• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

Nikki Yadav Murder Case: साहिल से शादी करने वाली लड़की की दुनिया उजड़ गई

    • ज्योति गुप्ता
    • Updated: 16 फरवरी, 2023 06:18 PM
  • 16 फरवरी, 2023 05:41 PM
offline
निक्की और साहिल गेहलोत की लड़ाई में वह लड़की भी पिस गई, जिससे साहिल ने निक्की की हत्या के बाद शादी की. उसकी तो कोई गलती भी नहीं थी. वह तो कुछ जानती भी नहीं थी. कोई उसकी बात नहीं कर रहा है, और बात होनी भी नहीं चाहिए. मगर उसकी जिंदगी तो बर्बाद हो गई.

दिल्ली में साहिल गहलोत (Sahil Gehlot) ने अपने लिव इन (Live In) पार्टनर निक्की यादव (Nikki Yadav) की हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव को अपने ढाबे के फ्रिज में छिपा दिया. उसकी हिम्मत तो देखिए इसके बाद उनसे दूसरे लड़की से शादी भी कर ली. दोनों भले ही एक साथ रहते थे मगर निक्की को साहिल की शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. दोनों में इसी बात को लेकर बहस हुई थी. जिसके बाद वायर से गला दबाकर साहिल ने निक्की को मार डाला. फिर घर जाकर शादी की रस्मों में शामिल हुआ.

असल में निक्की और साहिल की लड़ाई में वह तीसरी लड़की भी पिस गई, जिसकी कुछ दिनों पहले ही साहिल से शादी हुई थी. उसकी तो कोई गलती भी नहीं थी. वह तो कुछ जानती भी नहीं थी. कोई उसकी बात नहीं कर रहा है बात होनी भी नहीं चाहिए मगर उसकी जिंदगी तो बर्बाद हो गई.

उसके घऱवालों का क्या होगा?

जिनकी बेटी की दुनिया शुरु होने से पहले ही उजड़ गई. उन्हें क्या पता था कि साहिल कातिल है? साहिल ने सबकुछ ऐसे मैनेज किया कि किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगी. वह तो मजे से घोडी चढ़ा औऱ सात फेरे लिए. हम तो उसकी मानसिक हालत के बारे में सोचकर हैरान हो रहे हैं.

दिल्ली के साहिल गहलोत ने अपने लिव इन पार्टनर निक्की यादव की हत्या कर दी

आखिर कोई ऐसा कैसे कर सकता है?

अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसने किसी और लड़की से शादी भी कर ली. औऱ अब उस लड़की की जिंदगी नर्क बन गई है. उसे कैसा लगा होगा जब पता चला होगा कि जो शख्स अभी-अभी पति बना है वह कातिल है? शादी कोई छोटी बात तो होती नहीं है, कुछ दिनों में उसकी दुनिया बदल गई.

उसने तो साहिल को अच्छा इंसान मानकर शादी की थी. ऐसा कुछ होगा इसकी तो उसने कल्पना भी नहीं की थी. अब वह क्या करेगी? वह तो अपनी कहानी भी...

दिल्ली में साहिल गहलोत (Sahil Gehlot) ने अपने लिव इन (Live In) पार्टनर निक्की यादव (Nikki Yadav) की हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव को अपने ढाबे के फ्रिज में छिपा दिया. उसकी हिम्मत तो देखिए इसके बाद उनसे दूसरे लड़की से शादी भी कर ली. दोनों भले ही एक साथ रहते थे मगर निक्की को साहिल की शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. दोनों में इसी बात को लेकर बहस हुई थी. जिसके बाद वायर से गला दबाकर साहिल ने निक्की को मार डाला. फिर घर जाकर शादी की रस्मों में शामिल हुआ.

असल में निक्की और साहिल की लड़ाई में वह तीसरी लड़की भी पिस गई, जिसकी कुछ दिनों पहले ही साहिल से शादी हुई थी. उसकी तो कोई गलती भी नहीं थी. वह तो कुछ जानती भी नहीं थी. कोई उसकी बात नहीं कर रहा है बात होनी भी नहीं चाहिए मगर उसकी जिंदगी तो बर्बाद हो गई.

उसके घऱवालों का क्या होगा?

जिनकी बेटी की दुनिया शुरु होने से पहले ही उजड़ गई. उन्हें क्या पता था कि साहिल कातिल है? साहिल ने सबकुछ ऐसे मैनेज किया कि किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगी. वह तो मजे से घोडी चढ़ा औऱ सात फेरे लिए. हम तो उसकी मानसिक हालत के बारे में सोचकर हैरान हो रहे हैं.

दिल्ली के साहिल गहलोत ने अपने लिव इन पार्टनर निक्की यादव की हत्या कर दी

आखिर कोई ऐसा कैसे कर सकता है?

अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसने किसी और लड़की से शादी भी कर ली. औऱ अब उस लड़की की जिंदगी नर्क बन गई है. उसे कैसा लगा होगा जब पता चला होगा कि जो शख्स अभी-अभी पति बना है वह कातिल है? शादी कोई छोटी बात तो होती नहीं है, कुछ दिनों में उसकी दुनिया बदल गई.

उसने तो साहिल को अच्छा इंसान मानकर शादी की थी. ऐसा कुछ होगा इसकी तो उसने कल्पना भी नहीं की थी. अब वह क्या करेगी? वह तो अपनी कहानी भी किसी को बता नहीं पाएगी. बड़ा ही अजीब हादसा हो गया उसके साथ. वह ससुराल में किसके लिए रहेगी? जब उसका पति कातिल निकला, धोखेबाज निकला. वह एक नहीं जो जिंदगियों का कसूरवार है. साहिल को तो सजा हो ही जाएगी. वैसे भी उसके साथ भला कौन सी लड़की अपना जीवन बिताना चाहेगी?

साहिल ने निक्की के साथ इस लड़की की जिंदगी भी तबाह कर दी. वह अब अपने घऱ लौट भी जाएगी तो उसके मन के घाव को भरने में वक्त लगेगा. शायद अब वह किसी पर जल्दी भरोसा ना कर पाए दूसरी शादी करनी तो दूर की बात है. वैसे भी एक बार शादी हो जाने के बाद लड़कियों की जिंदगी बदल जाती है.

उस लड़की के माता-पिता के सारे अरमानों पर पानी फिर गया. कितनी खुशी से उन्होंने शादी के बाद अपनी बेटी को विदा किया होगा मगर अब जो हुआ है उसने सारी कहानी ही बदल दी. सच में साहिल जैसे इंसान को जितनी सजा दी जाए कम है, क्योंकि वह निक्की से साथ उस लड़की का भी गुनहगार है जिससे उसने शादी की थी. वह लड़की पूछ रही है कि इनसब में उसकी क्या गलती थी? दो लोग एक दूसरे के साथ कुछ भी करते मगर उसकी दुनिया तो बर्बाद हो गई...

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲