• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

दूल्हे ने दुल्हन का पैर छूकर लिया आशीर्वाद, पत्नी को पैर की जूती समझने वाले क्‍या कहेंगे?

    • ज्योति गुप्ता
    • Updated: 17 सितम्बर, 2021 01:11 PM
  • 17 सितम्बर, 2021 01:11 PM
offline
पति भी अपनी पत्नी के पैर छू कर आशीर्वाद लेता है. हालांकि पत्नी कुछ सेकेण्ड में ही उछलकर पीछे हट जाती है. शायद उसे भी पता है कि ऐसा करना कितना बड़ा पाप है, भला एक पति कैसे अपनी पत्नी के पैर छू सकता है? वह पुरुष है, जिसका ओहदा पत्नी से काफी उपर माना गया है. पति तो परमेश्वर होते हैं और परमेश्वर की जगह चरणों में कैसे हो सकती है?

आपने यह नजारा तो बार-बार देखा होगा जब एक पत्नी अपने पति के के पैर छूती है, क्योंकि पति परमेश्वर होता है. वैसे तो पत्नियां भी घर की लक्ष्मी मानी जाती हैं लेकिन कितने पति अपनी पत्नी के पैर (groom touches bride feet) छूते हैं?

अरे घबराइए नहीं हम आपको पैर छूने के लिए कह भी नहीं रहे हैं. हमारे हिसाब से सिर्फ पैर छू लेने भर से कोई किसी का आदर-सम्मान नहीं करता, क्योंकि सम्मान दिल से होता है. लोग बड़ों का चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लेते हैं. यह हमारी संस्कृित है. हालांकि पत्नी या पति का सम्मान करने के लिए उसके पैर पड़ना जरूरी नहीं हैं.

असल में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शादी के बाद पत्नी अपने पति के पैर छू रही है. इसके बाद पति भी अपनी पत्नी के पैर छू कर आशीर्वाद लेता है. हालांकि पत्नी कुछ सेकेण्ड में ही उछलकर पीछे हट जाती है. शायद उसे भी पता है कि ऐसा करना कितना बड़ा पाप है, भला एक पति कैसे अपनी पत्नी के पैर छू सकता है? वह पुरुष है, जिसका ओहदा पत्नी से काफी उपर माना गया है. पति तो परमेश्वर होते हैं और परमेश्वर की जगह चरणों में कैसे हो सकती है?

भला एक पति अपनी पत्नी के पैर कैसे छू सकता है?

पत्नी तो परमेश्वर की दासी है तो अगर वो पैर छूती है को यह उसका फर्ज है और इसमें कोई नई बात तो है नहीं, क्योंकि हमारे यहां तो यही रिवाज है. अब भला रिवाज को कौन बदल सकता है? पत्नी है तो पैर तो छूना ही पड़ेगा वरना लोग उसे असंस्कारी बता देंगे. सिर्फ उसे ही नहीं उसकी मां, उसके घरवारे और यहां तक की उसकी परवरिश पर भी सवाल खड़े हो जाएंगे.

मायके वालों ने कुछ सिखाकर भेजा ही नहीं. मुंह दिखाई में जितने लोग आएं सबको झुककर प्रणाम करना है. भले दूल्हे मियां पता नहीं, शायद कहीं दोस्तों के साथ बैठकर गप्पे लड़ा रहे हों...

आपने यह नजारा तो बार-बार देखा होगा जब एक पत्नी अपने पति के के पैर छूती है, क्योंकि पति परमेश्वर होता है. वैसे तो पत्नियां भी घर की लक्ष्मी मानी जाती हैं लेकिन कितने पति अपनी पत्नी के पैर (groom touches bride feet) छूते हैं?

अरे घबराइए नहीं हम आपको पैर छूने के लिए कह भी नहीं रहे हैं. हमारे हिसाब से सिर्फ पैर छू लेने भर से कोई किसी का आदर-सम्मान नहीं करता, क्योंकि सम्मान दिल से होता है. लोग बड़ों का चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लेते हैं. यह हमारी संस्कृित है. हालांकि पत्नी या पति का सम्मान करने के लिए उसके पैर पड़ना जरूरी नहीं हैं.

असल में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शादी के बाद पत्नी अपने पति के पैर छू रही है. इसके बाद पति भी अपनी पत्नी के पैर छू कर आशीर्वाद लेता है. हालांकि पत्नी कुछ सेकेण्ड में ही उछलकर पीछे हट जाती है. शायद उसे भी पता है कि ऐसा करना कितना बड़ा पाप है, भला एक पति कैसे अपनी पत्नी के पैर छू सकता है? वह पुरुष है, जिसका ओहदा पत्नी से काफी उपर माना गया है. पति तो परमेश्वर होते हैं और परमेश्वर की जगह चरणों में कैसे हो सकती है?

भला एक पति अपनी पत्नी के पैर कैसे छू सकता है?

पत्नी तो परमेश्वर की दासी है तो अगर वो पैर छूती है को यह उसका फर्ज है और इसमें कोई नई बात तो है नहीं, क्योंकि हमारे यहां तो यही रिवाज है. अब भला रिवाज को कौन बदल सकता है? पत्नी है तो पैर तो छूना ही पड़ेगा वरना लोग उसे असंस्कारी बता देंगे. सिर्फ उसे ही नहीं उसकी मां, उसके घरवारे और यहां तक की उसकी परवरिश पर भी सवाल खड़े हो जाएंगे.

मायके वालों ने कुछ सिखाकर भेजा ही नहीं. मुंह दिखाई में जितने लोग आएं सबको झुककर प्रणाम करना है. भले दूल्हे मियां पता नहीं, शायद कहीं दोस्तों के साथ बैठकर गप्पे लड़ा रहे हों या कोल्ड ड्रिंक के मजे ले रहे हों. फर्ज तो सारा का सरा बहू के सिर होता है, क्योंकि बेटा तो अपना है ना…

वैसे भी हम कैसी बातें कर रहे हैं? जो मां अपनी आंखों के सामने बेटे को अपनी बहू का घर के कामों में हाथ बटाना बर्दाश्त नहीं कर सकती वो ये कैसे झेल पाएगी कि बेटा घर की बहू यानी अपनी पत्नी के पैर छूए. जो पति यह बर्दाश्त नहीं कर सकते कि उनके जूतों के उपर गलती से भी पत्नी अपनी सैंडल रख दे, वे उसके पैर कैसे छू सकते हैं?

ऐसे में इस वीडियो में दिख रहे दूल्हे ने अपनी पत्नी के पैर छूकर समाज को यह संदेश दिया है कि पत्नी का सम्मान किया जाना चाहिए. अपनी दुल्हन का चरण स्पर्श करके इस लड़के ने बता दिया कि अगर पत्नी पैर छू सकती है तो एक पति क्यों नहीं, आखिर यह रिश्ता बराबरी का है. ना मैं उसका भगवान हूं ना वो मेरी दासी है, हम दोनों तो बस साथी हैं जो जिंदगी को मिलकर संभालेंगे.

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लव मैरिज लिखा गया है. मुझे लगता है कि शादी लव हो या अरेंज, रिश्ते में सम्मान होना चाहिए. लोगों ने इस दूल्हे की जमकर तारीफ की है, इससे समझ में आता है कि एक सकारात्म पहल समाज की सोच बदल सकती है…

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲