• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

हाय रे फैशन, सुंदर दिखने के लिए चेहरे पर नकली दाग बनवाना ब्यूटी ट्रेंड बन गया है

    • ज्योति गुप्ता
    • Updated: 09 अगस्त, 2022 06:25 PM
  • 09 अगस्त, 2022 05:25 PM
offline
क्या लड़कियां सुंदर दिखने की चाह में पागल होती जा रही हैं? चेहरे पर इन दागों को देखकर आपका क्या कहना है?

दाग अच्छे हैं...लेकिन इतने भी अच्छे नहीं कि चेहरे पर नकली दाग (scar) बनाए जाएं. वो भी इसलिए ताकि इससे चेहरा दूसरों से अलग दिखे. ऐसा लग रहा है कि लड़कियां सुंदर दिखने की चाह में पागल होती जा रही हैं. देख रहे हो ना बिनोद...चेहरे पर नकली दाग-धब्बे और झाइयां (Fake Freckles) बनाकर लड़कियों को लग रहा है कि वे सुंदर लग रही हैं.

जी हां, आपने सही सुना है. आज कल लड़कियां अपने चेहरे पर नकली दाग को फ्लॉन्ट कर रही हैं. जिसके लिए वे नुकीले ब्रश या टूथ ब्रश का इस्तेमाल करने से भी परहेज नहीं कर रही हैं. ये वही दाग हैं जिसके दिखने पर लड़कियां टेंशन में पड़ जाती थीं. वे 10 तरह के दादी मां के घरेलू नुख्शे आजमाकर दाग को अपने गालों से खत्म कर देना चाहती थीं, लेकिन आज कल कुछ लड़कियों को इस तरह के दाग अच्छे लगने लगे हैं.

आज कल लड़कियां आलिया भट्ट की तरह अपने चेहरे पर नकली दाग को फ्लॉन्ट कर रही हैं

मान लीजिए अगर किसी लड़की के चेहरे पर पहले से पिंपल या तिल की तरह दिखने वाले दाग हैं तो समझ आता है. उन्हें फाउंडेशन या कंसीलर से छिपाने की जरूरत नहीं है. मगर जिनका चेहरा एक दम साफ है, वे अपने चेहरे पर नकली दाग इसलिए बना रही हैं ताकि वे कूल लग सके. मतलब, उन्हें मेकअप भी करना है और दाग भी दिखाना है.

असल में यह दाग वाला ब्यूटी ट्रेंड हॉलीवुड की गलियों से होकर बॉलीवुड में आया और अब आम लड़कियों तक पहुंच गया है. कुछ महीनों पहले आलिया भट्ट ने इन्हीं दागों के साथ फोटो शूट करवाया था. इसके बाद जान्हवी कपूर और जैकलीन फर्नांडिस ने भी इन दागों को फ्लॉन्ट किया था. फिर क्या हो गईं लड़कियां इन दागों के पीछे पागल...

दाग अच्छे हैं...लेकिन इतने भी अच्छे नहीं कि चेहरे पर नकली दाग (scar) बनाए जाएं. वो भी इसलिए ताकि इससे चेहरा दूसरों से अलग दिखे. ऐसा लग रहा है कि लड़कियां सुंदर दिखने की चाह में पागल होती जा रही हैं. देख रहे हो ना बिनोद...चेहरे पर नकली दाग-धब्बे और झाइयां (Fake Freckles) बनाकर लड़कियों को लग रहा है कि वे सुंदर लग रही हैं.

जी हां, आपने सही सुना है. आज कल लड़कियां अपने चेहरे पर नकली दाग को फ्लॉन्ट कर रही हैं. जिसके लिए वे नुकीले ब्रश या टूथ ब्रश का इस्तेमाल करने से भी परहेज नहीं कर रही हैं. ये वही दाग हैं जिसके दिखने पर लड़कियां टेंशन में पड़ जाती थीं. वे 10 तरह के दादी मां के घरेलू नुख्शे आजमाकर दाग को अपने गालों से खत्म कर देना चाहती थीं, लेकिन आज कल कुछ लड़कियों को इस तरह के दाग अच्छे लगने लगे हैं.

आज कल लड़कियां आलिया भट्ट की तरह अपने चेहरे पर नकली दाग को फ्लॉन्ट कर रही हैं

मान लीजिए अगर किसी लड़की के चेहरे पर पहले से पिंपल या तिल की तरह दिखने वाले दाग हैं तो समझ आता है. उन्हें फाउंडेशन या कंसीलर से छिपाने की जरूरत नहीं है. मगर जिनका चेहरा एक दम साफ है, वे अपने चेहरे पर नकली दाग इसलिए बना रही हैं ताकि वे कूल लग सके. मतलब, उन्हें मेकअप भी करना है और दाग भी दिखाना है.

असल में यह दाग वाला ब्यूटी ट्रेंड हॉलीवुड की गलियों से होकर बॉलीवुड में आया और अब आम लड़कियों तक पहुंच गया है. कुछ महीनों पहले आलिया भट्ट ने इन्हीं दागों के साथ फोटो शूट करवाया था. इसके बाद जान्हवी कपूर और जैकलीन फर्नांडिस ने भी इन दागों को फ्लॉन्ट किया था. फिर क्या हो गईं लड़कियां इन दागों के पीछे पागल...

अब लड़कियां विदेशी गोरी मैम की तरह दिखना चाहती हैं

आलिया के इस लुक के लिए सबसे पहले चेहरे पर मेकअप कर लिया जाता है. फिर अपनी स्किन टोन से डार्क रंग के फाउंडेशन और पिन ब्रश की सहायता से चेहरे पर छोटे-छोटे तिल की तरह नकली दाग बनाए जाते हैं. इसके बाद लूज पाउडर की सहायता से इसे सेट कर लिया जाता है. माने लड़कियां अपने गालों को गुलाबी तो करती हैं लेकिन अपने दागों के ऊपर...जिसे देखने से लगता है कि यह तो एकदम नेचुरल दाग है. लड़कियां कितनी मॉर्डन सोच रखती हैं जो अपने दागों को छिपाती नहीं है. इस तरह ये लड़कियां खुद को वोक समझती हैं.

सोचिए यह मेकअप ट्रेंड क्या उन महिलाओं को दुख नहीं पहुंचाएगा जिन्हें स्किन से जुड़ी कोई बीमारी हो, या उनके चेहरे पर दाग हों. खैर, इस जमाने में खुद को अलग दिखाने के लिए लोग वैसे ही कुछ भी करने को तैयार हैं. खूबसूरत दिखने के लिए कई लड़कियां दर्द झेलने को तैयार हैं तो फिर उनके लिए नकली दाग बनाना कौन सी बड़ी बात है?

पार्लर के चक्कर लगने वाली लड़कियां कब बोटोक्स का इंजेक्शन लगवाने लगती हैं उन्हें पता भी नहीं चलता है. वे पूरे शरीर पर टैटू करा लेती हैं, बालों को लाल-पीला कर लेती हैं. आइब्रों से लेकर नाभि तक पियरसिंग करा लेती हैं. जब भूखे पेट रहकर भी उनका पेट, अंतड़ी में नहीं आता तो वे फैट फ्री सर्जरी कराने से भी बाज नहीं आती. इस तरह खूबसूरती के भंवर में फंसकर धंसती चली जाती हैं.

असल में हॉलीवुड और बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के पीछे तो टीम होती है. जो उनके खाने-पीने से लेकर सोने-जगने का भी ख्याल रखती है. यह बात कुछ कम दिमाग लड़कियों के समझ में नहीं आती और वे बिना सोचे-समझे ही हीरोइन को कॉपी करने लगती हैं. इतना कुछ करने के बाद जब उन्हें संतुष्टि नहीं मिलती है तो वे अंत में खुद की पहचान के लिए तरसने लगती हैं.

लड़कियों को समझना होगा कि आलिया भट्ट या किम कार्दशियन को पसंद करना अलग बात है...और उनकी लाइफ स्टाइल को कॉपी करना अलग. इसलिए हमें वही बने रहना चाहिए जो हम असल में हैं, क्योंकि हर इंसान अपने आप में खूबसूरत है. 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲