• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

दवाओं की मुनाफाखोरी पर अंकुश लगाने की कवायद

    • पीयूष द्विवेदी
    • Updated: 24 अप्रिल, 2017 04:35 PM
  • 24 अप्रिल, 2017 04:35 PM
offline
दवाओं की मुनाफाखोरी के धंधे पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार ने कानून बनाने के संकेत दिए हैं. लेकिन, सवाल यह उठता है कि देश की गली-गली में फैले छोटे-छोटे डॉक्टरों और दवा-विक्रेताओं की मनमानियों पर कानून के जरिये नियंत्रण पाया जा सकता है?

राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के ज़रिये देश के सभी तबकों के नागरिकों के लिए समुचित चिकित्सा की उपलब्धता को सुनिश्चित करने वाली मोदी सरकार ने अब जेनेरिक दवाओं का चलन बढ़ाने के लिए कानून लाने की बात कहकर दवाओं की मुनाफाखोरी पर लगाम लगाने के संकेत दिए हैं. विगत दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जनसंवाद कार्यक्रम मन की बात में जेनेरिक दवाओं के सम्बन्ध में कुछ बातें कही थीं. अब उन्होंने एक अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में इस सम्बन्ध में कानून लाने का संकेत दिया है.

उन्होंने कहा, ‘डॉक्टर उपचार के दौरान इस तरह से पर्चे पर लिखते हैं कि गरीब लोग उनकी लिखावट को नहीं समझ पाते हैं और फिर लोगों को निजी स्टोर से अधिक कीमत पर दवाएं खरीदनी पड़ती हैं. हम एक ऐसा कानूनी ढांचा लायेंगे जिसके तहत अगर कोई डाक्टर पर्चा लिखता है, तब उन्हें ऐसे लिखना होगा कि मरीज जेनेरिक दवाएं खरीद सकें और उन्हें कोई अन्य दवा नहीं खरीदनी पड़े.’

अब खबर है कि सरकार की तरफ से अधिकारियों को इस सम्बन्ध में कानून बनाने के लिए कहा गया है. हालांकि ये कानून कैसा होगा और कब इसका मसौदा सामने आएगा, ये अभी साफ़ नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि इस कानून में जेनेरिक दवाएं न लिखने वाले डॉक्टरों पर सख्ती के प्रावधान किए जाएंगे. बहरहाल, इतना तो तय है कि सरकार जेनेरिक दवाओं का चलन बढ़ाने और महंगी दवाओं के जरिये अनुचित लाभ कमाने वाले डॉक्टरों, दवा-कंपनियों और विक्रेताओं पर लगाम लगाने के लिए कमर कस रही है.

यहां ये समझना झरूरी है कि जेनेरिक दवा क्या होती हैं ?

दरअसल कोई भी दवा कंपनी जब किसी दवा को बनाती है, तो उसका एक यौगिक (फार्मूला) होता है जिसका सर्वाधिकार बीस वर्ष तक उसी कंपनी के पास सुरक्षित रहता है. मतलब यह कि बीस वर्ष तक उस दवा को केवल वही कंपनी बना सकती है, जिसने उसके यौगिक...

राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के ज़रिये देश के सभी तबकों के नागरिकों के लिए समुचित चिकित्सा की उपलब्धता को सुनिश्चित करने वाली मोदी सरकार ने अब जेनेरिक दवाओं का चलन बढ़ाने के लिए कानून लाने की बात कहकर दवाओं की मुनाफाखोरी पर लगाम लगाने के संकेत दिए हैं. विगत दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जनसंवाद कार्यक्रम मन की बात में जेनेरिक दवाओं के सम्बन्ध में कुछ बातें कही थीं. अब उन्होंने एक अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में इस सम्बन्ध में कानून लाने का संकेत दिया है.

उन्होंने कहा, ‘डॉक्टर उपचार के दौरान इस तरह से पर्चे पर लिखते हैं कि गरीब लोग उनकी लिखावट को नहीं समझ पाते हैं और फिर लोगों को निजी स्टोर से अधिक कीमत पर दवाएं खरीदनी पड़ती हैं. हम एक ऐसा कानूनी ढांचा लायेंगे जिसके तहत अगर कोई डाक्टर पर्चा लिखता है, तब उन्हें ऐसे लिखना होगा कि मरीज जेनेरिक दवाएं खरीद सकें और उन्हें कोई अन्य दवा नहीं खरीदनी पड़े.’

अब खबर है कि सरकार की तरफ से अधिकारियों को इस सम्बन्ध में कानून बनाने के लिए कहा गया है. हालांकि ये कानून कैसा होगा और कब इसका मसौदा सामने आएगा, ये अभी साफ़ नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि इस कानून में जेनेरिक दवाएं न लिखने वाले डॉक्टरों पर सख्ती के प्रावधान किए जाएंगे. बहरहाल, इतना तो तय है कि सरकार जेनेरिक दवाओं का चलन बढ़ाने और महंगी दवाओं के जरिये अनुचित लाभ कमाने वाले डॉक्टरों, दवा-कंपनियों और विक्रेताओं पर लगाम लगाने के लिए कमर कस रही है.

यहां ये समझना झरूरी है कि जेनेरिक दवा क्या होती हैं ?

दरअसल कोई भी दवा कंपनी जब किसी दवा को बनाती है, तो उसका एक यौगिक (फार्मूला) होता है जिसका सर्वाधिकार बीस वर्ष तक उसी कंपनी के पास सुरक्षित रहता है. मतलब यह कि बीस वर्ष तक उस दवा को केवल वही कंपनी बना सकती है, जिसने उसके यौगिक की रचना की है. बीस वर्ष के पश्चात् दवा के यौगिक को सार्वजनिक कर दिया जाता है और तब उसके अनुसार कोई भी कंपनी उस दवा को बनाने के लिए स्वतंत्र होती है. सार्वजनिक यौगिक के तहत बनने वाली दवा ही जेनेरिक दवा कहलाती है. यौगिक सार्वजनिक होने के कारण जेनेरिक दवाएं काफी सस्ती होती हैं. जबकि जो यौगिक सार्वजनिक नहीं होता, उससे निर्मित दवाएं केवल एक कंपनी द्वारा बनाए जाने के कारण बाजारी प्रतिस्पर्धा के अभाव में काफी महंगी मिलती हैं. उदहारण के तौर पर देखें तो सामान्य बुखार के लिए प्रयुक्त होने वाली दवाई पैरासिटामाल एक जेनेरिक दवा है, इस नाते बाजार में ये सब जगह इसी एक नाम से मिलती है और इसकी कीमत भी काफी कम होती है. मगर, इसीके जैसे प्रभाव वाली बुखार की दूसरी कई दवाएं जेनेरिक नहीं होने के कारण इससे महँगी मिलती हैं. ये तो सामान्य बुखार की दवाओं की बात है, बड़ी-बड़ी बीमारियों में प्रयुक्त होने वाली जेनेरिक और अ-जेनेरिक दवाओं की कीमतों के बीच तो कई गुना का अंतर देखने को मिलता है.

दरअसल अब समस्या ये है कि जब कोई व्यक्ति डॉक्टर के पास जाता है, तो प्रायः वो उसको सस्ती जेनेरिक दवाएं लिखने की बजाय समान प्रभाव वाली महंगी अ-जेनेरिक दवाएं लिख देता है. ये प्रायः अ-जेनेरिक दवाएं होती हैं. साथ ही, अक्सर हर डॉक्टर अपने दो-एक दवा-विक्रेताओं के नाम भी सुझाते हुए वहीं से दवा लेने की सलाह दे डालता है. मरीज़ जो डॉक्टर को अपना भगवान माने बैठे होता है, वो बिना कोई सवाल-जवाब किए डॉक्टर की बताई जगह से दवा खरीद लेता है. अब उस दवा-विक्रेता से डॉक्टर का कमीशन तय होता है. जितने अधिक मरीज़ डॉक्टर उस दवा-विक्रेता के पास भेजता है, डॉक्टर को कमीशन के रूप उतना ही अधिक मुनाफा होता है.

अब दवा बनाने वाली कंपनी से लेकर डॉक्टर और दवा-विक्रेताओं की मुनाफाखोरी के इस पूरे मकड़जाल में मरीज़ उलझकर रह जाता है और उसे कुछ पता भी नहीं चलता. जो दवाएं उसे काफी कम कीमत में मिल सकती हैं, जानकारी के अभाव में वो उन दवाओं के लिए अधिक कीमत दे आता है. प्रायः मरीज़ इन सब विषयों में डॉक्टरों से कुछ सवाल भी नहीं कर पाते, लेकिन अगर किसी जागरूक व्यक्ति ने कभी अ-जेनेरिक दवाओं को लेकर कोई सवाल कर दिया और जेनेरिक दवा लिखने की मांग कर दी, तो डॉक्टर उखड़ पड़ते हैं. उनका कहना होता है कि उन्होंने जो दवा लिखी है, वही फायदेमंद है और अगर मरीज़ ने अपने मन से दवा ली तो उसके हानि-लाभ का जिम्मेदार वो खुद होगा. इस तरह की बातों के बाद मरीज़ अक्सर डर जाते हैं और डॉक्टर के एक-एक निर्देश का अनुपालन करने लगते हैं. कहना गलत नहीं होगा कि इस तरह मरीजों का भयदोहन करके डॉक्टर और दवा-विक्रेता पूरी साठ-गाँठ से दवाओं की मुनाफाखोरी का बड़ा गोरखधंधा चला रहे हैं.

दवाओं की मुनाफाखोरी के इसी धंधे पर लगाम लगाने के लिए अब मोदी सरकार ने कानून बनाने के संकेत दिए हैं. लेकिन, सवाल यह उठता है कि देश की गली-गली में फैले छोटे-छोटे डॉक्टरों और दवा-विक्रेताओं की मनमानियों पर कानून के जरिये नियंत्रण पाया जा सकता है ? दरअसल इस सम्बन्ध में कानून होना तो समय की आवश्यकता है, मगर सिर्फ कानून के जरिये इस गोरखधंधे पर लगाम लग जाएगी, ये कहना सही नहीं होगा. ये गोरखधंधा जड़ से तभी ख़त्म होगा जब कानून के साथ-साथ लोगों में जागरूकता भी आएगी.   

वैसे, जेनेरिक दवाओं को लेकर ज़मीनी स्तर पर लम्बे समय से काम कर रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशुतोष कुमार सिंह एक अलग ही समस्या की तरफ ध्यान आकर्षित करते हैं. उनका कहना है कि देश में नब्बे प्रतिशत दवाएं जेनेरिक हैं, मगर उन्हें  ब्रांडेड के रूप में बेचा जा रहा है. सरकार को इसपर नियंत्रण करने के लिए कदम उठाने की ज़रूरत है.

अब सरकार अगर जेनेरिक दवाओं के लिए कोई कानून लाती है, तो उसे उपर्युक्त सभी बातों पर विचार करना होगा. मोटे तौर पर संभावित कानून में कुछ ऐसे प्रावधान किए जाने चाहिए. पहला कि जो भी दवा जेनेरिक हो, उसपर मोटे अक्षरों में जेनेरिक लिखा रहे. दूसरा कि डॉक्टर मरीज़ को यदि कोई दवा बाहर से लिखता है, तो वो अपनी अबूझ लिखावट की बजाय साफ-साफ शब्दों में लिखे जिसे मरीज़ भी पढ़ सकें. इसके अलावा यह प्रावधान भी किया जा सकता है कि यदि किसी बीमारी की जेनेरिक दवा होते हुए भी डॉक्टर उसके लिए अ-जेनेरिक दवा लिखता है, तो उसका कारण भी स्पष्ट करे. दवा-विक्रेताओं के लिए जेनेरिक दवाएं रखना आवश्यक किया जाए. और जो इन नियमों का पालन न करे, उसके लिए कठोरतम सजा का प्रावधान हो. इसके अलावा और भी अनेक प्रावधान किए जा सकते हैं.

लेकिन, ये सबकुछ तभी कारगर और प्रभावी होगा जब आम लोगों में इस सम्बन्ध में जागरूकता आएगी. उन्हें जेनेरिक और अ-जेनेरिक दवाओं का मतलब और इनके बीच का अंतर पता चलेगा. इस दिशा में जागरूकता अभियान चलाए जाने की ज़रूरत है. आम लोगों तक सरल भाषा में जेनेरिक और अ-जेनेरिक दवाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कुछ व्यवस्था बनाने पर भी विचार किया जा सकता है. इस तरह की लघु पुस्तिकाएं आदि वितरित की जा सकती हैं. इसके अलावा जेनेरिक और अ-जेनेरिक दवाओं के सम्बन्ध में जागरूकता के लिए और भी हर संभव प्रयत्न सरकार को करने चाहिए.  

ये भी पढ़ें-

गांव में दारू ही दारू, दवा गायब

इस देसी मसाले से मिलेगी कैंसर की दवा, क्या हो सकता है सच?

यूपी चुनाव के बीच जब सुपरहीरो बन गए मोदी !

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲