• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

हर घर की शान बनता तिरंगा तब ज़रूर इतराता जब हर शख़्स के पास अपना मकान होता

    • अणु शक्ति सिंह
    • Updated: 15 अगस्त, 2022 08:38 PM
  • 15 अगस्त, 2022 08:36 PM
offline
दो दिन पहले दिल्ली स्थित मयूर विहार फ़ेज़ 1 के चौक पर भी विशाल तिरंगा लगा है. आज ठीक वहीं फ़्लाई ओवर के नीचे सैकड़ों लोग न जाने कहां से अपना डेरा-डंडा लेकर आ पहुंचे हैं. बारिश के दिनों में जब कपड़े भी बाहर नहीं छोड़े जाते, उनके बिछौने सड़कों पर बिछ गये हैं. आंखों को ख़ुशी से कोई दुश्मनी है शायद.

कॉलेज में थी, किसी ने प्लास्टिक का झंडा तिरछा लगा दिया था. भागकर ठीक करने पहुंच गयी थी. तिरंगा जैसा कुछ भी कभी ज़मीन पर गिरा दिखा तो ईश्वर की तस्वीर की तरह उसे हाथों से उठाकर किनारे कर दिया कि किसी के पैरों के नीचे न आ जाए. राजीव चौक पर जब भी वह विशाल ध्वज दिखा तो सांसों में हर्ष की गति आ गयी. यह तीन रंग हमेशा ओज भरता रहा है… तीन-चार बरस की उम्र से सीखी हुई कविता ‘केसरिया है बल भरने वाला’ कानों में बजने लगती है.

सुबह बालकनी से झांक रही थी तो दिखा सोसायटी के गेट से लेकर हर घर में तिरंगा है. कहीं आड़ा, कहीं तिरछा… एक रस्म है, लोगों ने लगा दिया है.

आजादी के अमृत महोत्सव पर लोगों के घरों में लगा हुआ तिरंगा

दो दिन पहले दिल्ली स्थित मयूर विहार फ़ेज़ 1 के चौक पर भी विशाल तिरंगा लगा है. आज ठीक वहीं फ़्लाई ओवर के नीचे सैकड़ों लोग न जाने कहां से अपना डेरा-डंडा लेकर आ पहुंचे हैं. बारिश के दिनों में जब कपड़े भी बाहर नहीं छोड़े जाते, उनके बिछौने सड़कों पर बिछ गये हैं. आंखों क ख़ुशी से कोई दुश्मनी है शायद.

मत्त होती नज़रों को ही तिरंगे के ठीक नीचे का करुण दृश्य भी दिख जाता है. तिरंगा सदा ऊंचा रहे हमारा… हमारी आन-बान-शान का यह प्रतीक दुनिया के हर कोने में, एवरेस्ट सरीखी ऊंचाइयों पर लहराता रहे…

पर काश हुक्मरान इस तिरंगे की शान में कुछ और जोड़ पाते. यह लहराता तिरंगा हर घर की शान बनता हुआ तब ज़रूर इतराता जब हर शख़्स के पास अपना मकान होता… अपनी छत होती.

हर घर तिरंगा सुनने में अच्छा लगता है, हर पेट दाना, हर सर मकान, देश के लिए अच्छा होता. यह ज़रूरी बात कि देशभक्ति थोपी नहीं जाती है. यह आड़े-तिरछे लगे तिरंगे से साबित भी नहीं हो सकती है… न जाने हम कब...

कॉलेज में थी, किसी ने प्लास्टिक का झंडा तिरछा लगा दिया था. भागकर ठीक करने पहुंच गयी थी. तिरंगा जैसा कुछ भी कभी ज़मीन पर गिरा दिखा तो ईश्वर की तस्वीर की तरह उसे हाथों से उठाकर किनारे कर दिया कि किसी के पैरों के नीचे न आ जाए. राजीव चौक पर जब भी वह विशाल ध्वज दिखा तो सांसों में हर्ष की गति आ गयी. यह तीन रंग हमेशा ओज भरता रहा है… तीन-चार बरस की उम्र से सीखी हुई कविता ‘केसरिया है बल भरने वाला’ कानों में बजने लगती है.

सुबह बालकनी से झांक रही थी तो दिखा सोसायटी के गेट से लेकर हर घर में तिरंगा है. कहीं आड़ा, कहीं तिरछा… एक रस्म है, लोगों ने लगा दिया है.

आजादी के अमृत महोत्सव पर लोगों के घरों में लगा हुआ तिरंगा

दो दिन पहले दिल्ली स्थित मयूर विहार फ़ेज़ 1 के चौक पर भी विशाल तिरंगा लगा है. आज ठीक वहीं फ़्लाई ओवर के नीचे सैकड़ों लोग न जाने कहां से अपना डेरा-डंडा लेकर आ पहुंचे हैं. बारिश के दिनों में जब कपड़े भी बाहर नहीं छोड़े जाते, उनके बिछौने सड़कों पर बिछ गये हैं. आंखों क ख़ुशी से कोई दुश्मनी है शायद.

मत्त होती नज़रों को ही तिरंगे के ठीक नीचे का करुण दृश्य भी दिख जाता है. तिरंगा सदा ऊंचा रहे हमारा… हमारी आन-बान-शान का यह प्रतीक दुनिया के हर कोने में, एवरेस्ट सरीखी ऊंचाइयों पर लहराता रहे…

पर काश हुक्मरान इस तिरंगे की शान में कुछ और जोड़ पाते. यह लहराता तिरंगा हर घर की शान बनता हुआ तब ज़रूर इतराता जब हर शख़्स के पास अपना मकान होता… अपनी छत होती.

हर घर तिरंगा सुनने में अच्छा लगता है, हर पेट दाना, हर सर मकान, देश के लिए अच्छा होता. यह ज़रूरी बात कि देशभक्ति थोपी नहीं जाती है. यह आड़े-तिरछे लगे तिरंगे से साबित भी नहीं हो सकती है… न जाने हम कब तक ओज के नाम पर भूखे पेट भजन करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें -

ब्रो! हमारे जवान सियाचिन में खड़े हैं, क्या अब भी आप इस मजाक पर हंस पाएंगे?

पीएम मोदी के भाषण की दो बड़ी बातें, जो देश में खड़ी करेंगी बड़ी बहस

पाकिस्तान-भारत युद्ध पर बनी पिप्पा का टीजर जबरदस्त है, हॉलीवुड की Fury जैसी फिल्म हो सकती है!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲