• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

डियर कथप्पा... ये पहले क्यों नहीं किया...

    • ऑनलाइन एडिक्ट
    • Updated: 12 जुलाई, 2017 08:25 PM
  • 12 जुलाई, 2017 08:25 PM
offline
एक वो कटप्पा था जिसने बाहुबली की मदद की थी और एक तुम हो जिसने ना जाने कितने लोगों की मदद की है. ढिंचैक पूजा के वीडियो डिलीट करवाकर..

डियर कथप्पा...

एक वो कटप्पा था जिसने बाहुबली की मदद की थी और एक तुम हो जिसने ना जाने कितने लोगों की मदद की है. एक झटके में आपने कई लोगों के सिरदर्द को खत्म कर दिया है. आप भले ही सामने ना आएं, लेकिन कथप्पा (Kathappa) सिंह आप हमारे हीरो हैं.

आपके बारे में अभी तक पूरे इंटरनेट को पता चल चुका है. एक ऐसा हीरो जिसने रातों-रात दिलों के शूटर को शूट कर दिया और सेल्फी को बैन कर दिया. आपकी कॉपीराइट कंटेंट वाली शिकायत ने ढिंचैक पूजा को रातों-रात इंटरनेट से बाहर कर दिया. यूट्यूब पर उसके चैनल पर अब कोई वीडियो नहीं है और ट्विटर भी इसकी खुशियां मना रहा है.

कथप्पा जी, आप कौन हैं ये तो नहीं पता, लेकिन काम आपने काफी अच्छा किया है. जहां मेरे जैसे लोग इस बात से परेशान थे कि आखिर क्यों कुछ कमीने दोस्त हर दूसरे दिन ढिंचैक पूजा के किसी गाने या किसी फोटो में उन्हें टैग कर देते हैं. यकीन मानिए इतना इरिटेशन तो तब भी नहीं होता जब दिल्ली के सीएम साहब कोई नया आरोप लगाते हैं जितना ढिंचैक पूजा के गानों को सुनकर लगता है.

गाने हटवा कर आपने बड़ी कृपा की है, लेकिन एक बात का डर भी है. डर ये कि आपने कॉपीराइट का क्लेम कर ढिंचैक पूजा के गानों को हटाया है. कहीं कॉपीराइट का ये क्लेम सही तो नहीं? कहीं वाकई इन गानों के प्रोडक्शन के पीछे आप जिम्मेदार तो नहीं? देखिए पिछले कुछ दिनों में सभी ढिंचैक पूजा नाम की त्रासदी से उबरे हैं और उसके बाद हर तरह का शक होना स्वाभाविक है.

खैर, एक बात तो पक्की है कि फिलहाल तो आपने एक टेरर को कम कर दिया है. ये उस समय हुआ है जब ढिंचैक पूजा ने ये बात साफ की थी कि उसे बॉलीवुड में और म्यूजिक में करियर बनाना है तब से दिल बैठ गया था. म्यूजिक पर से विश्वास उठने ही वाला था, लेकिन फिर आपने अचानक आकर सब ठीक कर दिया.

डियर कथप्पा...

एक वो कटप्पा था जिसने बाहुबली की मदद की थी और एक तुम हो जिसने ना जाने कितने लोगों की मदद की है. एक झटके में आपने कई लोगों के सिरदर्द को खत्म कर दिया है. आप भले ही सामने ना आएं, लेकिन कथप्पा (Kathappa) सिंह आप हमारे हीरो हैं.

आपके बारे में अभी तक पूरे इंटरनेट को पता चल चुका है. एक ऐसा हीरो जिसने रातों-रात दिलों के शूटर को शूट कर दिया और सेल्फी को बैन कर दिया. आपकी कॉपीराइट कंटेंट वाली शिकायत ने ढिंचैक पूजा को रातों-रात इंटरनेट से बाहर कर दिया. यूट्यूब पर उसके चैनल पर अब कोई वीडियो नहीं है और ट्विटर भी इसकी खुशियां मना रहा है.

कथप्पा जी, आप कौन हैं ये तो नहीं पता, लेकिन काम आपने काफी अच्छा किया है. जहां मेरे जैसे लोग इस बात से परेशान थे कि आखिर क्यों कुछ कमीने दोस्त हर दूसरे दिन ढिंचैक पूजा के किसी गाने या किसी फोटो में उन्हें टैग कर देते हैं. यकीन मानिए इतना इरिटेशन तो तब भी नहीं होता जब दिल्ली के सीएम साहब कोई नया आरोप लगाते हैं जितना ढिंचैक पूजा के गानों को सुनकर लगता है.

गाने हटवा कर आपने बड़ी कृपा की है, लेकिन एक बात का डर भी है. डर ये कि आपने कॉपीराइट का क्लेम कर ढिंचैक पूजा के गानों को हटाया है. कहीं कॉपीराइट का ये क्लेम सही तो नहीं? कहीं वाकई इन गानों के प्रोडक्शन के पीछे आप जिम्मेदार तो नहीं? देखिए पिछले कुछ दिनों में सभी ढिंचैक पूजा नाम की त्रासदी से उबरे हैं और उसके बाद हर तरह का शक होना स्वाभाविक है.

खैर, एक बात तो पक्की है कि फिलहाल तो आपने एक टेरर को कम कर दिया है. ये उस समय हुआ है जब ढिंचैक पूजा ने ये बात साफ की थी कि उसे बॉलीवुड में और म्यूजिक में करियर बनाना है तब से दिल बैठ गया था. म्यूजिक पर से विश्वास उठने ही वाला था, लेकिन फिर आपने अचानक आकर सब ठीक कर दिया.

हो सकता है ये कोई प्रमोश्नल एक्ट हो और ढिंचैक पूजा फिर से हमारी जिंदगी में एक और पहले से भी ज्यादा वायरल गाना लेकर आ जाएं, लेकिन अगर ये प्रमोश्नल एक्ट नहीं है तो कथप्पा सिंह जी. आपने ये साबित कर दिया कि इस दुनिया में भले लोग अभी भी बाकी हैं.

थैंक्यू...

ये भी पढ़ें-

हनीमून का हदें पार कर देने वाला डीटेल पहलाज निहलानी के होश उड़ा देगा !

ढिंचैक पूजा ही है युवाओं की असली रोल मॉडल

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲