• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

ज्यादा बोलने वाली बहू को ससुराल में इज्जत नहीं ताना क्यों मिलता है?

    • ज्योति गुप्ता
    • Updated: 01 अप्रिल, 2023 05:28 PM
  • 01 अप्रिल, 2023 05:28 PM
offline
बहू अगर स्मार्ट है, माडर्न है, पढ़ी लिखी है और अपनी बात रखना जानती है तो उसके बारे में कहा जाता है कि बड़ी तेज है बेचकर खा जाएगी.

बहू थोड़ा धीरे बोलो पड़ोसी सुनेंगे तो क्या कहेंगे? थोड़ा धीरे हंसा करो घर के बाहर तक तुम्हारे खीखी की आवाज जाती है. लोग क्या कहेंगे. मानो जैसे बहू का काम सिर्फ हां में हां मिलाना है वह भी आवाज किए बिना. बहू ना हुई रोबोट हो गई जिसका कंट्रोल किसी और के हाथ में होता है.

कुल मिलाकर किसी को भी ज्यादा बोलने वाली बहू नहीं चाहिए होती है

बहू अगर स्मार्ट है, पढ़ी लिखी है और अपनी बात रखना जानती है तो उसके बारे में कहा जाता है कि बड़ी तेज है बेचकर खा जाएगी. बहू दिन भर घर का सारा काम करे तो अच्छी और जैसे ही अपने बारे में कोई बात रख दे तो कहा जाता है कि अपने ईशारे पर सबको नचाएगी. ऊपर से अगर बहू बाहर जाकर नौकरी करती हो तब तो उसे औऱ भी टेढ़ी नजरों से देखा जाता है.

ज्यादा बोलने वाली बहू के बारे में तो ये बातें तो अक्सर सुनने के मिल जाती है कि-

बहू बड़ी तेज है

बहू बड़ू चंठ है

बहू बड़ी चालू है

बहू बड़ी वो है

बहू बड़ी बतक्कड़ है

बहू ओवर स्मार्ट है

बहू पति को गुलाम बनाकर रखेगी

बहू के साथ तुम्हारी बन नहीं पाएगी

बहू किसी की चलने नहीं देगी

कुल मिलाकर किसी को भी ज्यादा बोलने वाली बहू नहीं चाहिए होती है. आप ही बताइए जो महिला सुबह 6 बजे से काम करेगी. सबका नाश्ते-खाने का ध्यान रखेगी. सबका ख्याल रखेगी. बच्चो के पीछे भागेगी. उसका काम बिना बोले कैसे हो जाएगा? मगर अफसोस की बात यह है कि ज्यादा बोलने वाली बहू को कोई सीरियस...

बहू थोड़ा धीरे बोलो पड़ोसी सुनेंगे तो क्या कहेंगे? थोड़ा धीरे हंसा करो घर के बाहर तक तुम्हारे खीखी की आवाज जाती है. लोग क्या कहेंगे. मानो जैसे बहू का काम सिर्फ हां में हां मिलाना है वह भी आवाज किए बिना. बहू ना हुई रोबोट हो गई जिसका कंट्रोल किसी और के हाथ में होता है.

कुल मिलाकर किसी को भी ज्यादा बोलने वाली बहू नहीं चाहिए होती है

बहू अगर स्मार्ट है, पढ़ी लिखी है और अपनी बात रखना जानती है तो उसके बारे में कहा जाता है कि बड़ी तेज है बेचकर खा जाएगी. बहू दिन भर घर का सारा काम करे तो अच्छी और जैसे ही अपने बारे में कोई बात रख दे तो कहा जाता है कि अपने ईशारे पर सबको नचाएगी. ऊपर से अगर बहू बाहर जाकर नौकरी करती हो तब तो उसे औऱ भी टेढ़ी नजरों से देखा जाता है.

ज्यादा बोलने वाली बहू के बारे में तो ये बातें तो अक्सर सुनने के मिल जाती है कि-

बहू बड़ी तेज है

बहू बड़ू चंठ है

बहू बड़ी चालू है

बहू बड़ी वो है

बहू बड़ी बतक्कड़ है

बहू ओवर स्मार्ट है

बहू पति को गुलाम बनाकर रखेगी

बहू के साथ तुम्हारी बन नहीं पाएगी

बहू किसी की चलने नहीं देगी

कुल मिलाकर किसी को भी ज्यादा बोलने वाली बहू नहीं चाहिए होती है. आप ही बताइए जो महिला सुबह 6 बजे से काम करेगी. सबका नाश्ते-खाने का ध्यान रखेगी. सबका ख्याल रखेगी. बच्चो के पीछे भागेगी. उसका काम बिना बोले कैसे हो जाएगा? मगर अफसोस की बात यह है कि ज्यादा बोलने वाली बहू को कोई सीरियस नहीं लेता है. उसकी बातों के टाल दिया जाता है. बड़ी बोलने वाली बोलकर उसे ताना मारा जाता है. उसके सामने दूसरे घर की बहुओं का उदाहरण दिया जाता है. वह अपने हक और अधिकारों की बात करे तो उसे चालू करार दिया जाता है.

बहू भी शादी से पहले किसी के घर की बेटी होती है. जो शादी के बाद सपनों का अरमान लिए अपने ससुराल में कदम रखती है. मगर उसे तब चोट लगती है जब उसकी बुद्धिमानी को चालाकी का नाम दे दिया जाता है. जब उसके तेज होने को गाली बना दिया जाता है. उससे उम्मीद की जाती है कि वह हर बात में अपनी राय ना दे. उसे तब दुख लगता है जब उसके गुण को अवगुण करार दिया जाता है. सोचिए समाज को बोलने वाली महिलाओं से कितनी दिक्कत है कि उसके लिए 10 नाम रख दिए जाते हैं.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲