• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

Elephant Death Viral Video: मानव तो बन गए इंसान बनने में सदियां लगेगी!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 23 जनवरी, 2021 10:14 PM
  • 23 जनवरी, 2021 10:14 PM
offline
Elephant Death Viral Video: तमिलनाडु में हाथी को जलाकर मारा गया है. पुनः इंसान ने अपनी हरकतों से ये बताया है कि उससे बड़ा और क्रूर जानवर इस पृथ्वी पर और कोई नहीं है. जो हुआ है उसने पूरी मानवता को फिर शर्मसार किया है.

इंसान और जानवर... जानवर कभी इंसान नहीं बन सकता और इंसान... बस पांच मिनट का इंतजार करना है. इंसान अपना वो चेहरा दिखा देगा जो इतना क्रूर और विभत्स होगा कि जानवर भी डर के कहीं दुबक जाए और ये सोचे कि अच्छा हुआ हम जानवर ही ठीक हैं थू है ऐसे इंसान और ऐसी इंसानियत पर. मानव कितनी जल्दी पशु बन सकता है गर जो इस बात को समझना हो तो हमें Tamilnadu  का रुख करना चाहिए और Elephant Death Viral Video के उन विजुअल्स हो देखना चाहिए जिसमें इंसान ने हाथी को भगाने के लिए उसपर जलता हुआ टायर फेंका और आग की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई. मामला तमिलनाडु में पड़ने वाले नीलगिरी के मासिनागुड़ी का है जहां एक हाथी रास्ता भटक गया और भटकते हुए एक प्राइवेट रिसॉर्ट में जा पहुंचा. रिसॉर्ट में जंगली हाथी देख कर काम करने वाले लोग बौखला गए और उनके अंदर का पशु बाहर आ गया. एक वर्कर को न जाने क्या सूझा की उसने हाथी पर जलता हुआ टायर फेंक दिया और कुछ ही देर में हाथी जल कर स्वाहा हो गया.

तमिलनाडु में जो को हाथी के साथ हुआ वो इंसानियत को शर्मसार करने वाला है

जितनी आसानी से हमने इस बात को कहा उतनी ही आसानी से आपने इसे पढ़ लिया. याद करिए वो वक़्त जब आप दोस्तों के साथ बॉन फायर का आनंद ले रहे हो और आंच ने आपकी पैंट या जीन्स को इतना गर्म कर दिया हो कि आपको जलन महसूस हुई हो. आप ऐसा उठे हों कि काफी देर तक फिर आप आग के पास न आए हों. आप वो वक़्त भी याद कर सकते हैं जब लाइट न आने पर आपने मोमबत्ती जलाई हो और उस जली हुई मोमबत्ती के मोम की एक गर्म बूंद गिरी हो. आपको याद है जलन?

अच्छा हो सकता है ये सब आपके साथ न हुआ हो. मगर गर्म चाय या दूध ने तो आपको परेशान किया ही होगा. जब शरीर पर गर्म चाय या दूध गिरती है तो हालत ख़राब हो...

इंसान और जानवर... जानवर कभी इंसान नहीं बन सकता और इंसान... बस पांच मिनट का इंतजार करना है. इंसान अपना वो चेहरा दिखा देगा जो इतना क्रूर और विभत्स होगा कि जानवर भी डर के कहीं दुबक जाए और ये सोचे कि अच्छा हुआ हम जानवर ही ठीक हैं थू है ऐसे इंसान और ऐसी इंसानियत पर. मानव कितनी जल्दी पशु बन सकता है गर जो इस बात को समझना हो तो हमें Tamilnadu  का रुख करना चाहिए और Elephant Death Viral Video के उन विजुअल्स हो देखना चाहिए जिसमें इंसान ने हाथी को भगाने के लिए उसपर जलता हुआ टायर फेंका और आग की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई. मामला तमिलनाडु में पड़ने वाले नीलगिरी के मासिनागुड़ी का है जहां एक हाथी रास्ता भटक गया और भटकते हुए एक प्राइवेट रिसॉर्ट में जा पहुंचा. रिसॉर्ट में जंगली हाथी देख कर काम करने वाले लोग बौखला गए और उनके अंदर का पशु बाहर आ गया. एक वर्कर को न जाने क्या सूझा की उसने हाथी पर जलता हुआ टायर फेंक दिया और कुछ ही देर में हाथी जल कर स्वाहा हो गया.

तमिलनाडु में जो को हाथी के साथ हुआ वो इंसानियत को शर्मसार करने वाला है

जितनी आसानी से हमने इस बात को कहा उतनी ही आसानी से आपने इसे पढ़ लिया. याद करिए वो वक़्त जब आप दोस्तों के साथ बॉन फायर का आनंद ले रहे हो और आंच ने आपकी पैंट या जीन्स को इतना गर्म कर दिया हो कि आपको जलन महसूस हुई हो. आप ऐसा उठे हों कि काफी देर तक फिर आप आग के पास न आए हों. आप वो वक़्त भी याद कर सकते हैं जब लाइट न आने पर आपने मोमबत्ती जलाई हो और उस जली हुई मोमबत्ती के मोम की एक गर्म बूंद गिरी हो. आपको याद है जलन?

अच्छा हो सकता है ये सब आपके साथ न हुआ हो. मगर गर्म चाय या दूध ने तो आपको परेशान किया ही होगा. जब शरीर पर गर्म चाय या दूध गिरती है तो हालत ख़राब हो जाती है शरीर पर गर्म फोफले निकल आते हैं. किसी भी तरह जलने पर हम फौरन ही डॉक्टर के पास भागते हैं. बात बड़े शहरों की हो तो बाकायदा वहां मौजूद अस्पतालों में Burn and Trauma का एक अलग सेक्शन होता है.

आप भी सोच रहे होंगे कि हम बात को कहां से जहां ले आए. कहां तो जिक्र हाथी का हुआ और कहां हम इंसानों की बात करने लग गए. तो सुनिये ये सब आपको एहसास दिलाने के लिए है कि तब क्या होता है जब आप एक इंसान के रूप में आग की चपेट में आते हैं? अब वापस मुद्दे पर आते हैं. सोचिये जब हल्की सी गर्म मोम या कुछ मिलीलीटर गर्म चाय या दूध गिरने पर हम इतना तड़प उठते हैं क्या हाल हुआ होगा उस हाथी का जिसके ऊपर रिसॉर्ट के उस बेहूदे एम्प्लॉयी ने जलता हुआ टायर डाला होगा.

हाथी तो हमारी आपकी तरह अपनी भावनाओं को व्यक्त भी नहीं कर सकता. बहुत हुआ होगा तो वो मारे दर्द और डर के इधर उधर भागा होगा. जिस पीड़ा का सामना उस हाथी ने किया होगा उसे सोचिये, सोचने मात्र से रौंगटे खड़े हो जाते हैं. शरीर थर थर कांपने लगता है. क्या उस समय जब जलता हुआ टायर पड़ा होगा एक बार भी उस शख्स को दया नहीं आई होगी? क्या उसकी आंखों में पड़ा शर्म का पानी सूख गया होगा? जवाब हम नहीं जानते लेकिन जिस बात को हम जानते हैं वो ये कि Theory Of Evolution के तहत भले ही हम मानव बन गए हों मगर इंसान बनने में अभी बहुत लंबा वक्त लगेगा.

वीडियो इंटरनेट पर वायरल है ख़ुद देखिये और बताइये कि क्या हम इंसान कहलाने के काबिल हैं?

उपरोक्त सवाल के बाद यदि आपका जवाब हां है तो हमें कुछ नहीं कहना लेकिन यदि सवाल के बाद आप गफलत में आ गए हों और सोच विचार में पड़ गए हों तो समझ लीजिएगा कि आपके अंदर विवेक है और आप सही और गलत के बीच फैसला करने में सक्षम हैं.

अंत में हम बस ये कहकर अपनी बात को विराम देंगे कि टायर में लगी आग से मरना हाथी की नियति नहीं थी. उसे वन में गमन करना था प्रकृति से संतुलन बनाना था. मगर अब चूंकि इंसान की जाहिलियत के चलते हाथी अपनी जान गंवा चुका है इंसानियत फिर शर्मसार हुई है और मानवता के मुंह पर करारा तमाचा पड़ा है.

ये भी पढ़ें -

'जय श्री राम' कहकर टॉयलेट तोड़ने वालों को सजा कानून नहीं, असली रामभक्त दें

लव-जिहाद में फंसी लड़कियों का विश्वास टूटना, इसमें बड़ी बात क्या है?

Covid vaccine in India: दुनिया की सबसे बड़ी टीकाकरण मुहिम की 10 सबसे बड़ी बातें

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲