• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

सैल्यूट: पैदल स्कूल जाती लड़कियों के लिए डॉक्टर ने अपने पीएफ के पैसे से खरीदी बस

    • ज्योति गुप्ता
    • Updated: 14 मार्च, 2021 10:01 PM
  • 14 मार्च, 2021 10:01 PM
offline
एक डॉक्टर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. जिन्हें पैदल स्कूल और कॉलेज जाने वाली लड़कियों का दर्द देखा नहीं गया और उन्होंने खुद के पैसों से छात्राओं के लिए 19 लाख रूपए की बस खरीद दी.

एक डॉक्टर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. जिन्हें पैदल स्कूल और कॉलेज जाने वाली लड़कियों का दर्द देखा नहीं गया और उन्होंने खुद के पैसों से छात्राओं के लिए 19 लाख रूपए की बस खरीद दी. सोचिए हम सब अपनी सैलरी का एक छोटा हिस्सा PF के रूप में कटवाते हैं ताकि वह भविष्य में या रिटायरमेंट के बाद हमारे काम आ सके. इस खबर को सुनने के बाद सबसे पहले तो यही दिमाग में आया क्या ऐसा करना डॉक्टर के लिए इतना आसान होगा, क्योंकि एक उम्र के बाद जब हम काम नहीं पाते तो इसी तरह की बचत हमारे जीवन यापन के लिए सहारा बनती है. मगर इस डॉक्टर के जज्बे के मानना पड़ेगा जिन्होंने अपने PF के पैसे गांव की छात्राओं के सुनहरे भविष्य पर खर्च कर दिए.

डॉक्टर के जज्बे को सलाम, गांव की लड़कियों के लए खुद के पैसों के खरीदी बस

दरअसल, इस डॉक्टर का नाम डॉ. आर.पी. यादव है जो राजस्थान के कोटपूतली में रहते हैं, इनकी उम्र 62 साल की है. इन्हें जब पता चला कि कोटपूतली गांव की लड़कियों को पढ़ाई करने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता है इन्होंने बस खरीदने का फैसला लिया. पेशे से डॉक्टर और लोगों की सेवा करने वाले आर.पी. यादव एजुकेशन के महत्व को समझते हैं. अब लड़कियां इनके द्वारा खरीदी हुई बस में बैठकर स्कूल जाती हैं.

हमारे देश में आज भी कई लड़कियां शिक्षा से वंचित रह जाती हैं. कई ऐसी जगहें हैं जहां यातायात की सुविधा नहीं हैं. ऐसे में दिल को छू लेने वाली यह खबर लोगों को प्रेरणा देने का काम करती है. जिसे आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने शेयर किया है. इस डॉक्टर की लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं. वैसे ऐसे लोगों को देखकर यकीन होता है कि इंसानियत आज भी जिंदा है. ऐसी खबरें लोगों के सामने ज्यादा से...

एक डॉक्टर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. जिन्हें पैदल स्कूल और कॉलेज जाने वाली लड़कियों का दर्द देखा नहीं गया और उन्होंने खुद के पैसों से छात्राओं के लिए 19 लाख रूपए की बस खरीद दी. सोचिए हम सब अपनी सैलरी का एक छोटा हिस्सा PF के रूप में कटवाते हैं ताकि वह भविष्य में या रिटायरमेंट के बाद हमारे काम आ सके. इस खबर को सुनने के बाद सबसे पहले तो यही दिमाग में आया क्या ऐसा करना डॉक्टर के लिए इतना आसान होगा, क्योंकि एक उम्र के बाद जब हम काम नहीं पाते तो इसी तरह की बचत हमारे जीवन यापन के लिए सहारा बनती है. मगर इस डॉक्टर के जज्बे के मानना पड़ेगा जिन्होंने अपने PF के पैसे गांव की छात्राओं के सुनहरे भविष्य पर खर्च कर दिए.

डॉक्टर के जज्बे को सलाम, गांव की लड़कियों के लए खुद के पैसों के खरीदी बस

दरअसल, इस डॉक्टर का नाम डॉ. आर.पी. यादव है जो राजस्थान के कोटपूतली में रहते हैं, इनकी उम्र 62 साल की है. इन्हें जब पता चला कि कोटपूतली गांव की लड़कियों को पढ़ाई करने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता है इन्होंने बस खरीदने का फैसला लिया. पेशे से डॉक्टर और लोगों की सेवा करने वाले आर.पी. यादव एजुकेशन के महत्व को समझते हैं. अब लड़कियां इनके द्वारा खरीदी हुई बस में बैठकर स्कूल जाती हैं.

हमारे देश में आज भी कई लड़कियां शिक्षा से वंचित रह जाती हैं. कई ऐसी जगहें हैं जहां यातायात की सुविधा नहीं हैं. ऐसे में दिल को छू लेने वाली यह खबर लोगों को प्रेरणा देने का काम करती है. जिसे आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने शेयर किया है. इस डॉक्टर की लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं. वैसे ऐसे लोगों को देखकर यकीन होता है कि इंसानियत आज भी जिंदा है. ऐसी खबरें लोगों के सामने ज्यादा से ज्यादा आनी चाहिए ताकि लोग शिक्षा के महत्व को समझ सकें. लोग लड़कियों को शिक्षित कर उन्हें सेल्फ डिपेंड बना सकें, जिससे लड़कियां मजबूत बनें और किसी पर आश्रित ना रहें. वैसे यह खबर 2017 की है लेकिन एक बार फिर वायरल हो रही है.

वहीं IAS Officer Awanish Sharan के इस ट्वीट पर IPS Officer RK ने रिएक्शन देते हुए लिखा है कि 'नमन है ऐसी शख्सियत को’. इसके अवाला कई यूजर्स ने डॉक्टर आर.पी. यादव की सराहना की है. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो कुछ ऐसा कर जाते हैं कि वे लोगों के लिए मिसाल बन जाते हैं. लोगों ने जब यह खबर सुनी तो यकीन ही नहीं हुआ कि कोई अपने पीएफ का इतना बड़ा अमाउंट दूसरों पर खर्च कर सकता है वो भी कोई बिजनेसमैन नहीं बल्कि दूसरों का इलाज करने वाला एक साधारण डॉक्टर. जो हम सब की तरह की अपनी ड्यूटी निभाता है, लेकिन वो कहते हैं ना कि कुछ देने के लिए दौलत ही नहीं बड़ा दिल भी होना चाहिए. वाकई इस डॉक्टर का दिल तो काफी बड़ा है. जिन्होंने अपने बचत के पैसे समाज सेवा में लगा दिए. हम डॉक्टर की जिंदादिली को सलाम करते हैं.

 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲