• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

वक़्त आ गया है कि रेप को लेकर कानून के साथ सोच में बदलाव हो

    • अनु रॉय
    • Updated: 23 अप्रिल, 2018 07:27 PM
  • 23 अप्रिल, 2018 07:27 PM
offline
क़ानून तो पहले भी थे ही न जब तक की उन पर अमल न किया जाये. साथ ही साथ बलात्कार आखिर होता क्यों है. इसके पीछे के मनोवैज्ञानिक और समाजिक पहलुओं पर भी सोचना जरूरी है.

ऐलान होता है, बारह साल से कम उम्र की बच्ची के साथ बलात्कार किया तो फाँसी होगी. उसके अगले ही दिन ख़बर आती है...

- चार महीने की बच्ची के साथ बलात्कार और बलात्कार के बाद गला दबा कर हत्या.

- पड़ोसी के घर टीवी देखने गयी दस साल की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार और बाद में हत्या. शव घर से कुछ दूरी पर खेत में मिला.

यह तो महज़ बानगी भर है. इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में और भी बलात्कार हुए होंगे. लड़कियां छेड़ी गयी होंगी. मॉलेस्टेशन हुआ होगा जिनकी कोई ख़बर नहीं बनी.

तो अब ज़रा सोचिये कि क्या क़ानून बना देने भर से अपराध रुक जायेगा? नहीं, क़ानून तो पहले भी थे ही न जब तक की उन पर अमल न किया जाये. साथ ही साथ बलात्कार आखिर होता क्यों है. इसके पीछे के मनोवैज्ञानिक और समाजिक पहलुओं पर भी सोचना जरूरी है.

हम जब बलात्कार की ख़बर सुनते हैं तो गुस्से से उबलने लगते हैं, फांसी की मांग, कैंडल मार्च और विरोध-प्रदर्शन करते हैं और ये होना भी चाहिए लेकिन साथ ही साथ में उन पहलुओं पर भी सोचना चाहिए कि आख़िर बलात्कारी ने कब और किस मनोदशा में इस कुकृत्य को अंजाम दिया होगा?

क्या वो घर से सोच कर निकला होगा कि आज उसे बलात्कार करना है और किसी दूधमुँही बच्ची का ही करना है? क्या वो इससे पहले और भी इस तरह की किसी घटना को अंजाम दे चुका है?

मोटे तौर पर इसका जवाब होता है, नहीं ऐसा नहीं होता है. कोई भी बलात्कारी घर से यह सोच कर नहीं निकलता है. असल में कोई भी इंसान पहले दिन किसी का बलात्कार करने की हिम्मत नहीं कर सकता. यह एक प्रक्रिया का नतीजा है.

अब आप सोच रहे होंगे कैसी प्रक्रिया?

जी बलात्कार करने से पहले उस इंसान ने अपनी किसी नज़दीकी को छेड़ा होगा. उसे उसकी मर्ज़ी के ख़िलाफ़ छुआ होगा और जिसके साथ भी यह घटिया हरक़त की होगी, वो आरोपी के ख़िलाफ़ किसी भी वजह से आवाज़ नहीं उठा पाई होगी. वहां से उसे और हिम्मत मिली होगी फिर उसने सड़कों पर अनजान लड़कियों को देख कर सीटी बजाई होगी, फब्तियां कसी होंगी. बदले में...

ऐलान होता है, बारह साल से कम उम्र की बच्ची के साथ बलात्कार किया तो फाँसी होगी. उसके अगले ही दिन ख़बर आती है...

- चार महीने की बच्ची के साथ बलात्कार और बलात्कार के बाद गला दबा कर हत्या.

- पड़ोसी के घर टीवी देखने गयी दस साल की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार और बाद में हत्या. शव घर से कुछ दूरी पर खेत में मिला.

यह तो महज़ बानगी भर है. इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में और भी बलात्कार हुए होंगे. लड़कियां छेड़ी गयी होंगी. मॉलेस्टेशन हुआ होगा जिनकी कोई ख़बर नहीं बनी.

तो अब ज़रा सोचिये कि क्या क़ानून बना देने भर से अपराध रुक जायेगा? नहीं, क़ानून तो पहले भी थे ही न जब तक की उन पर अमल न किया जाये. साथ ही साथ बलात्कार आखिर होता क्यों है. इसके पीछे के मनोवैज्ञानिक और समाजिक पहलुओं पर भी सोचना जरूरी है.

हम जब बलात्कार की ख़बर सुनते हैं तो गुस्से से उबलने लगते हैं, फांसी की मांग, कैंडल मार्च और विरोध-प्रदर्शन करते हैं और ये होना भी चाहिए लेकिन साथ ही साथ में उन पहलुओं पर भी सोचना चाहिए कि आख़िर बलात्कारी ने कब और किस मनोदशा में इस कुकृत्य को अंजाम दिया होगा?

क्या वो घर से सोच कर निकला होगा कि आज उसे बलात्कार करना है और किसी दूधमुँही बच्ची का ही करना है? क्या वो इससे पहले और भी इस तरह की किसी घटना को अंजाम दे चुका है?

मोटे तौर पर इसका जवाब होता है, नहीं ऐसा नहीं होता है. कोई भी बलात्कारी घर से यह सोच कर नहीं निकलता है. असल में कोई भी इंसान पहले दिन किसी का बलात्कार करने की हिम्मत नहीं कर सकता. यह एक प्रक्रिया का नतीजा है.

अब आप सोच रहे होंगे कैसी प्रक्रिया?

जी बलात्कार करने से पहले उस इंसान ने अपनी किसी नज़दीकी को छेड़ा होगा. उसे उसकी मर्ज़ी के ख़िलाफ़ छुआ होगा और जिसके साथ भी यह घटिया हरक़त की होगी, वो आरोपी के ख़िलाफ़ किसी भी वजह से आवाज़ नहीं उठा पाई होगी. वहां से उसे और हिम्मत मिली होगी फिर उसने सड़कों पर अनजान लड़कियों को देख कर सीटी बजाई होगी, फब्तियां कसी होंगी. बदले में उन लड़कियों ने भी उसे कुछ नहीं कहा होगा. उस पर कोई क़ानूनी करवाई नहीं हुई होगी.

फिर ऐसी कई घटनाओं को अंजाम देने और बिना किसी के नज़र में आये बच निकलने का नतीज़ा होता है कि उसे लगने लगता है कि अब उसका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता. वो कुछ भी कर के बच कर निकल सकता है फिर ऐसे में एक दिन मौका पा कर अपने से काफ़ी कमज़ोर, जो उसके ख़िलाफ़ क्या अपने लिए भी आवाज़ नहीं निकाल सकती उसका बलात्कार कर डालता है.

इसके अलावा बलात्कार की घटनाओं में इज़ाफ़ा होने का एक अहम कारण इंटरनेट और वॉट्सएप बनता जा रहा है.

ज़रा सोचिये जिस तरह के GIF और एडल्ट जोक्स हम आपस में मज़े के लिए एक-दूसरे को भेजते हैं उन्हीं में से कुछ जोक्स और GIF इन मनोरोगी तक भी वायरल होते हुए पहुँच जाते होंगे न. हम और आप जैसे लोग पढ़ कर या देख कर भूल जाते हैं मगर वो लोग जिनके लिए, लड़कियां सिर्फ और सिर्फ सेक्स का साधन है. जिन्हें सेक्स के उन्माद के आगे कुछ नहीं दिखता वो जब इन क्लिप्स, MMS और GIF को देखते होंगे तो उनके मन में किस तरह का ख़्याल आता होगा? क्या वो किसी नतीजे के विषय में सोच भी पाते होंगे?

नहीं, वो उस वक़्त कुछ और नहीं सोच पाते हैं. वो बस निकल पड़ते हैं अपनी शिकार की तलाश में. जो सबसे कमजोर और अकेला उन्हें दिखता है वो उसका बलात्कार कर डालते हैं. एक बार अपने अंदर की हवस की आग को बुझा लेते हैं फिर उन्हें पकड़े जाने का ख़्याल सताता है और ऐसे में वो हत्या कर डालते हैं अपने शिकार की.

तो ऐसी स्थिती में क्या सिर्फ कानून बना देने भर से बलात्कार रुक जायेंगे? क्या डर की वजह से बलात्कारी, बलात्कार नहीं करेंगे?

वो करेंगे. अगर इन बलात्कारों को रोकना है तो कानून के साथ समाज को भी सेन्सेटाइज़ करना होगा. शुरुआत हमें अपने आस-पास से ही करनी होगी. हमें खुद को समझने और अपनी बच्चियों को समझाने की जरुरत है कि जब भी कोई उनके साथ कुछ गलत कर रहा है वो आवाज़ उठायें. डर कर या चुप रह कर कुछ नहीं बदलने वाला. ख़ास कर उस स्थिती में जब कोई करीबी ऐसी ओछी हरक़त करे तो इज़्ज़त और समाज का सोच कर चुप नहीं रहना है बल्कि उसे समाज के सामने लाना है, ताकि भविष्य में ऐसा करने की कभी न सोचे और सबसे अहम बात बलात्कार को इज़्ज़त लूटने से जोड़ा जाना बंद किया जाना चाहिए. जिसने बलात्कार किया इज़्ज़त उसकी गयी है न की पीड़िता की.

वक़्त आ गया है कि कानून के साथ सोच में बदलाव लाया जाये. बलात्कार को इज़्ज़त और आबरू से नहीं बस एक दुर्घटना की तरह देखा जाये और पीड़िता को समाज में ढंग से जीने दिया जाये न कि हर कदम पर उसे याद दिलाया जाये कि उसके साथ जो हुआ है, उसके बाद वो किसी क़ाबिल नहीं बची है.

ये भी पढ़ें-

लीजिए अब तो देश की सबसे हंसमुख लड़की भी रो दी.. अब तो खुश हैं न?

हम अपने बच्चों के लिए रेप और नफरत भरा समाज छोड़कर जाना चाहते हैं?


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲