• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

जब तकनीक की अति हो जाए तब आते हैं स्मार्ट टॉयलेट

    • आईचौक
    • Updated: 16 जनवरी, 2019 07:17 PM
  • 16 जनवरी, 2019 07:17 PM
offline
मिलिए 9 लाख रुपए के स्मार्ट टॉयलेट से. वो बाथरूम जो यूजर की जरूरतों को उससे बेहतर समझता है और निजी पलों में भी अकेलेपन का अहसास नहीं करवाता.

इन दिनों लगभग हर घंटे कोई न कोई नया गैजेट मार्केट में आ रहा है. अब जमाना स्मार्ट होता जा रहा है. स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट लैपटॉप, स्मार्ट एसी, स्मार्ट फ्रिज, स्मार्ट रिमोर्ट, स्मार्ट किचन, स्मार्ट होम, स्मार्ट कार और अब स्मार्ट टॉयलेट भी. चौंकिए मत अब तक जिस जगह से तकनीक थोड़ी दूर थी अब वो भी बेहद स्मार्ट जगह हो गई है. लास वेगस में चल रहे इस साल के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2019) में स्मार्ट टॉयलेट आकर्षण का केंद्र रहे हैं.

'एक महल हो सपनों का' गाना तो शायद आपने सुना हो, लेकिन अब तो 'एक टॉयलेट हो सपनों का' भी बन जाना चाहिए. ये है नई सदी के टॉयलेट जो लगभग हर वो काम कर सकते हैं जो आम टॉयलेट करता है बस ये थोड़ा इंटेलिजेंट हैं.

ये टॉयलेट फ्लश करने की जरूरत को ही खत्म कर देगा

जैसे 7000 डॉलर (लगभग 5 लाख रुपए) का Kohler Numi 2.0. क्या आप टॉयलेट में बोर होते हैं और एलेक्सा से बातें करना चाहते हैं? शायद कोई न भी चाहता हो, लेकिन कोह्लर कंपनी को लगता है कि इसकी जरूरत है. तभी तो अपने प्लंबिंग प्रोडक्ट्स के लिए मश्हूर इस कंपनी ने Numi 2.0 निकाला है.

ये टॉयलेट पूरी तरह से हाईटेक होगा. इसमें सराउंड साउंड स्पीकर्स लगे होंगे, एलेक्सा को कमांड दी जा सकेगी जो टॉयलेट की कंट्रोलिंग करेगा. सीट भी गर्म रहेगी, मूड के हिसाब से लाइट और साउंड सेट होगा. साथ ही बिल्ट इन एयर ड्रायर भी है. मतलब अब फ्लश भी यूजर की जगह एलेक्सा ही करेगा. एक कमांड से टॉयलेट सीट खुल जाएगी या बंद हो जाएगी. इस टॉयलेट के उपयोग के दौरान एलेक्सा यूजर का फेवरेट गाना भी बजाएगा.

कंपनी के पीआर Stephen Maliszewski का कहना था कि उनकी कंपनी ये बताना चाहती थी कि कैसे एक स्पा की तरह माहौल आम बाथरूम में भी बनाया जा सकता है. Numi 2.0 पिछली...

इन दिनों लगभग हर घंटे कोई न कोई नया गैजेट मार्केट में आ रहा है. अब जमाना स्मार्ट होता जा रहा है. स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट लैपटॉप, स्मार्ट एसी, स्मार्ट फ्रिज, स्मार्ट रिमोर्ट, स्मार्ट किचन, स्मार्ट होम, स्मार्ट कार और अब स्मार्ट टॉयलेट भी. चौंकिए मत अब तक जिस जगह से तकनीक थोड़ी दूर थी अब वो भी बेहद स्मार्ट जगह हो गई है. लास वेगस में चल रहे इस साल के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2019) में स्मार्ट टॉयलेट आकर्षण का केंद्र रहे हैं.

'एक महल हो सपनों का' गाना तो शायद आपने सुना हो, लेकिन अब तो 'एक टॉयलेट हो सपनों का' भी बन जाना चाहिए. ये है नई सदी के टॉयलेट जो लगभग हर वो काम कर सकते हैं जो आम टॉयलेट करता है बस ये थोड़ा इंटेलिजेंट हैं.

ये टॉयलेट फ्लश करने की जरूरत को ही खत्म कर देगा

जैसे 7000 डॉलर (लगभग 5 लाख रुपए) का Kohler Numi 2.0. क्या आप टॉयलेट में बोर होते हैं और एलेक्सा से बातें करना चाहते हैं? शायद कोई न भी चाहता हो, लेकिन कोह्लर कंपनी को लगता है कि इसकी जरूरत है. तभी तो अपने प्लंबिंग प्रोडक्ट्स के लिए मश्हूर इस कंपनी ने Numi 2.0 निकाला है.

ये टॉयलेट पूरी तरह से हाईटेक होगा. इसमें सराउंड साउंड स्पीकर्स लगे होंगे, एलेक्सा को कमांड दी जा सकेगी जो टॉयलेट की कंट्रोलिंग करेगा. सीट भी गर्म रहेगी, मूड के हिसाब से लाइट और साउंड सेट होगा. साथ ही बिल्ट इन एयर ड्रायर भी है. मतलब अब फ्लश भी यूजर की जगह एलेक्सा ही करेगा. एक कमांड से टॉयलेट सीट खुल जाएगी या बंद हो जाएगी. इस टॉयलेट के उपयोग के दौरान एलेक्सा यूजर का फेवरेट गाना भी बजाएगा.

कंपनी के पीआर Stephen Maliszewski का कहना था कि उनकी कंपनी ये बताना चाहती थी कि कैसे एक स्पा की तरह माहौल आम बाथरूम में भी बनाया जा सकता है. Numi 2.0 पिछली बार के मॉडल के मुकाबले काफी बेहतर है. आपको बता दूं कि कंपनी ने 2011 में भी स्मार्ट टॉयलेट का एक मॉडल बनाया था.

इसमें सिर्फ टॉयलेट सीट ही नहीं बल्कि शावर और बाथटब भी शामिल है. एलेक्सा से जुड़ा बाथटब भी है जिसमें यूजर एलेक्सा को वॉयस कमांड दे सकता है कि बाथटब को कितना भरे और क्या टेम्प्रेचर रखें. भले ही आप किचन में हों, लेकिन आपका बाथरूम तैयार हो जाएगा.

ये मैट ब्लैक (8000 डॉलर) और व्हाइट (7000 डॉलर) के पैकेज में आता है.

पर ये सिर्फ अकेला स्मार्ट टॉयलेट नहीं था जिसने लोगों का ध्यान खींचा. Toto's Neorest NX2 भी इस मामले में बहुत ऊपर है. $13,000 यानी 9 लाख 15 हज़ार रुपए का स्मार्ट टॉयलेट सिस्टम. ये Numi 2.0 से थोड़ा और ज्यादा प्रीमियम है. सीट तो प्री-हीट हो ही जाएगी साथ ही टॉयलेट सीट उठाने बंद करने के आलावा फ्लश सिस्टम भी बहुत हाईटेक है जिसको लेकर कंपनी इस टॉयलेट की तारीफ करते नहीं थकती.

नहाते समय, फ्लश करते समय एक तय पैटर्न में पानी आएगा. सफाई के लिए जेट भी गर्म पानी और एयर ड्राइंग सिस्टम के साथ है. यानी यूजर को कुछ करना नहीं है, नहलाना धुलाना सब कुछ स्मार्ट टॉयलेट ही कर देगा. साथ ही, इसके फ्लश सिस्टम को कंपनी टोर्नेडो फ्लश कह रही है. पानी कैसे आएगा और कैसे सीट की सफाई करेगा इसकी भी अलग तकनीक है. इस फ्लश सिस्टम से पानी की हर बूंद 18 इंच का एरिया कवर करेगी जो नॉर्मल फ्लश में 4 इंच ही होता है. और अगर ये काफी नहीं है तो टॉयलेट सीट में 220 नैनोमीटर की अल्ट्रावयलेट लाइट भी लगी हुई है जो गंदगी के छोटे-छोटे कणों को भी साफ कर देगी.

अब लगा ना हाईटेक टॉयलेट. अब किसी राजा की तरह टॉयलेट जाएं और बिना फ्लश किए उठ जाएं, स्मार्ट टॉयलेट सारा काम कर देगा. यहां तक की नहाने के बाद बिना टॉवेल के आपको सुखा भी देगा.

तकनीक एक हद तक अच्छी लगती है, लेकिन स्मार्ट टॉयलेट ने ये बता दिया है कि अभी तकनीक का और भी बहुत ज्यादा एडवांस होना बाकी है.

ये भी पढ़ें-

वापस आ गया ‘WhatsApp Gold’ वायरस, बचने का सिर्फ एक तरीका है!

सिर्फ फोटो दिखाने से खुल गया इन 32 स्मार्टफोन का Face-Lock !




इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲