• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

पहले भी न्यायपालिका पर उठे हैं सवाल, किसी ने इस्तीफा दिया तो कोई धरने पर बैठा

    • अनुज मौर्या
    • Updated: 12 जनवरी, 2018 06:40 PM
  • 12 जनवरी, 2018 06:40 PM
offline
भले ही सुप्रीम कोर्ट में हो रही अनियमितता के बारे में पहली बार जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शिकायत की हो, लेकिन न्यायपालिका पहले भी सवालों के घेरे में रह चुकी है.

आजाद भारत में सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब लोकतंत्र के तीसरे स्तंभ (न्यायपालिका) को अपनी बात रखने के लिए चौथे स्तंभ (मीडिया) का सहारा लेना पड़ रहा है. सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने सुप्रीम कोर्ट में हो रही है अनियमितताओं के बारे में मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की थी, लेकिन दो महीने तक कोई एक्शन न लेने पर इन जजों ने अब प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी बात कही है. सबको न्याय दिलाने वाला सुप्रीम कोर्ट भी आज कटघरे में खड़ा हो गया है. सवाल उठ रहे हैं कि अगर खुद सुप्रीम कोर्ट भी अनियमितताओं से नहीं बचेगा तो दूसरों को न्याय कैसे दिलाएगा? भले ही सुप्रीम कोर्ट में हो रही अनियमितता के बारे में पहली बार जजों ने इस तरह शिकायत की हो, लेकिन न्यायपालिका पहले भी सवालों के घेरे में रह चुकी है.

दलित विरोधी होने का आरोप

कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस सीएस कर्णन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना नोटिस जारी किया था. कर्णन ने इसे दलित विरोधी कदम करार दिया था. आपको बता दें कि कर्णन ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर 20 जजों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायत की थी. जस्टिस कर्णन के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर की अगुवाई वाले 7 जजों की बेंच का झुकाव सवर्णों की ओर था. ऐसा पहली बार हुआ था जब सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने किसी हाईकोर्ट के सिटिंग जज के खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी किया. कर्णन ने यह भी कहा था कि उनकी सुनवाई जस्टिस जेएस खेहर के रियारमेंट के बाद होनी चाहिए, क्योंकि खेहर का झुकाव सवर्णों की ओर है और वह दलित विरोधी हैं. भले ही कर्णन को 6 महीने की जेल काटनी पड़ी, लेकिन उनके आरोपों ने न्यायपालिका पर सवाल जरूर खड़े कर दिए.

तबादले से परेशान जज ने दिया इस्तीफा

सितंबर 2017 में कर्नाटक हाईकोर्ट...

आजाद भारत में सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब लोकतंत्र के तीसरे स्तंभ (न्यायपालिका) को अपनी बात रखने के लिए चौथे स्तंभ (मीडिया) का सहारा लेना पड़ रहा है. सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने सुप्रीम कोर्ट में हो रही है अनियमितताओं के बारे में मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की थी, लेकिन दो महीने तक कोई एक्शन न लेने पर इन जजों ने अब प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी बात कही है. सबको न्याय दिलाने वाला सुप्रीम कोर्ट भी आज कटघरे में खड़ा हो गया है. सवाल उठ रहे हैं कि अगर खुद सुप्रीम कोर्ट भी अनियमितताओं से नहीं बचेगा तो दूसरों को न्याय कैसे दिलाएगा? भले ही सुप्रीम कोर्ट में हो रही अनियमितता के बारे में पहली बार जजों ने इस तरह शिकायत की हो, लेकिन न्यायपालिका पहले भी सवालों के घेरे में रह चुकी है.

दलित विरोधी होने का आरोप

कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस सीएस कर्णन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना नोटिस जारी किया था. कर्णन ने इसे दलित विरोधी कदम करार दिया था. आपको बता दें कि कर्णन ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर 20 जजों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायत की थी. जस्टिस कर्णन के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर की अगुवाई वाले 7 जजों की बेंच का झुकाव सवर्णों की ओर था. ऐसा पहली बार हुआ था जब सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने किसी हाईकोर्ट के सिटिंग जज के खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी किया. कर्णन ने यह भी कहा था कि उनकी सुनवाई जस्टिस जेएस खेहर के रियारमेंट के बाद होनी चाहिए, क्योंकि खेहर का झुकाव सवर्णों की ओर है और वह दलित विरोधी हैं. भले ही कर्णन को 6 महीने की जेल काटनी पड़ी, लेकिन उनके आरोपों ने न्यायपालिका पर सवाल जरूर खड़े कर दिए.

तबादले से परेशान जज ने दिया इस्तीफा

सितंबर 2017 में कर्नाटक हाईकोर्ट के जज जयंत एम पटेल ने अपने तबादले से परेशान होकर इस्तीफा दे दिया था. आपको बता दें कि जयंत पटेल वही जज हैं जिन्होंने इशरत जहां मुठभेड़ मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया था. अभी उनके रिटायर होने में करीब 10 महीने बचे थे, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि उनका तबादला इलाहाबाद किया जा रहा है, उन्होंने इस्तीफा दे दिया. उनके इस तबादले पर यह भी कहा जा रहा था कि इशरत जहां मुठभेड़ केस की वजह से ही उनका तबादला किया जा रहा है. हालांकि, खुद जयंत ने ऐसा कुछ नहीं कहा.

धरना देने को जज मजबूर

मध्यप्रदेश के जबलपुर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके श्रीवास तबादले से परेशान होकर धरने पर बैठ गए थे. यह घटना अगस्त 2017 की है. श्रीवास का आरोप था कि महज 15 महीनों के अंदर ही उनका 4 बार तबादला किया गया है. जबलपुर उच्च न्यायालय के इतिहास में भी ऐसा पहली बार हुआ था, जब कोई जज धरने पर बैठ गया था. उनका आरोप था कि न्याय व्यवस्था में बैठे कुछ लोग मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं.

यानी अगर देखा जाए तो न्यायपालिका पिछले कुछ महीनों से चर्चा में ही रही है. पहले यह मामले हाईकोर्ट के लेवल या फिर सुप्रीम कोर्ट के किसी जज तक सीमित थे. अब इसकी आंच देश के मुख्य न्यायाधीश तक पहुंच चुकी है. काफी समय से जो सिर्फ एक चिंगारी थी, उसे अब इन चार जजों ने हवा देकर आग बना दिया है. देखने वाली बात ये होगी कि इस आग की तपिश से सुप्रीम कोर्ट के काम-काज दुरुस्त होंगे या फिर इसमें इन चार जजों के ही हाथ झुलसेंगे.

ये भी पढ़ें-

7 साल की पाकिस्‍तानी निर्भया के नन्हे जनाजे तले दबा पूरा देश

फर्क कहां - गोरखपुर महोत्सव में मासूमों की चीख की गूंज है, तो सैफई में दंगों के जख्म

अखिलेश यादव को यूपी के लड़के राहुल अब क्यों नहीं पसंद आ रहे?


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲