• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

हमारी कुंठाओं ने राधे मां को स्टार बनाया है

    • संजीव चौहान
    • Updated: 06 अक्टूबर, 2017 10:41 PM
  • 06 अक्टूबर, 2017 10:41 PM
offline
आज बाबाओं को लेकर जो हालात हैं उसके बाद ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं है कि जिस तरह लोगों द्वारा इनके ढोंग को हाथों हाथ लिया जा रहा है वो आने वाले वक्त में समाज के लिए एक बड़ी समस्या है जिसके परिणाम बेहद घातक होंगे.

टिप टॉप मेकअप... होठों पर सुर्ख़ लिपस्टिक... खुले लहराते बाल... महंगी ड्रेस पर जगमगाती चुनरी.... और हाथ में त्रिशूल. मन किया... तो लगी झूमने भक्तों से साथ... मन किया तो उचक कर किसी की भी गोद में विराजमान. यानि एक तरफ़ मां का स्वरूप तो दूसरी तरफ़ बाल सुलभ चंचलता. और सामने सौ तरह की कुंठाओं में घिरा झूमता जनसमूह.

कैसा तिलिस्मी कॉकटेल है ये... आधी राधा... आधी दुर्गा... कभी सखी तो कभी मां... बचना चाहो तो भी बच नहीं पाओगे. इस तरकश में इतने तीर हैं कोई ना कोई तो घायल कर ही जाएगा. फिर इसे नाम चाहे क्यों ना आस्था...श्रद्धा का दिया जाए.... मगर ऐसे बाबा... ऐसी मां... कहीं हमारी कुंठाओं की संतुष्टि का ज़रिया तो नही.

जिस तरह से तमाम बाबाओं और देवियों द्वारा धर्म के नाम पर आडम्बर रचा जा रहा है वो गहरी चिंता का विषय है 

हमारा समाज जहां बाप बेटी भाई बहन के रिश्ते तार तार होने में वक़्त नहीं लगता वहां गोद से सजी-धजी महिला के आ जाने पर क्या वाकई बाप बेटी का भाव जागता होगा... कहने वाले कहेंगे कि हां... ऐसा ही है... मगर सच क्या है ये हर कोई जानता है.. हम भी... आप भी.

ये बात दीगर है कि जब नाम में ही मां शब्द जुड़ा हो... तो सभ्यता संस्कृति के दायरे में बंधा इंसान कुछ भी कहने में... या सच कहने में खुद को असहाय पाता है. या शायद वो सच कहना ही नहीं चाहता. क्योंकि धर्म की चाशनी में रचा बचा ये महारास कहां नसीब होता है हमारे यौन कुंठित समाज को.

धर्म के इन नए कारोबारियों और धन कुबरों के बीच भी ग़ज़ब का रिश्ता है. धन कैसे कमाया... कितनों का हक़ मारा... कितने उसूलों की बलि चढ़ाई... इस आत्मविश्लेषण में कौन फंसे... कौन झांके अंतरात्मा में. बस पहुंच जाओ ऐसे किसी अनोखे ठिकाने पर... ये नए आध्यात्मिक गुरू तुम्हारा इह लोक से लेकर परलोक तक......

टिप टॉप मेकअप... होठों पर सुर्ख़ लिपस्टिक... खुले लहराते बाल... महंगी ड्रेस पर जगमगाती चुनरी.... और हाथ में त्रिशूल. मन किया... तो लगी झूमने भक्तों से साथ... मन किया तो उचक कर किसी की भी गोद में विराजमान. यानि एक तरफ़ मां का स्वरूप तो दूसरी तरफ़ बाल सुलभ चंचलता. और सामने सौ तरह की कुंठाओं में घिरा झूमता जनसमूह.

कैसा तिलिस्मी कॉकटेल है ये... आधी राधा... आधी दुर्गा... कभी सखी तो कभी मां... बचना चाहो तो भी बच नहीं पाओगे. इस तरकश में इतने तीर हैं कोई ना कोई तो घायल कर ही जाएगा. फिर इसे नाम चाहे क्यों ना आस्था...श्रद्धा का दिया जाए.... मगर ऐसे बाबा... ऐसी मां... कहीं हमारी कुंठाओं की संतुष्टि का ज़रिया तो नही.

जिस तरह से तमाम बाबाओं और देवियों द्वारा धर्म के नाम पर आडम्बर रचा जा रहा है वो गहरी चिंता का विषय है 

हमारा समाज जहां बाप बेटी भाई बहन के रिश्ते तार तार होने में वक़्त नहीं लगता वहां गोद से सजी-धजी महिला के आ जाने पर क्या वाकई बाप बेटी का भाव जागता होगा... कहने वाले कहेंगे कि हां... ऐसा ही है... मगर सच क्या है ये हर कोई जानता है.. हम भी... आप भी.

ये बात दीगर है कि जब नाम में ही मां शब्द जुड़ा हो... तो सभ्यता संस्कृति के दायरे में बंधा इंसान कुछ भी कहने में... या सच कहने में खुद को असहाय पाता है. या शायद वो सच कहना ही नहीं चाहता. क्योंकि धर्म की चाशनी में रचा बचा ये महारास कहां नसीब होता है हमारे यौन कुंठित समाज को.

धर्म के इन नए कारोबारियों और धन कुबरों के बीच भी ग़ज़ब का रिश्ता है. धन कैसे कमाया... कितनों का हक़ मारा... कितने उसूलों की बलि चढ़ाई... इस आत्मविश्लेषण में कौन फंसे... कौन झांके अंतरात्मा में. बस पहुंच जाओ ऐसे किसी अनोखे ठिकाने पर... ये नए आध्यात्मिक गुरू तुम्हारा इह लोक से लेकर परलोक तक... सब सुधार देंगे. मानो ये गुरू ना हुए... पाप धोने की गंगा हो गए. एक डुबकी... और मैली काया चकाचक. क्योंकि तुम्हारे फैलाए सारे ज़हर को पी जाने वाले ये आधुनिक नीलकंठ... तुम्हारे सारे नाजायज़ कर्मों को जायज़ बनाने का ठेका जो लेते हैं. और ये भी एक स्थापित सत्य है कि जहां बाज़ार है... वहां सप्लायर भी पैदा हो जाते हैं.

बहरहाल... हमारा मक़सद ये नहीं कि हम किसी की श्रद्धा या विश्वास पर सवाल उठाएं... मगर हमें ये तो सोचना ही होगा कि कहीं हम अपने-अपने भगवान की तलाश में अपनी धार्मिक संस्कृति को विकृत तो नहीं कर रहे. कहीं हम उन्हीं धार्मिक कुरीतियों को फिर से खाद-पानी तो नहीं दे रहे कि हमें फिर से एक गौतम बुद्ध की ज़रूरत महसूस हो... जो आए और हमें इस तथाकथित आस्था के अंधकार से निकाले.

और उससे भी बड़ी फ़िक्र ये है कि पिछले कुछ अरसे में जिस तरह से थोक के भाव ये तथाकथित रंगबिरंगी आस्था के कारोबारी सामने आए हैं...क्या एक बुद्ध इनके लिए काफ़ी होंगे. और सबसे भी बड़ा सवाल ये... कि ताज़ा सूरते हाल देखते हुए... क्या कोई बुद्ध हमारे बीच आना भी चाहेगा?

ये भी पढ़ें -

राधे मां की ये दस लीलाएं कम ही लोग जानते हैं

महिलाएं किसी बाबा के लिए 'सेक्स स्लेव' क्यों बना दी जाती हैं?

अपराधी कौन है ? राधे मां, SHO या वो तस्‍वीर...


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲