ज़िंदगी मिली होगी. सच है और नहीं भी.

19 अक्टूबर को बाराबंकी में रुदौली के ज़मींदार सिराज उल हक़ के दो बेटों की मौत के बाद तीसरे नम्बर पर रहे असरार उल हक़ अम्मी-अब्बू के जग्गन (जगन), सफ़िया- हमीदा-अन्सार के जग्गन भईया हैं. अब्बू चाहते थे असरार इंजीनियरिंग कर के उन्हीं की तरह सरकारी मुलाज़िम लग जाएं. लखनऊ, 'अमीनाबाद कॉलेज' से हाई स्कूल करके आगरा के सेंट जॉन में इंटर के लिये भेजे गये.

मजाज़ उर्दू अदब के उन चुनिंदा शायरों में थे जिन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण है क्या

पढ़ते हुए शायरी कहने लगे. इस्लाह के लिये फ़ानी बंदायूनी के पास बैठा करते. उस वक़्त तखल्लुस(उपनाम) 'शहीद' हुआ करता था. 'शहीद' को 'मजाज़' से तब्दील कर लेने का मशवरा देने वाले फ़ानी ने कुछ रोज़ बाद यह कह कर इस्लाह बंद कर दी कि भई, आपका और मेरा अंदाज़ जुदा है.

उर्दू बोलने, उर्दू लिखने, उर्दू पढ़ने, उर्दू खाने, उर्दूं पीने, उर्दू ओढ़ने और उर्दू ही बिछाने वाले मजाज़ की ज़हानत को किसी उस्ताद की ज़रूरत भी क्या थी भला. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पहुंचे तो मिले- फैज़ अहमद फैज़, सरदार...

एक कैफ़ियत होती है प्यार. आगे बढ़कर मुहब्बत बनती है. ला-हद होकर इश्क़ हो जाती है. फिर जुनून. और बेहद हो जाए तो दीवानगी कहलाती है. इसी दीवानगी को शायरी का लिबास पहना कर तरन्नुम से पढ़ा जाए तो उसे मजाज़ (Majaz) कहा जाता है. किसी ने उन्हें खूबसूरत कहा किसी ने खुश शक्ल. लेकिन खुश अखलाक़ कहने में कहीं दो राय ना हुई. ज़्यादातर अलीगढ़ी शेरवानी या/और लखनवी चिकन पहनने वाले मजाज़ खुश मिज़ाज, खुश लिबास, कम बोलने वाले हैं. उनकी हाज़िरजवाबी और चुटकीली बातों के तमाम क़िस्से लखनवी लच्छेदार बातों के उदाहरण के तौर पर याद किये जाते हैं. आप सोचेंगे एक कम्प्लीट पैकेज वाला व्यक्तित्व लिये मजाज़ को बेहतरीन और भरपूर ज़िंदगी मिली होगी. सच है और नहीं भी.

19 अक्टूबर को बाराबंकी में रुदौली के ज़मींदार सिराज उल हक़ के दो बेटों की मौत के बाद तीसरे नम्बर पर रहे असरार उल हक़ अम्मी-अब्बू के जग्गन (जगन), सफ़िया- हमीदा-अन्सार के जग्गन भईया हैं. अब्बू चाहते थे असरार इंजीनियरिंग कर के उन्हीं की तरह सरकारी मुलाज़िम लग जाएं. लखनऊ, 'अमीनाबाद कॉलेज' से हाई स्कूल करके आगरा के सेंट जॉन में इंटर के लिये भेजे गये.

मजाज़ उर्दू अदब के उन चुनिंदा शायरों में थे जिन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण है क्या

पढ़ते हुए शायरी कहने लगे. इस्लाह के लिये फ़ानी बंदायूनी के पास बैठा करते. उस वक़्त तखल्लुस(उपनाम) 'शहीद' हुआ करता था. 'शहीद' को 'मजाज़' से तब्दील कर लेने का मशवरा देने वाले फ़ानी ने कुछ रोज़ बाद यह कह कर इस्लाह बंद कर दी कि भई, आपका और मेरा अंदाज़ जुदा है.

उर्दू बोलने, उर्दू लिखने, उर्दू पढ़ने, उर्दू खाने, उर्दूं पीने, उर्दू ओढ़ने और उर्दू ही बिछाने वाले मजाज़ की ज़हानत को किसी उस्ताद की ज़रूरत भी क्या थी भला. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पहुंचे तो मिले- फैज़ अहमद फैज़, सरदार जाफ़री, साहिर लुधियानवी, जां निसार अख्तर अब क्या था. शायरी बढ़ने लगी. और इंजीनियरिंग... उसे तो छूटना ही था.

फैज़ की 'मुझसे पहली सी मुहब्बत मेरे महबूब ना मांग' और साहिर की 'ताजमहल' से भी ज़्यादा मशहूर हुई मजाज़ की 'आवारा'. पढ़िये या तलत महमूद की आवाज़ में यूट्यूब पर सुनिये तो लगता है उदासी, बेबसी, आवारगी इतनी बुरी शै भी नहीं.

ये रुपहली छांव ये आकाश पर तारों का जाल

जैसे सूफ़ी का तसव्वुर जैसे आशिक़ का ख़याल

आह लेकिन कौन जाने कौन समझे जी का हाल

ऐ ग़म-ए-दिल क्या करूं ऐ वहशत-ए-दिल क्या करूं

रास्ते में रुक के दम ले लूं मिरी आदत नहीं

लौट कर वापस चला जाऊं मिरी फ़ितरत नहीं

और कोई हम-नवा मिल जाए ये क़िस्मत नहीं

ऐ ग़म-ए-दिल क्या करूं ऐ वहशत-ए-दिल क्या करूं

जी में आता है ये मुर्दा चांद तारे नोच लूं

इस किनारे नोच लूं और उस किनारे नोच लूं

एक दो का ज़िक्र क्या सारे के सारे नोच लूं

ऐ ग़म-ए-दिल क्या करूं ऐ वहशत-ए-दिल क्या करूं

तरन्नुम से पढ़ने का अंदाज़ और उनके शेर लड़कियां दीवानी हुई जाती थी. गर्ल्स हॉस्टल में उनके नाम की पर्ची निकलती कि किस खुशक़िस्मत लड़की के तकिये को आज रात 'आहंग'(मजाज़ का काव्य संग्रह) का स्पर्श मिलेगा. अहमद 'फ़राज़' की शोहरत में मांओं ने बच्चों के नाम उन जैसे रखे. लेकिन मजाज़ का नाम तो कुंवारी लड़कियों ने क़सम खा-खा भविष्य में होने वाली औलादों पर मुक़र्रर कर दिया. इस्मत चुगताई ने छेड़ते हुए कहा कि लड़कियां तो मजाज़ पर मर मिटती हैं. मजाज़ ने झट्ट से कहा, और शादी पैसे वाले से कर लेती हैं.

हां, यही पैसा उनकी मंगेतर छीन ले गया.

वजह वही रिवायती दौलत. मंगेतर के वालिद अपनी हैसियत से बेहतर दामाद के ख्वाहिश्मंद थे. गृहस्थी के लिये गुणा भाग करने वाले अब्बुओं ने इश्क़ से नाज़ुक एहसासों की कब क़द्र की थी भला! मजाज़ देर रात तक तक मुशायरे पढ़ते. दाद लूटते. शराब पीते. दफ्तर अक्सर देर से आते. ब्रिटिश हुकुमत की नौकरी करते और नज़्में लिखते इन्क़लाबिया. अंग्रेजों को बगावत कब पसंद आनी थी!

दिल्ली आकाशवाणी रेडियो की पहली पत्रिका 'आवाज़' में बतौर संपादक की नौकरी साल भर में ही छूट गयी और टूट गयी सगाई भी. मजाज़ के लिये यह झटका था. कला पर रूपए को तरजीह मिली थी. मुल्क़ का ताज़ा बटवारा हुआ था. परिवार बिखर रहा था. छूट रहे थे दोस्त एहबाब. उसी वक़्त गांधी की हत्या... मेन्टल बैलेंस बिगड़ गया. शराब बढ़ गयी.

रोएं न अभी अहल-ए-नज़र हाल पे मेरे

होना है अभी मुझ को ख़राब और ज़ियादा

उट्ठेंगे अभी और भी तूफ़ां मिरे दिल से

देखूंगा अभी इश्क़ के ख़्वाब और ज़ियादा

रूमानियत की नज़्में कहना. निजी ज़िंदगी में उसी से महरूम होना. साथ ही अत्यधिक संवेदनशीलता ने उन्हें उर्दू शायरी का कीट्स तो बनाया, सीवियर डिप्रेशन का मर्ज़ भी दे दिया.

फिर भी जब बात औरत की आती है तब यही शायर जिसने अपने इर्द गिर्द औरतों को हमेशा हिजाब में देखा, कहता है-

सर-ए-रहगुज़र छुप-छुपा कर गुज़रना

ख़ुद अपने ही जज़्बात का ख़ून करना

हिजाबों में जीना हिजाबों में मरना

कोई और शय है ये इस्मत(इज़्ज़त) नहीं है.

मजाज़ मानते कि मआशरे की तस्वीर बदलने के लिये औरतों को आगे आना/लाना होगा. फेमिनिस्म लफ्ज़ की पैदाईश को आपने 21वी सदी में जाना होगा लेकिन मजाज़ के यहां मुल्क़ की आज़ादी से भी पहले का कांसेप्ट है.

दिल-ए-मजरूह को मजरूह-तर करने से क्या हासिल

तू आंसू पोंछ कर अब मुस्कुरा लेती तो अच्छा था

तिरे माथे पे ये आंचल बहुत ही ख़ूब है लेकिन

तू इस आंचल से इक परचम बना लेती तो अच्छा था.

औरत से इतर मजाज़ की संवेदनशीलता भीड़ के उस आखिरी व्यक्ति के लिये भी है जो गरीब है. शोषित है. लेकिन तब वे अपने गीतों से सहलाते नहीं जोश भरते हैं-

जिस रोज़ बग़ावत कर देंगे

दुनिया में क़यामत कर देंगे

ख़्वाबों को हक़ीक़त कर देंगे

मज़दूर हैं हम मज़दूर हैं हम.

मजाज़ जितने रूमानी है उतने ही इन्क़लाबी भी. फर्क़ बस इतना है 'आम इंकलाबी शायर इन्कलाब को लेकर गरजते हैं, सीना कूटते हैं.जबकि मजाज़ इन्क़लाब में भी हुस्न ढूंढ़कर गा लेते हैं-

बोल कि तेरी ख़िदमत की है

बोल कि तेरा काम किया है

बोल कि तेरे फल खाए हैं

बोल कि तेरा दूध पिया है

बोल कि हम ने हश्र उठाया

बोल कि हम से हश्र उठा है

बोल कि हम से जागी दुनिया

बोल कि हम से जागी धरती

बोल! अरी ओ धरती बोल! राज सिंघासन डांवाडोल

लगभग शराब छोड़ देने के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी के एक प्रोग्राम में मजाज़ ने अपनी नज़्में गाईं. हमेशा की तरह दाद लूटी. महफ़िल खत्म हुई. कुछ दोस्तों के इसरार पर फिर पीने बैठ गये. दिसंबर की सर्द रात थी. पीते-पीते खुली छत बेसुध हो गये. सुबह लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. लेकिन मजाज़ जैसे लोग मरते कहां हैं? उनकी नज़्में, गज़लें सबसे बढ़कर मजाज़ीफ़े लखनऊ रहने तक शहर की हवा में तैरते रहेंगे.

ये भी पढ़ें -

Navratri से पहले बेटियों के लिए प्रतिज्ञा लेनी होगी

भाईचारा नहीं दिव्या जी, जो तनिष्क ने किया उसे मुंह में अंगुली डालना कहते हैं!

ट्विटर ट्रेंड के डर से टाटा का तनिष्क एड वापस लेना क्या दिखाता है?

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲