• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

2016 की वो बातें जिन्होंने निराश किया...

    • श्रुति दीक्षित
    • Updated: 12 दिसम्बर, 2016 03:09 PM
  • 12 दिसम्बर, 2016 03:09 PM
offline
इस साल ऐसी कई बातें हुई जिनके बारे में सोचा नहीं जा सकता था. नोटबंदी, ट्रंप, जयललिता, कटरीना-रणबीर, सलमान, उरी हमला आदि बहुत कुछ हुआ. देखते हैं किन बातों में 2016 ने निराश किया.

2016 खत्म होने को है और नए साल की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 2016 आने से पहले लोगों के मन में कई बातें थीं. ओबामा का आखिरी साल, नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन, कटरीना और रणबीर की शादी, विराट और अनुष्का का अफेयर, रियो ओलिंपिक, 4G सिम आदि कई बातों के लिए 2016 से भारी उम्मीदें लगाई गईं थीं, लेकिन इस साल ने बहुत सारे मामलों में निराश किया है. चलिए साल को थोड़ा रिवाइंड करते हैं और देखते हैं कि किन-किन मामलों में इस साल ने कैसा अहसास कराया.

ये भी पढ़ें- #अगर कांग्रेस नहीं होती तो?

1. सबसे ज्यादा सिलेब्रिटी ब्रेकअप-

2016 को अगर ब्रेकअप और डिवोर्स का साल कहा जाए तो गलत नहीं होगा. रितिक रौशन-सुजेन, अर्जुन रामपाल-मेहर जेसिया, विराट-अनुष्का, फरहान अख्तर-अधुना भाभानी, मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान, एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट, कटरीना-रणबीर, लेडी गागा-टेलर केनी, करन पटेल और काम्या पंजाबी, ओम पुरी और नंदिता, पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिया जैसी हॉलीवुड-बॉलीवुड और बाकी बड़े सितारों का ब्रेकअप हुआ तो शादिशुदा लोगों का डिवोर्स हो गया. कटरीना और रणबीर के साथ ही विराट और अनुष्का से भी शादी की उम्मीदें की जा रही थीं. हालांकि, हाल ही में विराट और अनुष्का फिर साथ दिखने लगे हैं, लेकिन 2017 में उनसे कोई उम्मीद ना ही लगाई जाए तो बेहतर है.

 फाइल फोटो- विराट-अनुष्का

2. ट्रंप ने जीता अमेरिकी इलेक्शन-

2016 जहां ओबामा का आखिरी साल रहा दुनिया...

2016 खत्म होने को है और नए साल की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 2016 आने से पहले लोगों के मन में कई बातें थीं. ओबामा का आखिरी साल, नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन, कटरीना और रणबीर की शादी, विराट और अनुष्का का अफेयर, रियो ओलिंपिक, 4G सिम आदि कई बातों के लिए 2016 से भारी उम्मीदें लगाई गईं थीं, लेकिन इस साल ने बहुत सारे मामलों में निराश किया है. चलिए साल को थोड़ा रिवाइंड करते हैं और देखते हैं कि किन-किन मामलों में इस साल ने कैसा अहसास कराया.

ये भी पढ़ें- #अगर कांग्रेस नहीं होती तो?

1. सबसे ज्यादा सिलेब्रिटी ब्रेकअप-

2016 को अगर ब्रेकअप और डिवोर्स का साल कहा जाए तो गलत नहीं होगा. रितिक रौशन-सुजेन, अर्जुन रामपाल-मेहर जेसिया, विराट-अनुष्का, फरहान अख्तर-अधुना भाभानी, मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान, एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट, कटरीना-रणबीर, लेडी गागा-टेलर केनी, करन पटेल और काम्या पंजाबी, ओम पुरी और नंदिता, पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिया जैसी हॉलीवुड-बॉलीवुड और बाकी बड़े सितारों का ब्रेकअप हुआ तो शादिशुदा लोगों का डिवोर्स हो गया. कटरीना और रणबीर के साथ ही विराट और अनुष्का से भी शादी की उम्मीदें की जा रही थीं. हालांकि, हाल ही में विराट और अनुष्का फिर साथ दिखने लगे हैं, लेकिन 2017 में उनसे कोई उम्मीद ना ही लगाई जाए तो बेहतर है.

 फाइल फोटो- विराट-अनुष्का

2. ट्रंप ने जीता अमेरिकी इलेक्शन-

2016 जहां ओबामा का आखिरी साल रहा दुनिया उतने ही डायनमिक प्रेसिडेंट का इंतजार कर रही थी. इलेक्शन के करीब हिलेरी और ट्रंप में से हिलेरी के जीतने की गुंजाइश ज्यादा लग रही थी कि तभी डोनाल्ड ट्रंप अपने उत्तेजक भाषणों और एंटी इमिग्रेंट सोच के बाद भी जीत हासिल कर ली. पूछ कर देखिये ट्रंप के जीतने पर बहुतों को झटका लगा होगा.

 डोनाल्ड ट्रंप-फाइल फोटो

3. फिल्में जिन्होंने तोड़ दिया दिल-

भारत में फिल्मों की अपनी अलग जगह है. लोग ट्रेलर रिलीज होने के बाद बेसब्री से फिल्मों का इंतजार करते हैं और कई बार तो कोई फिल्म रिलीज के पहले ही हिट करार दे दी जाती है. इस साल फिल्मों ने भी काफी निराश किया है. मोहनजोदारो, रॉक ऑन, सरबजीत, रमन राघव 2.0, फ्रीकी अली, अजहर जैसी फिल्मों से लोगों को काफी उम्मीदें थीं जो टूट गईं. फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप हो गईं. लोग निराश हुए सो अलग.

 सरबजीत फिल्म का एक पोस्टर

4. लाइनें जो खत्म ही नहीं हुईं-

2016 को कतारों के लिए भी जाना जाएगा. जियो से लेकर नोटबंदी तक 2016 में सितंबर के बाद से ही पूरा देश सिर्फ कतारों में खड़ा है. ये लाइनें अब इस साल तो खत्म होने से रहीं. इतना ही नहीं. एपल आईफोन 7 और कोल्ड प्ले के कॉन्सर्ट के लिए भी देश में अच्छी खाली लाइनें देखने को मिली थीं. JN में भी कई कतारें लगीं, कई विरोध हुए.

 जियो के लिए कतार

5. आतंकियों ने किया नाक में दम-

2 जनवरी को पठानकोट एयरबेस अटैक से शुरू हुआ सिलसिला आखिर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी खत्म नहीं हुआ. 25 जून को श्रीनगर के पास पम्पोर अटैक हुआ जिसमें 8 सैनिकों सहित 10 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद असम में कोक्राझार में अटैक हुआ. 18 सितंबर को उरी अटैक हुआ. 3 अक्टूबर को बारामूला हमला हुआ और 6 अक्टूबर को हंडवाड़ा में अटैक हुआ.

 शहीद सैनिक को आखिरी सलाम करते साथी

विदेशों में भी आतंकी हमले हुए. इस्तांबुल एयरपोर्ट पर अटैक को छोटा करार नहीं दिया जा सकता, फ्लोरिडा में, जकार्ता में आईएसआईएस अटैक, न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में बम ब्लास्ट आदि सभी बड़े हमले थे.

ये भी पढ़ें- सस्ता सोना खरीदना हो तो थोड़ा इंतजार करो!

6. सलमान फिर रह गए कुंवारे-

2016 में सलमान और लूलिया की शादी के बारे में जरूर सोचा गया था. शुरुआत में लग रहा था कि कम से कम इस बार तो सलमान शादी कर ही लेंगे, लेकिन अब लूलिया से भी ब्रेकअप की खबरें आने लगी हैं.

 फाइल फोटो- सलमान खान

अब 2017 से क्या उम्मीद लगाई जाए? तमिलनाडु की राजनीति में जयललिता की मौत के बाद भारी उथल पुथल है. अमेरिका में कुछ नया जरूर देखने को मिलेगा. नोटबंदी के बाद देश भला तो 2017 से पहले संभव नहीं है. कालाधन कितना आ पाता है ये भी देखना है. कुछ नई फिल्में भी आने वाली हैं. तो चलिए इंतजार करते हैं 2017 का.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲