• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

हैदराबाद केस: दुर्योधन और दुःशासन का बोलबाला, मगर कृष्ण नदारद

    • प्रीति अज्ञात
    • Updated: 05 दिसम्बर, 2019 07:04 PM
  • 05 दिसम्बर, 2019 07:04 PM
offline
बहुत हुआ मन्दिर-मस्ज़िद. यथार्थ के धरातल पर जनता को अब अपराधियों के ख़िलाफ एक्शन (Hyderabad Rape Murder Case) की दरकार है. एक बार सारे अपराधियों को सामूहिक फांसी देने की हिम्मत कीजिये. पूरा देश और आने वाली पीढ़ियां आपको युगों तक याद रखेंगीं.

हर 15 मिनट में एक रेप (rape). प्रति घंटे 4 रेप. प्रत्येक दिन लगभग 90 मुक़दमे दर्ज़. और प्रत्येक माह 2700 महिलाओं से रेप. क्या कीजियेगा, देश की बेटियों को बचाकर? और ये तो वे आंकड़े हैं जो लिखित हैं. वे जिन्हें कभी दर्ज़ ही नहीं किया गया, उनकी सोचें तो रूह कांप उठेगी.

नोटबंदी में पूरे देश को रातोंरात लाइन में खड़ा कर दिया.

चालान के भय से पूरे देश के लोग एक घंटे में नियम समझ दूसरों को समझाने लगे.

GST सबके दिमाग में जबरन घुसा दिया गया.

सारे कानून को ताक़ पर रख सुबह तक नये मुख्यमंत्री का जन्म हो गया.

लेकिन वैसे कानून के आगे सबके हाथ बंधे हैं?

क्या सरकारें, उनकी अकर्मण्यता के किस्से सुनने को चुनी जाती हैं? या हर समय उनकी तारीफ़ के झूठे पुलिंदे बांध उनकी नज़रों में चमककर केवल अपना भला सोचने वाले चाटुकार बनना ही हम सबका कर्त्तव्य है?

आप अपराधियों के अंदर भय पैदा कीजिये, बलात्कारियों को सरेआम मृत्यु दंड दीजिये (hang the rapist) फिर स्वयं देखिये कि कमी आती है या नहीं. मात्र कड़ी निंदा करने से समस्या नहीं सुलझ जाती. गहरा दुःख व्यक्त करना भी काफ़ी नहीं. मन की बात बहुत हुई, अब जन की बात भी सुनिए, जनता की पीड़ा समझिए, उनके भय के अंदर झांकिये.

बलात्कारियों के लिए फांसी से कम कुछ नहीं

बहुत हुआ मन्दिर-मस्ज़िद. यथार्थ के धरातल पर जनता को अब अपराधियों के ख़िलाफ एक्शन (Hyderabad Rape Murder Case) की दरकार है. एक बार सारे अपराधियों को सामूहिक फांसी देने की हिम्मत कीजिये. पूरा देश और आने वाली पीढ़ियां आपको युगों तक याद रखेंगीं.

जिनके हाथों हम देश सौंपते हैं, बदले में वे हमें क्या देते हैं? असुरक्षा, भय और बेटियों की जली हुई लाशें. सहिष्णुता की और कितनी परीक्षा दे आम आदमी??यदि सरकार देश...

हर 15 मिनट में एक रेप (rape). प्रति घंटे 4 रेप. प्रत्येक दिन लगभग 90 मुक़दमे दर्ज़. और प्रत्येक माह 2700 महिलाओं से रेप. क्या कीजियेगा, देश की बेटियों को बचाकर? और ये तो वे आंकड़े हैं जो लिखित हैं. वे जिन्हें कभी दर्ज़ ही नहीं किया गया, उनकी सोचें तो रूह कांप उठेगी.

नोटबंदी में पूरे देश को रातोंरात लाइन में खड़ा कर दिया.

चालान के भय से पूरे देश के लोग एक घंटे में नियम समझ दूसरों को समझाने लगे.

GST सबके दिमाग में जबरन घुसा दिया गया.

सारे कानून को ताक़ पर रख सुबह तक नये मुख्यमंत्री का जन्म हो गया.

लेकिन वैसे कानून के आगे सबके हाथ बंधे हैं?

क्या सरकारें, उनकी अकर्मण्यता के किस्से सुनने को चुनी जाती हैं? या हर समय उनकी तारीफ़ के झूठे पुलिंदे बांध उनकी नज़रों में चमककर केवल अपना भला सोचने वाले चाटुकार बनना ही हम सबका कर्त्तव्य है?

आप अपराधियों के अंदर भय पैदा कीजिये, बलात्कारियों को सरेआम मृत्यु दंड दीजिये (hang the rapist) फिर स्वयं देखिये कि कमी आती है या नहीं. मात्र कड़ी निंदा करने से समस्या नहीं सुलझ जाती. गहरा दुःख व्यक्त करना भी काफ़ी नहीं. मन की बात बहुत हुई, अब जन की बात भी सुनिए, जनता की पीड़ा समझिए, उनके भय के अंदर झांकिये.

बलात्कारियों के लिए फांसी से कम कुछ नहीं

बहुत हुआ मन्दिर-मस्ज़िद. यथार्थ के धरातल पर जनता को अब अपराधियों के ख़िलाफ एक्शन (Hyderabad Rape Murder Case) की दरकार है. एक बार सारे अपराधियों को सामूहिक फांसी देने की हिम्मत कीजिये. पूरा देश और आने वाली पीढ़ियां आपको युगों तक याद रखेंगीं.

जिनके हाथों हम देश सौंपते हैं, बदले में वे हमें क्या देते हैं? असुरक्षा, भय और बेटियों की जली हुई लाशें. सहिष्णुता की और कितनी परीक्षा दे आम आदमी??यदि सरकार देश नहीं संभाल सकती, पुलिस सुरक्षा नहीं दे सकती और न्याय तंत्र अपने आंखों की पट्टी खोल वीभत्स अन्याय को भी नहीं देख पाता. अपराधी सामने खड़े होने पर भी वर्षों तक कानूनी पाठ पढ़े जाते हैं तो माफ़ कीजिये, ये आपके बस की बात ही नहीं रही. आप एक-दूसरे की दुहाई देकर राजनीतिक रोटियां सेकिए, अब जनता अपना हिसाब खुद ही कर लेगी.

दुर्भाग्य है कि इतिहास में यह समय 'बलात्कार युग' के नाम से जाना जाएगा. जहां दुर्योधन और दुःशासन का बोलबाला था और कृष्ण नदारद. गांधी के देश की ये कैसी तस्वीर है कि 'गांधीगिरी' के कट्टर समर्थकों ने भी अब हाथ खड़े कर दिए हैं. सच यही है कि जनता की सहनशक्ति की भी एक सीमा होती है जो अब समाप्त हो चुकी है. राजघाट पर आमरण अनशन पर बैठी महिलाओं को देख बापू का हृदय भी रोता होगा. आज यदि वे जीवित होते तो स्वयं आगे होकर भारत की बेटियों के हाथ में लाठी थमा उनसे अत्याचार का विरोध करने और अत्याचारी का सिर कलम करने को कहते.

कितना अच्छा होता यदि देश की शीर्षस्थ महिलाएं, नेता, पत्रकार सब एकजुट हो आमरण अनशन पर बैठ, बलात्कारियों के लिए तुरंत दंड की मांग करते लेकिन क्यों बैठें, राजनीतिक प्रतिस्पर्धा जो आड़े आती है. सत्ता के विरुद्ध एक शब्द भी बोल दिया जाए तो राष्ट्रहित की बातें चीख-चीखकर सुनाई जाती हैं लेकिन बलात्कार के ख़िलाफ बोलने में इसी ज़ुबां को लकवा मार जाता है. ये राज्य के आधार पर बोलना तय करते हैं. हिन्दू-मुस्लिम करते समय इनकी छवि चमकने लगती है क्या?

जनता भी ख़ूब समझती है कि ढोंगी नेताओं का एक ही मन्त्र है, 'अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता'. वरना अगर ये सब वहां अड़ जायें तो क्या मजाल कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हों कि उन्हें किसी का डर ही नहीं. पर अपराधों के उन्मूलन से जुड़कर कौन अपने राजनीतिक कैरियर की अंत्येष्टि करेगा. यही इस देश का सच और जनता का दुर्भाग्य है. देशवासियों की हिम्मत, दिल और विश्वास तीनों टूट चुके हैं. कौन जोड़ेगा इसे?

ये भी पढ़ें -

पुलिस के कह देने पर किसी को दोषी मान लेना क्या समझदारी है?

हम जया बच्चन की बात से असहमत हो सकते थे अगर...

हैदराबाद की महिला डॉक्टर की मौत के बाद जो रहा है, वह बलात्कार से भी घिनौना है !

 


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲