• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

इस भारतीय दुल्हन ने अपनी शादी में LED गाउन पहनकर सारे मिथ्य खत्म कर दिए हैं!

    • ज्योति गुप्ता
    • Updated: 17 मार्च, 2022 06:55 PM
  • 17 मार्च, 2022 06:55 PM
offline
एलईडी गाउन पहनने वाली इस दुल्हन के बारे में आपकी क्या राय है?

भारतीय दुल्हन (Indian Bride) होने का मतलब भारी-भरकम लाल सुर्ख जोड़ा. हमारे यहां लोगों को दुल्हनों को चटख रंगों में देखने की आदत है. अब ऐसे लोग एलईडी गाउन (Led Gown) पहनने वाली दुल्हन के बारे में चाहें जो कहें, हमें तो बहुत सुंदर लगी है.

असल में सदियों से यही चला आ रहा है कि भइया, दुल्हन का मतलब भारी गहनें, सुर्ख रंग के भारी लंहगे, भारी साड़ी और लाउड डार्क मेकअप. हांलाकि अब भारतीय दुल्हनें अब पुराने मिथकों को तोड़ रही हैं. वे भविष्य में होने वाली दुल्हनों के लिए नए-नए परिधानों का अविष्कार कर रही हैं. वे अपनी शादी पर अपनी सहूलियत के हिसाब से परिधान पहन रही हैं. लाइट मेकअप और हल्के कपड़े पहन रही हैं. कई दुल्हनों ने तो हाई हील की जगह जूते पहनना चुना.

भारतीय दुल्हनें अब पुराने मिथको को तोड़ रही हैं

अब एलईडी गाउन पहनने वाली इस दुल्हन की हर ओर चर्चा हो रही है. वैसे इसके पहले आपने पैंटसूट, हल्की साड़ी और प्री-ड्रेप्ड साड़ी पहनने वाली दुल्हनों के बारे में तो सुना ही होगा. ये भारतीय दुल्हनें वही हैं जो अपनी शादी के किसी भी उत्सव में अलग दिखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. हालांकि ये अपनी सहूलियत का भी ध्यान रखती हैं.

आज हम इस दुल्हन के बारे में बता रहे हैं, उसका नाम सोनाली फैबियानी है. सोनाली ने अपनी शादी के रिसेप्शन पर सिल्वर सेक्विन वर्क वाला गाउन पहना था, जिसमें एलईडी लगी थी. सोनाली जब इसे पहनकर अंधेरे में आई तो वह चमक रही थीं. जब लोगों ने उसे देखा तो देखते ही रह गए. वे चौंक गए, उन्हें लगा जैसे वे आसमान में टिमटीमाते हुए तारों के झुंड को देख रहे हैं. अगर आपको विचित्र चीजें पसंद हैं, तो शायद आपको यह पोशाक पसंद आए.

इस खूबसूरत गाउन को मशहूर डिजाइनर नीता लुल्ला के 'द मिलेनियल ब्राइड' कलेक्शन का है, जो नए जमाने की...

भारतीय दुल्हन (Indian Bride) होने का मतलब भारी-भरकम लाल सुर्ख जोड़ा. हमारे यहां लोगों को दुल्हनों को चटख रंगों में देखने की आदत है. अब ऐसे लोग एलईडी गाउन (Led Gown) पहनने वाली दुल्हन के बारे में चाहें जो कहें, हमें तो बहुत सुंदर लगी है.

असल में सदियों से यही चला आ रहा है कि भइया, दुल्हन का मतलब भारी गहनें, सुर्ख रंग के भारी लंहगे, भारी साड़ी और लाउड डार्क मेकअप. हांलाकि अब भारतीय दुल्हनें अब पुराने मिथकों को तोड़ रही हैं. वे भविष्य में होने वाली दुल्हनों के लिए नए-नए परिधानों का अविष्कार कर रही हैं. वे अपनी शादी पर अपनी सहूलियत के हिसाब से परिधान पहन रही हैं. लाइट मेकअप और हल्के कपड़े पहन रही हैं. कई दुल्हनों ने तो हाई हील की जगह जूते पहनना चुना.

भारतीय दुल्हनें अब पुराने मिथको को तोड़ रही हैं

अब एलईडी गाउन पहनने वाली इस दुल्हन की हर ओर चर्चा हो रही है. वैसे इसके पहले आपने पैंटसूट, हल्की साड़ी और प्री-ड्रेप्ड साड़ी पहनने वाली दुल्हनों के बारे में तो सुना ही होगा. ये भारतीय दुल्हनें वही हैं जो अपनी शादी के किसी भी उत्सव में अलग दिखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. हालांकि ये अपनी सहूलियत का भी ध्यान रखती हैं.

आज हम इस दुल्हन के बारे में बता रहे हैं, उसका नाम सोनाली फैबियानी है. सोनाली ने अपनी शादी के रिसेप्शन पर सिल्वर सेक्विन वर्क वाला गाउन पहना था, जिसमें एलईडी लगी थी. सोनाली जब इसे पहनकर अंधेरे में आई तो वह चमक रही थीं. जब लोगों ने उसे देखा तो देखते ही रह गए. वे चौंक गए, उन्हें लगा जैसे वे आसमान में टिमटीमाते हुए तारों के झुंड को देख रहे हैं. अगर आपको विचित्र चीजें पसंद हैं, तो शायद आपको यह पोशाक पसंद आए.

इस खूबसूरत गाउन को मशहूर डिजाइनर नीता लुल्ला के 'द मिलेनियल ब्राइड' कलेक्शन का है, जो नए जमाने की दुल्हनों के लिए बनाया गया है. इसमें तकनीक और डिजाइन का खूबसूरत मेल है. जो टेक-सिल्हूट बनाकर भविष्य की झलक को दर्शाता है.

यह कोई साधारण गाउन नहीं है, क्योंकि इसमें फाइबर ऑप्टिक तकनीक का काम है. यह गाउन ब्रह्मांड और आकाशगंगाओं के लिए एक श्रृंगार है. इसके अवाला यह गाउन हल्का है, जिसमें खासतौर पर रंगों का कमाल है. इसे आप रात में रिसेप्शन और कॉकटेल पार्टी में आराम से पहन सकती हैं. वैसे इस गाउन के बारे में आपकी क्या राय है?

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲