• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

जब माहौल खराब हो तो अखबार की बेकद्री में भी ईशनिंदा-बेअदबी नजर आ जाएगी!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 06 जुलाई, 2022 01:04 PM
  • 06 जुलाई, 2022 01:04 PM
offline
संभल में तालिब हुसैन नाम के व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तालिब पर आरोप है कि वो हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले अख़बार में लपेट कर चिकन बेचता था और जब पुलिस पहुंची तो उसने पुलिस की टीम पर कथित तौर पर चाकू से हमला किया.

चाहे भाजपा नेता नूपुर शर्मा द्वारा रसूल की शान में की गयी गुस्ताखी हो. या फिर फिल्म डायरेक्टर लीना मनिमेकलाई द्वारा काली को सिगरेट पीते हुए दिखाना. लोग विरोध कर रहे हैं. विरोध हो भी क्यों न? जब बात भावना की और उसके आहात होने की हो तो सब कुछ जायज है. मतलब भावना का तो अब ऐसा हो गया है कि, वो कब किस बात पर आहत हो जाए बेचारी खुद आहत होने के पंद्रह मिनट पहले तक नहीं जानती. बाकी इतिहास गवाह है. धार्मिक मुद्दे हमेशा ही विवाद का विषय रहे हैं. विवाद किसी चीज से भी हो सकता है. चिकन से भी, उसकी पैकिंग से भी और अख़बार से भी. हैरत में कोई पड़े, बेहतर है पहले मामले को समझ लिया जाए जिसके तार जुड़े हैं यूपी के संभल से. संभल में तालिब हुसैन नाम के व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तालिब पर आरोप है कि वो हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले अख़बार में लपेट कर चिकन बेचता था और जब पुलिस पहुंची तो उसने पुलिस की टीम पर कथित तौर पर चाकू से हमला किया. 

संभल के तालिब पर आरोप है कि उन्होंने लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया है

पुलिस ने ये एक्शन लोगों की शिकायत को ध्यान में रखकर लिया है. लोगों का मानना है कि तालिब ने अपने कृत्य से ( देवी देवताओं की फोटो वाले अख़बार में चिकन पैक कर) उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. 

मामला चूंकि एक धर्म से जुड़ा था इसलिए पुलिस भी हरकत में आई और उसने तालिब हुसैन पर आईपीसी की धारा 153-ए 295-ए, 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

चाहे भाजपा नेता नूपुर शर्मा द्वारा रसूल की शान में की गयी गुस्ताखी हो. या फिर फिल्म डायरेक्टर लीना मनिमेकलाई द्वारा काली को सिगरेट पीते हुए दिखाना. लोग विरोध कर रहे हैं. विरोध हो भी क्यों न? जब बात भावना की और उसके आहात होने की हो तो सब कुछ जायज है. मतलब भावना का तो अब ऐसा हो गया है कि, वो कब किस बात पर आहत हो जाए बेचारी खुद आहत होने के पंद्रह मिनट पहले तक नहीं जानती. बाकी इतिहास गवाह है. धार्मिक मुद्दे हमेशा ही विवाद का विषय रहे हैं. विवाद किसी चीज से भी हो सकता है. चिकन से भी, उसकी पैकिंग से भी और अख़बार से भी. हैरत में कोई पड़े, बेहतर है पहले मामले को समझ लिया जाए जिसके तार जुड़े हैं यूपी के संभल से. संभल में तालिब हुसैन नाम के व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तालिब पर आरोप है कि वो हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले अख़बार में लपेट कर चिकन बेचता था और जब पुलिस पहुंची तो उसने पुलिस की टीम पर कथित तौर पर चाकू से हमला किया. 

संभल के तालिब पर आरोप है कि उन्होंने लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया है

पुलिस ने ये एक्शन लोगों की शिकायत को ध्यान में रखकर लिया है. लोगों का मानना है कि तालिब ने अपने कृत्य से ( देवी देवताओं की फोटो वाले अख़बार में चिकन पैक कर) उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. 

मामला चूंकि एक धर्म से जुड़ा था इसलिए पुलिस भी हरकत में आई और उसने तालिब हुसैन पर आईपीसी की धारा 153-ए 295-ए, 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मामले में दिलचस्प ये है कि तालिब के पास से देवी देवताओं के चित्र वाले अख़बार का पूरा बंडल प्राप्त किया गया है. तालिब का तर्क है कि उसने ये अख़बार कबाड़ी से रद्दी में ख़रीदे. यदि तालिब के तर्क सही हैं तो सवाल ये है कि क्या उन्हें देश के वर्तमान माहौल का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था? 

अब ये तालिब का भोलापन था या ऐसा करने के पीछे कोई और वजह इसका सबसे माकूल जवाब आप और हम नहीं बल्कि तालिब ही दे पाएंगे. लेकिन चूंकि विवाद की सारी जड़ अख़बार है. तो हम इतना जरूर कहेंगे कि अगर एक मुस्लिम द्वारा देवी देवताओं वाले अख़बार के टुकड़े में चिकन पैक करने को बहुसंख्यकों या ये कहें कि हिंदुओं ने गुनाह से अजीम मानते हुए उसे ईशनिंदा करार दिया है. तो इस पूरे मामले में असली दोषी वो लोग हैं जिन्होंने अख़बार में ये चित्र छापे.

जैसा कि इंटरनेट पर वायरल तस्वीरों में साफ़ दिखाई दे रहा है कि ये एक सप्लीमेंट है तो क्या ऐसी तस्वीरें छापने के लिए प्रकाशक/ मुद्रक पर एक्शन नहीं लिया जाना चाहिए. देश में हम भारतीयों के बीच जैसा मोह अख़बार का है उसपर ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है. हम वो लोग हैं जो पढ़े जाने के बाद अख़बार का हर संभव इस्तेमाल करते हैं.

सवाल होगा कैसे तो जान लीजिये कि चाहे वो अलमारी में बिछाना हो या फिर बची हुई रोटियां रखनी हो. गंदगी उठाने से लेकर जूते और सैंडल पोछ्ने तक हम भारतीयों के अख़बार के अपने अलग अलग इस्तेमाल हैं. वो तमाम लोग जो देवी देवताओं वाले अख़बार में चिकन पैक करते तालिब को देखकर आहत हुए हैं. बहुत ईमनदारी से इस बात का जवाब दें कि उनके जीवन में ऐसे कितने मौके आए जब उन्होंने पूर्व में देवी देवताओं के चित्र अख़बार में देखे और उनकी भावना आहत हुई?

सवाल ये है कि क्या ऐसे लोगों का विरोध सिलेक्टिव है और तालिब को बेवजह के मुद्दे के लिए फंसाया जा रहा है? बाकी जैसा कि तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि तालिब की एक भरी पूरी दुकान है. वहां क्यूआर कोड लगा हुआ है. तो ऐसा भी नहीं है कि तालिब अपनी गतिविधि को छुपकर अंजाम दे रहा था. हम जरूर इस बात को जानना चाहेंगे कि तब कितने लोगों ने तालिब का विरोध किया और उसे ऐसा करने से रोका.

उपरोक्त सवाल का जवाब क्या है हमें पता है. बाकी तर्क कितने भी क्यों न दे दिए जाएं तालिब मियां से गलती तो हुई है और अब उन्हें सजा भी भरपूर मिलेगी और ये इसलिए क्योंकि आज का जैसा माहौल है उसका तकाजा भी कुछ ऐसा ही है.    

ये भी पढ़ें -

सर्विस चार्ज पर लगाम कसने वाला CCPA जान ले क्या होगा होटल-रेस्त्रां का Plan-B?

वास्तव में धर्मनिरपेक्षता की आड़ में भारत एक इस्लामिक मुल्क है!

Kaali Movie poster: भावना भड़की, प्रतिक्रियां दे दीं...इससे अधिक हिन्दू समाज के वश में क्या है?     

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲