• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

बायकॉट बॉलीवुड पर टिस्का चोपड़ा ने जो कहा है, उससे आलिया-करीना को सीखना चाहिए

    • ज्योति गुप्ता
    • Updated: 07 सितम्बर, 2022 08:15 PM
  • 07 सितम्बर, 2022 08:15 PM
offline
टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra) की अपकमिंग वेब सीरीज 'दहन राकन का रहस्य' (Dahan) 16 सितंबर को डिजनी हॉट स्टार पर रिलीज हो रही है. इससे पहले एक्ट्रेस ने बायकॉट बॉलीवुड (Boycott Bollywood) पर करीना-आलिया (Kareena Kapoor Alia Bhatt) की बचकाना हरकत का जवाब सादगी से दिया है...

बायकॉट बालीवुड (Boycott Bollywood) अब परिचय का मोहताज नहीं है. आलम यह है कि किसी फिल्म का चलना या ना चलना अब काफी हद तक इसी के ऊपर निर्भर है. ऐसा लग रहा है कि दर्शकों को बालीवुड वालों से चिढ़ हो गई है, खासकर उस गैंग से जो खुद को बालीवुड का मसीहा समझती है.

हालांकि, कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं जो दर्शकों के 'बायकॉट' फैसले का भी सम्मान कर रहे हैं और खुद में सुधार की बात को स्वीकार कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं टिस्का चोपड़ा की, जिन्होंने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बायकॉट कल्चर पर जो कुछ कहा है वह कई नामी-गिरमी हस्तियों के लिए सबक हो सकता है.

आपको हमारी फिल्म पसंद नहीं है तो मत देखो ना- करीना कपूर खान

मैं नहीं पसंद तो मुझे मत देखो- आलिया भट्ट

आप नहीं देखेंगे तो हम हैं ही कौन?- टिस्का चोपड़ा

ऊपर दी गई इन लाइनों के भाव में काफी अंतर है. इसे पढ़कर समझ आता है कि कहने वाले के व्यवहार में कितना अंतर है. इन दिनों 'बायकॉट बॉलीवुड' के सामने बड़े-बड़े दिग्गज धराशायी हो जा रहे हैं. अब आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को ही ले लीजिए. इसके बावजूद कुछ बॉलीवुड एक्टर ऐसे हैं जो अभी भी अपने रूखे व्यवहार से दर्शकों के मन को चोट पहुंचा रहे हैं.

बायकॉट पर करीना कपूर और आलिया का जवाब एक तरह था मगर टिस्का चोपड़ा ने बड़प्पन दिखाया है

अब करीना कपूर खान और आलिया भट्टा को ही ले लीजिए. अभी कुछ दिनों पहले बह्मास्त्र का प्रमोशन करने पहुंची आलिया ने कहा था कि "मैं नहीं पसंद तो मुझे मत देखो, मैं इसमें कुछ नहीं कर सकती हूं." इसके बाद ब्रह्मास्त्र का बायकॉट शुरु हो गया. वहीं लोगों ने कहा कि करीना कपूर को कॉपी करते-करते आलिया भी अब दूसरी करीना...

बायकॉट बालीवुड (Boycott Bollywood) अब परिचय का मोहताज नहीं है. आलम यह है कि किसी फिल्म का चलना या ना चलना अब काफी हद तक इसी के ऊपर निर्भर है. ऐसा लग रहा है कि दर्शकों को बालीवुड वालों से चिढ़ हो गई है, खासकर उस गैंग से जो खुद को बालीवुड का मसीहा समझती है.

हालांकि, कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं जो दर्शकों के 'बायकॉट' फैसले का भी सम्मान कर रहे हैं और खुद में सुधार की बात को स्वीकार कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं टिस्का चोपड़ा की, जिन्होंने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बायकॉट कल्चर पर जो कुछ कहा है वह कई नामी-गिरमी हस्तियों के लिए सबक हो सकता है.

आपको हमारी फिल्म पसंद नहीं है तो मत देखो ना- करीना कपूर खान

मैं नहीं पसंद तो मुझे मत देखो- आलिया भट्ट

आप नहीं देखेंगे तो हम हैं ही कौन?- टिस्का चोपड़ा

ऊपर दी गई इन लाइनों के भाव में काफी अंतर है. इसे पढ़कर समझ आता है कि कहने वाले के व्यवहार में कितना अंतर है. इन दिनों 'बायकॉट बॉलीवुड' के सामने बड़े-बड़े दिग्गज धराशायी हो जा रहे हैं. अब आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को ही ले लीजिए. इसके बावजूद कुछ बॉलीवुड एक्टर ऐसे हैं जो अभी भी अपने रूखे व्यवहार से दर्शकों के मन को चोट पहुंचा रहे हैं.

बायकॉट पर करीना कपूर और आलिया का जवाब एक तरह था मगर टिस्का चोपड़ा ने बड़प्पन दिखाया है

अब करीना कपूर खान और आलिया भट्टा को ही ले लीजिए. अभी कुछ दिनों पहले बह्मास्त्र का प्रमोशन करने पहुंची आलिया ने कहा था कि "मैं नहीं पसंद तो मुझे मत देखो, मैं इसमें कुछ नहीं कर सकती हूं." इसके बाद ब्रह्मास्त्र का बायकॉट शुरु हो गया. वहीं लोगों ने कहा कि करीना कपूर को कॉपी करते-करते आलिया भी अब दूसरी करीना बन गई हैं. वे भी अपनी बातों में घमंड दिखा रही हैं.

इसके पहले ट्विटर पर जब लाल सिंह चड्ढा बायकॉट हो रहा था तो करीना कपूर ने कहा था कि, "मैंने देखा है कि कुछ लोग हमारी फिल्म को बॉयकॉट के लिए हैशटैग चला रहे हैं. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.आज के जमाने में अलग-अलग प्लेटफॉर्म हैं. हर किसी की अपनी राय है. तो अगर लोग लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट कर रहे हैं तो हमें इसे नजरअंदाज करने की जरूरत है. मान लीजिए अगर हमारी फिल्म अच्छी निकली तो फिर ये लोग क्या कर सकते हैं? इसलिए मैं इन बातों को सीरियस नहीं लेती हूं. मुझे विश्सास है कि अगर फिल्म अच्छी है तो लोगों की प्रतिक्रिया अच्छी ही मिलेगी और वह इस तरह की सभी बातों से आगे निकल जाएगी. हमें चीजों को इग्नोर करना सीखना चाहिए, वरना जिंदगी जीना मुश्किल हो जाएगा."

इससे पहले भी नेपोटिज्म से जुड़े एक सवाल का करीना ने बेरूखी के साथ बड़े ही तेवर कहा था कि, "अगर आपको हमारी फिल्म पसंद नहीं है तो मत देखो ना. कोई जबरदस्ती नहीं है. कोई आपसे पूछने नहीं जाएगा. आपने ही हमें स्टार बनाया है. तो आप जा रहे हो ना फिल्म देखने तो मत जाओ. "

वहीं टिस्का चोपड़ा ने बायकॉट कल्चर के बारे में कहा कि, "हमारे लिए दर्शकों की राय सबसे अधिक मायने रखती है. हमारे लिए वे ही अंतिम न्यायाधीश और जूरी हैं. हम उनके लिए फिल्में बनाते हैं और उनके बिना हम कुछ भी नहीं हैं. अगर वो हमारी फिल्मों का बायकॉट कर रहे हैं तो यह उनका फैसला है. उनका सोचना भी सही है, क्योंकि वे हमें देखने के लिए अपना पैसा और वक्त दोनों खर्च करते हैं, इसलिए मैं उनका सम्मान करती हूं. दर्शक नहीं देखेंगे तो हम हैं ही कौन? हम और अधिक प्रयास करेंगे. मैं आपसे वेब सीरीज 'दहन' देखने की अपील करती हूं, पर्दे के पीछे हमारे अलावा और भी कलाकारों ने मेहनत की है."

इन तीनो अभिनेत्रियों से 'बायकॉट' पर सवाल किया गया, जिसमें करीना कपूर खान और आलिया का जवाब एक तरह था मगर टिस्का चोपड़ा ने अपने जवाब में बड़प्पन दिखाया है. वाकई इस शानदार अभिनेत्री से बॉलीवुड वालों को सीखना चाहिए कि, किस तरह अपने लहजे में सामने वाले के लिए सम्मान रखा जाता है, एटीट्यूड नहीं...

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲