• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

‘ताज महल’ हमारा अपना है!

    • सुशोभित सक्तावत
    • Updated: 29 जून, 2017 08:25 PM
  • 29 जून, 2017 08:25 PM
offline
हाल ही में एक सूबे के शासक ने कहा कि ‘ताज महल’ को हिंदुस्तानियों ने ईजाद नहीं किया था, इसलिए वो हमारा नहीं है! लेकिन तब मुझे हमारी ज़िंदगी में शुमार ऐसी चीजों के नाम बता दीजिए, जो केवल हमारी ईजाद हों, किसी और की नहीं!

अफ़ज़ाल अहमद की एक नज़्म है, जो हमेशा मेरे ज़ेहन में गूंजती रहती है ‘काग़ज़ मराकशियों ने ईजाद किया/हुरूफ़ फ़ोनेशियनों ने/शायरी मैंने ईजाद की!’

हर वो चीज़ जो हमारे रोज़मर्रा में शुमार हैं, कहीं ना कहीं, किसी ना किसी ने ईजाद की होती है. सबकुछ किसी एक ने नहीं ईजाद किया होता है और ईजाद करने वालों की फ़ितरत से ईजाद की सिफ़त पर दाग़ भी नहीं लगता. दुनिया का क़ारोबार वैसे ही चलता है.

‘यूनानियों’ ने नक़्शे ईजाद किए थे. उन्हीं नक़्शों से रास्ता तलाशते हुए ‘इंडस’ नदी को लांघकर वे हिंदुस्तान चले आए थे. जेहलम की वादी में पुरु से लड़े और उसे हराया. उसी जंग में पुरु ने वैसे बेकाबू हाथियों को ईजाद किया था, जो अपनी ही फौजों पर दौड़ पड़े थे.

‘रोमनों’ ने कैलेंडर ईजाद किए थे और महीनों के नामों को अपने शासकों के नामों से जोड़ दिया था. कैलेंडर नक्शों से बेहतर ईजाद साबित हुए, इसका सबूत आप ये मान सकते हैं कि ‘रोमनों’ ने ‘यूनानियों’ की समूची तेहजीब पर कब्ज़ा कर लिया था, यहां तक कि उनके देवता भी हथिया लिए. इसी तरह से यूनानियों का ‘ज़ीयस’ रोमनों का ‘जुपिटर’ बन गया, यूनानियों का ‘इरोज़’ रोमनों का ‘क्यूपिड’ बन गया, अलबत्ता ‘अपोलो’ तब भी ‘अपोलो’ ही रहा.कहते हैं घोड़ों की ईजाद ‘आर्यों’ ने की थी और किंवदंती है कि जब वे अपने रथों पर धूल उड़ाते हुए सिंधु घाटी में आए थे तो ‘वृषभों’ और ‘यूनिकॉर्न’ की ईजाद करने वाले ‘मोहनजोदड़ो’ के नगरवासी हतप्रभ रह गए थे.

‘मिस्त्रि़यों’ ने स्याही ईजाद करके ‘मराकेशियों’ के काग़ज़ों को उनके होने के मायने दिए थे. ‘बे‍बीलोन’ ने पहिये ईजाद किए थे. और तब ‘बेबीलोन’ के बाशिंदे अपने पहियों पर इतना तेज़ दौड़े कि इतिहास के दायरों से बाहर चले गए!

‘क्रेमोनाइयों’ ने...

अफ़ज़ाल अहमद की एक नज़्म है, जो हमेशा मेरे ज़ेहन में गूंजती रहती है ‘काग़ज़ मराकशियों ने ईजाद किया/हुरूफ़ फ़ोनेशियनों ने/शायरी मैंने ईजाद की!’

हर वो चीज़ जो हमारे रोज़मर्रा में शुमार हैं, कहीं ना कहीं, किसी ना किसी ने ईजाद की होती है. सबकुछ किसी एक ने नहीं ईजाद किया होता है और ईजाद करने वालों की फ़ितरत से ईजाद की सिफ़त पर दाग़ भी नहीं लगता. दुनिया का क़ारोबार वैसे ही चलता है.

‘यूनानियों’ ने नक़्शे ईजाद किए थे. उन्हीं नक़्शों से रास्ता तलाशते हुए ‘इंडस’ नदी को लांघकर वे हिंदुस्तान चले आए थे. जेहलम की वादी में पुरु से लड़े और उसे हराया. उसी जंग में पुरु ने वैसे बेकाबू हाथियों को ईजाद किया था, जो अपनी ही फौजों पर दौड़ पड़े थे.

‘रोमनों’ ने कैलेंडर ईजाद किए थे और महीनों के नामों को अपने शासकों के नामों से जोड़ दिया था. कैलेंडर नक्शों से बेहतर ईजाद साबित हुए, इसका सबूत आप ये मान सकते हैं कि ‘रोमनों’ ने ‘यूनानियों’ की समूची तेहजीब पर कब्ज़ा कर लिया था, यहां तक कि उनके देवता भी हथिया लिए. इसी तरह से यूनानियों का ‘ज़ीयस’ रोमनों का ‘जुपिटर’ बन गया, यूनानियों का ‘इरोज़’ रोमनों का ‘क्यूपिड’ बन गया, अलबत्ता ‘अपोलो’ तब भी ‘अपोलो’ ही रहा.कहते हैं घोड़ों की ईजाद ‘आर्यों’ ने की थी और किंवदंती है कि जब वे अपने रथों पर धूल उड़ाते हुए सिंधु घाटी में आए थे तो ‘वृषभों’ और ‘यूनिकॉर्न’ की ईजाद करने वाले ‘मोहनजोदड़ो’ के नगरवासी हतप्रभ रह गए थे.

‘मिस्त्रि़यों’ ने स्याही ईजाद करके ‘मराकेशियों’ के काग़ज़ों को उनके होने के मायने दिए थे. ‘बे‍बीलोन’ ने पहिये ईजाद किए थे. और तब ‘बेबीलोन’ के बाशिंदे अपने पहियों पर इतना तेज़ दौड़े कि इतिहास के दायरों से बाहर चले गए!

‘क्रेमोनाइयों’ ने वायलिनें ईजाद की थीं, ‘वियनीज़’ ने सिम्फ़नी, ‘वेनिशियंस’ ने नहरें. ‘चीनियों’ ने रेशम ईजाद किया था, ‘भारतीयों’ ने दशमलव और ‘तुर्कों’ ने कलमकारी का हुनर ईजाद किया!

सेब को गिरता देखकर ‘ग्रैविटी’ ईजाद कर डाली थी न्यूटन ने. गैलिलियो ने ‘अंतरिक्ष’ की ईजाद की थी. आइंश्टाइन ने उस अंतरिक्ष के अछोर प्रसार की. और ‘ब्लैक होल’ के अजूबों को ईजाद किया था उस स्टीफ़न हॉकिंग्स ने, जो अपनी कुर्सी पर कमर सीधी करके नहीं बैठ सकता!

आज हमारी ज़िंदगी इन तमाम रेशमों, कैलेंडरों, स्याहियों, वायलिनों और नहरों से भरी हुई हैं, जबकि हमने इनमें से कुछ भी ईजाद नहीं किया था.

ताजमहल (तस्वीर साभार: याशिका गुुप्ता की फेसबुक वॉल से)

हाल ही में एक सूबे के शासक ने कहा कि ‘ताज महल’ को हिंदुस्तानियों ने ईजाद नहीं किया था, इसलिए वो हमारा नहीं है! यक़ीनन, ‘ताज महल’ को ‘मुग़लों’ ने ईजाद किया था. मीनारें मुग़लों ने ईजाद की थीं, चारबाग़ मुग़लों ने ईजाद किए थे, संगेमरमर मुग़लों ने ईजाद किए थे, हरम और हमाम भी तो मुग़लों की ही ईजाद हैं! लेकिन तब मुझे हमारी ज़िंदगी में शुमार ऐसी चीजों के नाम बता दीजिए, जो केवल हमारी ईजाद हों, किसी और की नहीं!

तहज़ीबें ‘लश्कर’ की तरह होती हैं, आगे बढ़ती नदियों की तरह. हर जगह का रेत, नमक, रक्त और स्वेद लेकर वे चलती हैं. तेहज़ीबों के डौल में अनेक जोड़ होते हैं!

आज हम भले याद ना रखना चाहें, लेकिन हकीकत यही है कि ‘फासिस्टों’ ने ‘प्रोप्रेगैंडा’ के लिए ही सही, लेकिन ‘डॉक्यूमेंट्री सिनेमा’ की ईजाद की थी. हमने फासिस्टों को हरा दिया और उनके डॉक्यूमेंट्री सिनेमा को सम्हालकर रख लिया. और नात्सियों ने रचा था आला दर्जे का ‘ऑटोमोबाइल’. अमरीका ने जर्मनों के पुलों, इमारतों और शहरों पर बम बरसाए और आज अमरीका की सड़कों पर जर्मन कारें दौड़ती हैं.यही तेहजीब के उसूल हैं.

‘ताज महल’ हमारा है! शहंशाह अपनी कब्रों में कबसे सो रहे हैं, बेगमों के कंकालों पर से त्वचा कबकी गल चुकी हैं, ‘ताज महल’ आज भी एक सफेद फूल की तरह चांदनी में दमकता खड़ा है, ‘समय के गाल पर एक आंसू’!

‘ताज महल’ हमारा है, हमें उस पर नाज़ है, और हमेशा रहेगा!

ये भी पढ़ें-

आप ताज को नकार सकते हैं योगी जी मगर एफडीआई और विदेशियों से मिली मदद को नहीं

मिट्टी से ढंक दो या धुएं से, ताजमहल को काला होना ही है !

ताजमहलः एएसआई को है निरि की एक रिपोर्ट का इंतजार

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲