• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

New Education Policy 2020: कितनी नई होगी, नई शिक्षा नीति?

    • रमेश ठाकुर
    • Updated: 11 दिसम्बर, 2020 10:16 PM
  • 11 दिसम्बर, 2020 10:16 PM
offline
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (New Education Policy 2020) के अनुसार अब पहली कक्षा से लेकर 10वीं तक के छात्र-छात्राओं का स्कूली बैग का भार उनके शारीरिक वजन के दस प्रतिशत से अधिक नहीं होगा. केंद्र सरकार के इस निर्णय को निश्चित रूप से क्रांतिकारी फैसला कहा जाएगा, क्योंकि बच्चे अब बस्तों के भारी बोझ से मुक्त होंगे.

निजी स्कूलों द्वारा बिलावजह अनाप-शनाप बस्तों के रूप में लादे गए बच्चों पर बोझ को सरकार ने कम कर दिया है. इसके लिए विगत वर्षों से कई तरह की कोशिशें हुईं, अंततःभारी बस्तों से नौनिहालों को छुटकारा मिल गया. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (New Education Policy 2020 ) के अनुसार अब पहली कक्षा से लेकर 10वीं तक के छात्र-छात्राओं का स्कूली बैग का भार उनके शारीरिक वजन के दस प्रतिशत से अधिक नहीं होगा. केंद्र सरकार के इस निर्णय को निश्चित रूप से क्रांतिकारी फैसला कहा जाएगा, क्योंकि बच्चे अब बस्तों के भारी बोझ से मुक्त होंगे. यह मांग बीते कई सालों से उठ रही थी. देश के अनगिनत शिक्षाविदों ने कई सालों से हुकूमतों को इस बावत सुझाव दिए थे. पर, पूर्व की सरकारों ने ज्यादा गौर नहीं किया. शिक्षाविदों ने बस्तों के बोझ के दुष्प्रणामों से सरकारों को अवगत भी कराया, बावजूद कोई निर्णय नहीं लिया गया. खैर, देर आए दुरुस्त आए. अब पहली-दूसरी कक्षा के स्कूल बस्ते का वजन डेढ़ किलो से ज्यादा नहीं रहेगा. तीसरी से पांचवीं कक्षा तक यह सीमा तीन किलो तय होगी. वहीं, छठी व सातवीं कक्षा के छात्रों के बस्ते का बोझ सिर्फ चार किलो निर्धारित किया है. फिलहाल इतना वजन बच्चे आसानी से उठा सकेंगे.

सवाल उठता है, क्या निजी स्कूल इस फैसले को आसानी से एडमिट कर सकेंगे? या फिर अपने पुराने मनमाने ढंग का इस्तेमाल करेंगे. बस्तों के बोझ ने बच्चों को कितना नुकसान पहुंचाया, शायद बताने की जरूरत नहीं? रीड की हड्डियां कमजोर होने के साथ-साथ वह कई अन्य बीमारियों से भी घिरे. जो बच्चे जन्म से कुपोषित रहे, वह बस्तों का भार उठाने में शुरू से असक्षमह ही रहे. अब बस्ते के बोझ के विकल्प पर सरकार ने डिजिटल व्यवस्था पर ज्यादा जोर दिया है.

भारी भरकम बैग लादकर स्कूल जाते बच्चे

नई नीति में एक...

निजी स्कूलों द्वारा बिलावजह अनाप-शनाप बस्तों के रूप में लादे गए बच्चों पर बोझ को सरकार ने कम कर दिया है. इसके लिए विगत वर्षों से कई तरह की कोशिशें हुईं, अंततःभारी बस्तों से नौनिहालों को छुटकारा मिल गया. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (New Education Policy 2020 ) के अनुसार अब पहली कक्षा से लेकर 10वीं तक के छात्र-छात्राओं का स्कूली बैग का भार उनके शारीरिक वजन के दस प्रतिशत से अधिक नहीं होगा. केंद्र सरकार के इस निर्णय को निश्चित रूप से क्रांतिकारी फैसला कहा जाएगा, क्योंकि बच्चे अब बस्तों के भारी बोझ से मुक्त होंगे. यह मांग बीते कई सालों से उठ रही थी. देश के अनगिनत शिक्षाविदों ने कई सालों से हुकूमतों को इस बावत सुझाव दिए थे. पर, पूर्व की सरकारों ने ज्यादा गौर नहीं किया. शिक्षाविदों ने बस्तों के बोझ के दुष्प्रणामों से सरकारों को अवगत भी कराया, बावजूद कोई निर्णय नहीं लिया गया. खैर, देर आए दुरुस्त आए. अब पहली-दूसरी कक्षा के स्कूल बस्ते का वजन डेढ़ किलो से ज्यादा नहीं रहेगा. तीसरी से पांचवीं कक्षा तक यह सीमा तीन किलो तय होगी. वहीं, छठी व सातवीं कक्षा के छात्रों के बस्ते का बोझ सिर्फ चार किलो निर्धारित किया है. फिलहाल इतना वजन बच्चे आसानी से उठा सकेंगे.

सवाल उठता है, क्या निजी स्कूल इस फैसले को आसानी से एडमिट कर सकेंगे? या फिर अपने पुराने मनमाने ढंग का इस्तेमाल करेंगे. बस्तों के बोझ ने बच्चों को कितना नुकसान पहुंचाया, शायद बताने की जरूरत नहीं? रीड की हड्डियां कमजोर होने के साथ-साथ वह कई अन्य बीमारियों से भी घिरे. जो बच्चे जन्म से कुपोषित रहे, वह बस्तों का भार उठाने में शुरू से असक्षमह ही रहे. अब बस्ते के बोझ के विकल्प पर सरकार ने डिजिटल व्यवस्था पर ज्यादा जोर दिया है.

भारी भरकम बैग लादकर स्कूल जाते बच्चे

नई नीति में एक और अच्छी बात कही गई है, बच्चों को ज्यादा होम वर्क नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा प्रत्येक स्कूल में बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित जांच के लिए प्रबंधकों को डिजिटल मशीनें रखने और समुचित साफ जल उपलब्ध कराने को कहा है. कई बार देखने में आया है कि स्कूलों में साफ जल की व्यवस्था नहीं होने से बच्चे दूषित पानी पीते हैं, जिससे उनका स्वास्थ्य खराब हुआ जिससे कई बच्चे स्कूलों में ही बीमार हुए,जब उनकी रिपोर्ट आई तो पता चला कि गंदा पानी पीने से अस्वस्थ्य हुए. सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए नई शिक्षा नीति में जोड़ा है.

बहरहाल, नई नियमों में सभी बातें व्यवहारिक लगती हैं, बस नियमों को सही ढंग से लागू करना स्कूलों के किसी चुनौती से कम नहीं होगा. शिक्षा के पूर्व नियमों पर किए गए शोध अध्ययन के आधार पर स्कूल बैग मानक भार को लेकर अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की सिफारिश है और यह सार्वभौमिक तौर पर स्वीकार की गईं. बड़े अध्ययन के बाद ही सरकार ने अंतिम निर्णय लिया है. अब देखना यह होगा, नई शिक्षा नीति को कहीं निजी स्कूल प्रतिस्पर्धा के चक्कर में पलीता न लगा दें.

निजी स्कूलों में दिखावे की बड़ी होड़ रहती है. बिलावजह के पीरियड संचालित करना, अतिरिक्त क्लासें रखना, बिना जरूरत के सिलेबस बच्चों पर थोपना आदि. स्कूलों द्वारा भारी भरकम होम वर्क दिया जाता है जिससे बच्चों के बैग्स का वजन बढ़ जाता है. हालांकि सरकारी स्कूलों के बैग हमेशा से सीमित रहे हैं. ऐसा भी नहीं कि निजी स्कूल बस्तों के बोझ से होने वाली बीमारियों से अनजान रहे.

जानने के बावजूद भी वह प्रतिस्पर्धा के चलते नौनिहालों का जीवन दांव पर लगाते रहे. प्रत्येक निजी स्कूल दूसरे स्कूल के मुकाबले कुछ न कुछ अतिरिक्त सब्जेक्ट बच्चों पर जबरन डालते हैं. बच्चों के कंधों पर लदे हैवी बस्तों की वजह से उन्हें कई तरह की शारीरिक समस्याएं होती रहीं. बच्चों के व्यवहार और उनके उठने-बैठने के ढंग प्रभावित होते रहे, लेकिन स्कूल सब कुछ जानने के बाद भी अनजान रहे. गंभीर बीमारियों से घिर जाने से कई बच्चों की असमय मौत भी हुई, जिसका मुख्य कारण स्कूलों का हैवी बैग और दिमाग पर पढ़ाई का अतिरिक्त दवाब सामने आया.

बैग के बोझ से नौनिहालों को कई तरह की समस्याओं से सामना करना पड़ा. जैसे स्पॉनडिलाइटिस, झुकी हुई कमर और पोस्चर जैसी बीमारियां. एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री आफ इंडिया की रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक प्राथमिक स्तर के तकरीबन तीस से चालीस प्रतिशत बच्चों को कमर दर्द रहता हैं जिससे बच्चों में पोस्चर संबंधी प्रॉब्लम बढ़ी. इस कारण वह झुककर बैठते हैं और उनका पोस्चर खराब हुआ.

इस समस्या हम सभी अभिभावक भी बावास्ता हैं. हमारे बच्चों में भी कभी-कभार ऐसे लक्षण दिखते हैं. अक्सर हमने चिकित्सकों के यहां ऐसे बच्चों को इलाज कराते हुए देखा है जो कमर दर्द की समस्या से पीड़ित हैं. चिकित्सक हमेशा अभिभवकों को यही सलाह देते रहे हैं कि बच्चों से वजन न उठवाएं और मानसिक रूप से आजाद रहने दें. लेकिन जब बच्चों को स्कूलों से घरों के लिए पांच-सात घंटों का होम वर्क मिलेगा, उसका खेलना-कूदना, मस्ती करना सब प्रभावित होगा, तो निश्चित रूप से वह बच्चा मानसिक तनाव में ग्रस्त होगा.

खैर, इन सभी समस्याओं को छुटकारा देने के मकसद से ही केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति को प्रभाव में लाने का बेहतरीन निर्णय लिया है. दरअसल, नई शिक्षा व्यवस्था समय की मांग थी. केंद्र के इस निर्णय को हर कोई सराह रहा है. हालांकि इससे कुछ निजी स्कूलों को आपत्ति है. उनका कहना है कि शिक्षा स्तर में गिरावट आएगी.

लेकिन अब नए नियमों के तरह सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि बच्चे स्कूल में टाइम टेबल के हिसाब से ही पुस्तकें लाए और अनावश्यक किताबें और चीजें बच्चों के बैग में भरकर न लाए. बच्चों में स्कूलों से ही एक्सरसाइज और योग करने को प्रेरित करना होगा जिससे वह शारीरिक रूप से फिट और एक्टिव हो सकें. उम्मीद यही है, सभी स्कूल नई शिक्षा नीति को अमल में लाए और उसका ईमानदारी से पालन करें.

ये भी पढ़ें -

Sonu Sood ने जो कर दिया है वो इमोशनल करने वाला है, देश सोनू को नमन करता है!

कोरोना पाजिटिव दुल्हन का पीपीई किट पहनकर सात फेरे लेना, भई कमाल ही तो है

'साम्प्रदायिक सद्भाव' की खबरें दंगा करने वाले नहीं पढ़ते!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲