• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

बिहारी वायरल सिंगर को गाने का मौका देकर सोनू सूद ने उसकी किस्मत चमका दी है

    • ज्योति गुप्ता
    • Updated: 23 फरवरी, 2023 06:10 PM
  • 23 फरवरी, 2023 06:10 PM
offline
बिहारी वायरल सिंगर अमरजीत जयकर के लिए सोनू सूद मसीहा बन गए हैं. उन्होंने अमरजीत को अपनी फिल्म 'फतेह' में गाने का मौका दिया है. किस्मत का चमक जाना इसे ही कहते हैं...

बिहारी वायरल सिंगर अमरजीत जयकर के लिए सोनू सूद (Sonu Sood) मसीहा बन गए हैं. देने वाला जब भी देता देता छप्पर फाड़ के. जी हां हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि बिहार के समस्तीपुर के पटोरी के रहने वाले अमरजीत जयकर (Amarjeet Jaikar) की किस्मत एक दम से चमक गई है. 

कल तक अमरजीत को कोई जानता नहीं था. वह दुनिया के लिए गांव का रहने वाला एक मामूली लड़का था. मगर अब वह रातोरात सोशल मीडिया स्टार बन चुका है. दुनिया अमरजीत के आवाज की दीवानी हो रही है. हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर वायरल होने वाला यह लड़का है कौन?

यह खुशखबरी खुद अमरजीत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है

जब तक नाम का पता न चला सभी ने बिहारी लड़के के नाम से अमरजीत को फेमस कर दिया. अब वह बिहार का लड़का दुनिया के सामने आ चुका है. सिर्फ सामने ही नहीं वह बॉलीवुड में जल्द ही सिंगर बनने वाला है. यब सब उसकी सूफी आवाज का जादू है. उसमें शुरु से गाने के गुण थें मगर किसी गरीब को इस दुनिया में कौन पूछता है, उनसे शायद नहीं सोचा होगा कि कभी इस तरह का मौका उसके पास चलकर आएगा...हां उसे अपने काबिलियत पर भरोसा जरूर था. अब जाकर उसकी उम्मीद पूरी हुई है.

असल में सोनू सूद दूसरों की मदद करने में आगे रहते हैं. पहले उन्होंने बिहारी लड़के के गाए हुआ गाने को ट्विट कर लिखा एक बिहारी सब पर भारी...इसके बाद खबर आई कि वे अपनी आने वाली फिल्म फतेह में अमरजीत को गाने का मौका देने वाले हैं. सोनू सूद ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी शेयर की है. उन्होंने अमरजीत को टैग कर लिखा है कि आपकी हमेशा फतह होगी मेरा भाई...

अमरजीत ने भी यह खुशखबरी खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. अमर जीत ने एक वीडियो रिकॉर्ड कर कहा है कि "तो फाइनली जिस घड़ी का मुझे इंतजार...

बिहारी वायरल सिंगर अमरजीत जयकर के लिए सोनू सूद (Sonu Sood) मसीहा बन गए हैं. देने वाला जब भी देता देता छप्पर फाड़ के. जी हां हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि बिहार के समस्तीपुर के पटोरी के रहने वाले अमरजीत जयकर (Amarjeet Jaikar) की किस्मत एक दम से चमक गई है. 

कल तक अमरजीत को कोई जानता नहीं था. वह दुनिया के लिए गांव का रहने वाला एक मामूली लड़का था. मगर अब वह रातोरात सोशल मीडिया स्टार बन चुका है. दुनिया अमरजीत के आवाज की दीवानी हो रही है. हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर वायरल होने वाला यह लड़का है कौन?

यह खुशखबरी खुद अमरजीत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है

जब तक नाम का पता न चला सभी ने बिहारी लड़के के नाम से अमरजीत को फेमस कर दिया. अब वह बिहार का लड़का दुनिया के सामने आ चुका है. सिर्फ सामने ही नहीं वह बॉलीवुड में जल्द ही सिंगर बनने वाला है. यब सब उसकी सूफी आवाज का जादू है. उसमें शुरु से गाने के गुण थें मगर किसी गरीब को इस दुनिया में कौन पूछता है, उनसे शायद नहीं सोचा होगा कि कभी इस तरह का मौका उसके पास चलकर आएगा...हां उसे अपने काबिलियत पर भरोसा जरूर था. अब जाकर उसकी उम्मीद पूरी हुई है.

असल में सोनू सूद दूसरों की मदद करने में आगे रहते हैं. पहले उन्होंने बिहारी लड़के के गाए हुआ गाने को ट्विट कर लिखा एक बिहारी सब पर भारी...इसके बाद खबर आई कि वे अपनी आने वाली फिल्म फतेह में अमरजीत को गाने का मौका देने वाले हैं. सोनू सूद ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी शेयर की है. उन्होंने अमरजीत को टैग कर लिखा है कि आपकी हमेशा फतह होगी मेरा भाई...

अमरजीत ने भी यह खुशखबरी खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. अमर जीत ने एक वीडियो रिकॉर्ड कर कहा है कि "तो फाइनली जिस घड़ी का मुझे इंतजार था...सोनू सर जी से मेरी बात हुई उन्होंने बोला कि अभी जो उनकी मूवी आ रही है फतेह...उसमें मुझे गाने का मौका दे रहे हैं. तो मैं 27 औऱ 28 को मुंबई में रहूंगा. मैं बहुत खुश हूं बहुत ज्यादा खुश हूं कि सर ने मुझे मौका दिया. तो आप लोग मुझे अपना प्यार औऱ आशीर्वाद जरूर दें, धन्यवाद..."

अमरजीत की बातों से लगता है कि वे जितना अच्छा गाते हैं उतने ही विनम्र इंसान हैं. उनका अंदाज इस बात की गवाही दे रहा है. वैसे टैलेंट तो उनमें था ही मगर उनकी किस्मत बदली है सोनू सूद की वजह से. सोनू सूद को उनकी आवाज बिना किसी ऑटो ट्यून की गजब लगी. आप किस्मत को कितना मानते हैं पता नहीं मगर अमरजीत की किस्मत तो चमक गई है. वैसे इनकी आवाज आपको कैसी लगी?

देखे वीडियो-

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲