• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

गांजे के 'आनंद' का बखान भी, और चेतावनी भी!

    • श्रुति दीक्षित
    • Updated: 04 जनवरी, 2019 05:22 PM
  • 04 जनवरी, 2019 05:22 PM
offline
दिल्ली पुलिस ने नए साल की अपनी उपलब्धि‍ बताने के लिए एक प्रेस रिलीज जारी की है और उस प्रेस रिलीज में पुलिस गांजे की बुराई बताने की जगह उसकी बढ़ाई कर बैठी.

नया साल शुरू हो गया है और लगता है कि नए साल में कुछ ज्यादा बदलने वाला नहीं है. इसके कई कारण हैं. साल के पहले ही दिन से राजनीति वैसी ही चल रही है. कांग्रेस और भाजपा संग्राम के बीच हमारे देश की भोली पुलिस भी अपने काम में लगी हुई है. जब बात गांजे और शराब की आती है तो वैसे भी हमारी संस्कारी पुलिस के पास ज्यादा कुछ कहने और करने को नहीं होता. कभी दीमक तो कभी चूहे शराब भी पी जाते हैं और ड्रग्स भी खा जाते हैं. पुलिस को क्या पता कि उन्हें कैसे रोके, लेकिन हां इतना पता है कि इंसानों के लिए ये गैरकानूनी है और इसलिए पुलिस गांजा और शराब एक्सपोर्ट या इम्पोर्ट करने वालों पर कड़ी नजर रखती है. साथ ही, अन्य लोगों को इसके बारे में जानकारी भी देती है ताकि वो इससे दूर (पास) रह सकें.

कुछ ऐसा ही इस बार भी हुआ है. नए साल के जश्न के दौरान दिल्ली पुलिस ने एक प्रशंसनीय काम किया है. उन्होंने इंटरनेशनल गांजा रैकेट का पर्दाफाश किया है. ये रैकेट अमेरिका से गांजा, गांजे का तेल और वैक्स इम्पोर्ट कर रहे थे और यहां बेच रहे थे. काम तो बेहद बहादुरी का है और दिल्ली पुलिस इतनी भोली है कि ये सब पकड़ने के बाद प्रेस रिलीज कर लोगों को ये बता रही है कि गांजा कितने प्रकार का होता है, क्या होता है उसे लेने के बाद वगैराह-वगैराह. साथ ही प्रेस रिलीज कर बाकी डिटेल्स भी दी गईं जैसे कितना गांजा पकड़ा गया है, कितना मलाना क्रीम और कितना वैक्स पकड़ा गया है.

अब अगर किसी को लगता है कि इसमें गलत क्या है तो मैं उसे बता दूं कि सोच में बिलकुल कुछ भी गलत नहीं है. यकीनन पुलिस ने बेहद अच्छे मन से ये प्रेस रिलीज लिखी होगी, लेकिन उनसे थोड़ी सी गलती हो गई. प्रेस रिलीज कुछ ऐसी चली गई जिसे पढ़कर ऐसा लग रहा है कि दिल्ली पुलिस गांजे की बुराइयां नहीं बल्कि उसके असर का प्रचार कर रही हो.

दिल्ली पुलिस ने अपनी प्रेस...

नया साल शुरू हो गया है और लगता है कि नए साल में कुछ ज्यादा बदलने वाला नहीं है. इसके कई कारण हैं. साल के पहले ही दिन से राजनीति वैसी ही चल रही है. कांग्रेस और भाजपा संग्राम के बीच हमारे देश की भोली पुलिस भी अपने काम में लगी हुई है. जब बात गांजे और शराब की आती है तो वैसे भी हमारी संस्कारी पुलिस के पास ज्यादा कुछ कहने और करने को नहीं होता. कभी दीमक तो कभी चूहे शराब भी पी जाते हैं और ड्रग्स भी खा जाते हैं. पुलिस को क्या पता कि उन्हें कैसे रोके, लेकिन हां इतना पता है कि इंसानों के लिए ये गैरकानूनी है और इसलिए पुलिस गांजा और शराब एक्सपोर्ट या इम्पोर्ट करने वालों पर कड़ी नजर रखती है. साथ ही, अन्य लोगों को इसके बारे में जानकारी भी देती है ताकि वो इससे दूर (पास) रह सकें.

कुछ ऐसा ही इस बार भी हुआ है. नए साल के जश्न के दौरान दिल्ली पुलिस ने एक प्रशंसनीय काम किया है. उन्होंने इंटरनेशनल गांजा रैकेट का पर्दाफाश किया है. ये रैकेट अमेरिका से गांजा, गांजे का तेल और वैक्स इम्पोर्ट कर रहे थे और यहां बेच रहे थे. काम तो बेहद बहादुरी का है और दिल्ली पुलिस इतनी भोली है कि ये सब पकड़ने के बाद प्रेस रिलीज कर लोगों को ये बता रही है कि गांजा कितने प्रकार का होता है, क्या होता है उसे लेने के बाद वगैराह-वगैराह. साथ ही प्रेस रिलीज कर बाकी डिटेल्स भी दी गईं जैसे कितना गांजा पकड़ा गया है, कितना मलाना क्रीम और कितना वैक्स पकड़ा गया है.

अब अगर किसी को लगता है कि इसमें गलत क्या है तो मैं उसे बता दूं कि सोच में बिलकुल कुछ भी गलत नहीं है. यकीनन पुलिस ने बेहद अच्छे मन से ये प्रेस रिलीज लिखी होगी, लेकिन उनसे थोड़ी सी गलती हो गई. प्रेस रिलीज कुछ ऐसी चली गई जिसे पढ़कर ऐसा लग रहा है कि दिल्ली पुलिस गांजे की बुराइयां नहीं बल्कि उसके असर का प्रचार कर रही हो.

दिल्ली पुलिस ने अपनी प्रेस रिलीज में ये टेबल जारी किया था जिसमें गांजे के असर को खुशी के तौर पर दर्शाया गया है

अलग-अलग गांजे का असर भी अलग. बुब्बा खुश से बस खुश हो जाता है इंसान, आत्म शांति के लिए पाइनेप्पल एक्सप्रेस, अपने ही जोक पर हंसने के लिए एलियन ओजी, सबसे दोस्ती करने के लिए जैक हेरियर, हमेशा साथ रहने के लिए ग्रैंडडैडी पुर.

ये प्रेस रिलीज दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर डाली गई थी. हालांकि, अब ये एक्सेस नहीं हो रही है.

दिल्ली पुलिस ने ये प्रेस रिलीज खुद लिखी भी नहीं है. प्रेस रिलीज के हिस्से शब्दश: leafly.com और cannamagazine.com से लिए गए हैं. मतलब इतने कि एक के बाद एक आप इसके शब्दों को जोड़कर देख सकते हैं और तुलना कर सकते हैं कि कैसे लिखा गया है ये. उदाहरण के तौर पर-

"Theworld of cannabis extract is expanding rapidly with no intention of slowingdown. In most legal markets concentrate sales are increasing steadily as theycontinue to grab larger shares of the market year after year. Emerging trendswithin cannabis concentrate sales have undoubtedly fueled innovation at astaggering pace as a result of high demands."

ये प्रेस रिलीज का हिस्सा है और इसे लिया गया है cannamagazine.com से.

cannamagazine.com का आर्टिकल.

मतलब कुल मिलाकर दिल्ली पुलिस ने बस इसका मतलब समझाने के लिए ऐसा किया, लेकिन उसमें वो ये भूल गए कि वो गांजे का विरोध नहीं उसका प्रचार ही कर रहे हैं.

इस प्रेस रिलीज के बाद कई सवाल उठ गए हैं और सबसे अहम ये है कि भारत जिसे गांजे का देश भी कहा जाता है, वहां भी गांजा अमेरिका से इम्पोर्ट करना होता है. साथ ही, इसका बहुत फैंसी नाम भी बना दिया गया है और इसे भारत में जरूरत के हिसाब से इम्पोर्ट भी किया जा रहा है. मलाना क्रीम भारत में बनती है, लेकिन भारतीय लोग ही इसे अमेरिका से इम्पोर्ट कर रहे हैं. साथ ही, गांजे का असर भी अच्छा होता है.

सोशल मीडिया पर भी दिल्ली पुलिस की इस प्रेस रिलीज की बहुत किरकिरी हो रही है.

दिल्ली पुलिस की प्रेस रिलीज में गांजे का खराब असर बताया ही नहीं गया है.

लोग सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.

आत्मशांति के लिए गांजा लेने की बात लिखकर दिल्ली पुलिस अपनी ही किरकिरी करवा बैठी.

ये प्रेस रिलीज अब कहीं ढूंढने पर भी नहीं मिल रही है और दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर प्रेस रिलीज वाला कॉलम ही नहीं खुल रहा है. हर बार कोई न कोई एरर आ रहा है.

दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर प्रेस रिलीज का कॉलम

इस प्रेस रिलीज में ये भी लिखा गया था कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया था उन्होंने ये डार्क वेब (इंटरनेट का ग्रे एरिया) से लिया है और उन्होंने इसके लिए बिटक्वाइन में पेमेंट की है. प्रेस रिलीज में ये भी लिखा गया है कि डार्क वेब का इस्तेमाल करके सुरक्षित तरीके से गांजा खरीदा जा सकता है. दिल्ली पुलिस ने डार्क वेब को भी nEncrypted बताया है जब्कि इसका उल्टा है. डार्क वेब इंटरनेट का वो एरिया होता है जिसे खास सॉफ्टवेयर्स के जरिए एक्सेस किया जाता है. ये एक एनक्रिप्टेड नेटवर्क है जिसे हर कोई देख नहीं सकता. अब अगर गलतियां गिनवाने बैठेंगे तो न जाने कितनी गलतियां निकलेंगी इस प्रेस रिलीज में.

कुल मिलाकर ये सिखा गई दिल्ली पुलिस की कम से कम गांजे के असर को एकदम गलत नहीं समझा जा सकता है. किसी भी केस में प्रेस रिलीज करने से पहले अगर थोड़ा भी ध्यान रखा जाता तो शायद इतनी किरकिरी नहीं होती पुलिस की. चलिए कुछ नहीं तो कुछ नया तो जान ही गए हम.

ये भी पढ़ें-

शराब से होने वाली मौतों के लिए सरकार कितनी जिम्‍मेदार ?

बिहार में अब गांजे की बहार है!


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲