• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

वे भ्रम जो कोरोना ने तोड़े, वे सबक जो कोरोना ने दिए!

    • हिमांशु सिंह
    • Updated: 23 अप्रिल, 2020 08:18 PM
  • 23 अप्रिल, 2020 08:18 PM
offline
कोरोना वायरस (Coronavirus) के आगे आज पूरी दुनिया लाचार है. सब यही मना रहे हैं कि जल्द से जल्द बीमारी (Disease) दूर हो. माना ये भी जा रहा है कि कोरोना (Corona) से हमें कई सबक मिले हैं. देखना दिलचस्प रहेगा कि इंसान इससे सबक लेता है या नहीं.

ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden). कुख्यात आतंकवादी. दुनिया का सबसे बुरा आदमी ही नहीं था, बल्कि दुनिया का सबसे कम अच्छा आदमी भी था. भाव ये, कि हर बात के दो पहलू होते ही हैं. मसलन विश्वयुद्धों (World War) के दौर में चाहे पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों की जान गई हो और अर्थव्यवस्थाएं (Economics) बर्बाद हुई हों, पर इसका दूसरा पक्ष ये है कि इन्हीं सालों में दुनियाभर में बेहतरीन खोजें हुईं और विज्ञान का सर्वाधिक विकास हुआ. चिकित्सा विज्ञान तो खास तौर पर इस दौर का ऋणी रहेगा ही, पर इंजीनियरिंग के लोग भी उस दौर का महत्त्व खूब समझते हैं. मज़मून ये, कि हर बुरी घटना के अनेक पहलू, कई व्याख्याएं और तमाम सीखें होती हैं.

आज दुनिया जब कोरोना (Coronavirus) से जूझ रही है और हज़ारों लोग इस जंग में जान गंवा चुके हैं, तब मुझे सबसे पहले 'हेल्थ इज़ वेल्थ' कहावत याद आ रही है, और याद आ रही है 'मानस' की चौपाई की पंक्ति कि,

धीरज धर्म मित्र अरु नारी,

आपद काल परखिअहिं चारी.

भाव ये कि अपनों की पहचान विपत्ति के समय ही होती है. ऐसे में ये समस्या हमारे लिए मौका बनकर भी आई है, जब हम अपने हितैषियों की सही पहचान कर सकते हैं. व्यक्तिगत स्तर पर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ये समय बदलती वफ़ादारियों और मजबूत होते रिश्तों का गवाह रहेगा. पर जो सबसे बड़ी सीख हमें मिली, वो हमारी जरूरतों से जुड़ी हुई है. इंसानी जरूरतों की सबसे शानदार व्याख्या मुझे अब्राहम मैस्लो की लगती है, जिसे उन्होंने 'अ थियरी ऑफ ह्यूमन मोटिवेशन' में बताया है.

कोरोना वायरस ने आज पूरी दुनिया को अपने आगे झुका कर रख दिया है

उन्होंने कहा कि इंसानी जरूरतें प्राथमिकता के आधार पर पांच चरणों में बांटी जा सकती हैं, जिनमें...

ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden). कुख्यात आतंकवादी. दुनिया का सबसे बुरा आदमी ही नहीं था, बल्कि दुनिया का सबसे कम अच्छा आदमी भी था. भाव ये, कि हर बात के दो पहलू होते ही हैं. मसलन विश्वयुद्धों (World War) के दौर में चाहे पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों की जान गई हो और अर्थव्यवस्थाएं (Economics) बर्बाद हुई हों, पर इसका दूसरा पक्ष ये है कि इन्हीं सालों में दुनियाभर में बेहतरीन खोजें हुईं और विज्ञान का सर्वाधिक विकास हुआ. चिकित्सा विज्ञान तो खास तौर पर इस दौर का ऋणी रहेगा ही, पर इंजीनियरिंग के लोग भी उस दौर का महत्त्व खूब समझते हैं. मज़मून ये, कि हर बुरी घटना के अनेक पहलू, कई व्याख्याएं और तमाम सीखें होती हैं.

आज दुनिया जब कोरोना (Coronavirus) से जूझ रही है और हज़ारों लोग इस जंग में जान गंवा चुके हैं, तब मुझे सबसे पहले 'हेल्थ इज़ वेल्थ' कहावत याद आ रही है, और याद आ रही है 'मानस' की चौपाई की पंक्ति कि,

धीरज धर्म मित्र अरु नारी,

आपद काल परखिअहिं चारी.

भाव ये कि अपनों की पहचान विपत्ति के समय ही होती है. ऐसे में ये समस्या हमारे लिए मौका बनकर भी आई है, जब हम अपने हितैषियों की सही पहचान कर सकते हैं. व्यक्तिगत स्तर पर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ये समय बदलती वफ़ादारियों और मजबूत होते रिश्तों का गवाह रहेगा. पर जो सबसे बड़ी सीख हमें मिली, वो हमारी जरूरतों से जुड़ी हुई है. इंसानी जरूरतों की सबसे शानदार व्याख्या मुझे अब्राहम मैस्लो की लगती है, जिसे उन्होंने 'अ थियरी ऑफ ह्यूमन मोटिवेशन' में बताया है.

कोरोना वायरस ने आज पूरी दुनिया को अपने आगे झुका कर रख दिया है

उन्होंने कहा कि इंसानी जरूरतें प्राथमिकता के आधार पर पांच चरणों में बांटी जा सकती हैं, जिनमें सबसे पहले इंसान की मूल जरूरतें यानी ऑक्सीजन, भोजन, पानी, नींद, सेक्स शामिल हैं. इसके बाद सुरक्षा, फिर प्रेम, फिर महत्त्वाकांक्षा और सबसे अंत में आध्यात्म आता है. कोरोना के इस काल में अब्राहम मैस्लो का ये सिद्धांत पुनः प्रमाणित हुआ है, क्योंकि इसी दौर में हमने सीखा है कि हमारी मूल जरूरत अन्न है न कि आईफोन.

हमारी आमदनी का बड़ा हिस्सा दिखावे और बुरी लतों पर खर्च होता रहा है, जबकि इन्हीं के चलते पूरी दुनिया पर्यावरण की समस्याओं से जूझ रही है. ऐसे में जो एक बड़ा निष्कर्ष हमने पाया है, वो ये है कि मजे में वे लोग हैं, जिनकी जरूरतें कम हैं. इन कठिनाइयों के चलते ही नई पीढ़ी और बच्चों को ये समझ आया है कि खाना बाजार से नहीं, खेतों से आता है. बाज़ार में खाना बिकता है, पैदा नहीं होता.

और असल उत्पादक दरअसल किसान हैं, जिनकी आत्महत्या और मौत की खबरें अखबारों के आठवें पेज पर छपती रही हैं. इस कोरोना काल में जहां एक तरफ मजदूरों ने मजबूरी और समस्याओं के चलते भूखे पेट सैकड़ों-हज़ारों किलोमीटर की पैदल यात्राएं कीं, वहीं एक अदने से जीव(वायरस) ने प्रकृति के सम्मुख हमें हमारी लघुता का बोध करा दिया. यानी न हम शारीरिक रूप से उतने कमजोर और अक्षम हैं, जितना हमें लगता था, न ही तकनीकी रूप से उतने शक्तिशाली जिसका हमें गुमान था.

ऐसे में ये वक़्त है जब हमें अपनी क्षमताओं के पुनर्मूल्यांकन की जरूरत है. भूख-प्यास और गरीबी की मार झेलते मजदूरों का शहरों से पैदल मार्च, ये साबित करने के लिए पर्याप्त है कि शहरों की चमक-दमक महज दिखावा है, और असल में शहरी नागरिक चवन्नियों का गुलाम है. जिन शहरों को इन मजदूरों ने पने पसीने से गारा बनाकर खड़ा किया, वही शहर इन मजदूरों को बुरे वक्त में दो वक्त की रोटी और छत नहीं दे सके.

शहरों ने ज़ाहिर कर दिया कि मजदूर शहरों में हिस्सेदार नहीं हैं. ज़ाहिर हुआ है कि शहर आज भी गांवों के लिए परजीवी की तरह हैं, जो गांवों के संसाधनों पर गुजर-बसर करते हैं. विचारणीय यह भी है कि हमारी मूल आवश्यकताओं का शायद ही कोई हिस्सा है, जिसका उत्पादन शहर करते हैं. अन्यथा अनाज, दूध और सभी खाद्य पदार्थों से लेकर मानव संसाधन और साफ हवा-पानी तक, सभी के लिए शहर गांवों पर ही निर्भर हैं. लेकिन बदले में शहरों ने गांवों को सिवाय दिखावे और बुरी लतों के गिनी-चुनी उपयोगी चीजें ही दीं हैं.

निष्कर्ष ये है कि शहरों के लिए गांव वैसे ही हैं जैसे शहरी बाबू के लिए ग्रामीण मजदूर. इसके अतिरिक्त ऐसे तमाम निष्कर्षों का ज़िक्र अभी बाकी है, जो हमें इस लॉक डाउन में मिले.. मसलन, खाना बनाना एक लिंग निरपेक्ष कार्य है. जरूरी नहीं कि खाना सिर्फ औरतें ही बनाएँ. साथ ही हमने जाना कि हमारे असली नायक फिल्मस्टार और फुटबॉलर नहीं बल्कि स्वास्थ्यकर्मी और सुरक्षाकर्मी हैं, जिन्हें हमने हमेशा ही सुविधाओं और सम्मान के मामले में हाशिये पर रखा है.

साथ ही अब हम समझ चुके हैं कि यूरोप घूमने जाना अब न ही बहुत 'कूल' है, न ही यूरोप के सभी लोग समझदार ही होते हैं. इस बात की भी पूरी संभावना है कि अब अमेरिका की विश्व चौधरी की पगड़ी उतर जाएगी.. और शायद हम ये भी समझ सकें कि रेडियो में कर्फ्यू सुनना, और कर्फ्यू झेलना, दो अलग-अलग बातें हैं.

कुछ अन्य निष्कर्ष ये हैं कि हम जंक फूड और परमाणु हथियारों की होड़ के बिना भी जीवित रह सकते हैं. साथ ही 'वर्क फ्रॉम होम' का कल्चर काफी हद तक सफल है, और यही हमारे वर्क कल्चर का संभावित भविष्य भी है. पर भारत के लिए इस महामारी ने एक अलग किस्म का संदेश और निष्कर्ष दिया है; और वो ये है कि हमें मंदिरों-मस्जिदों से ज्यादा, अल्लाह और ईश्वर से ज्यादा अस्पतालों, स्कूलों, स्वास्थ्यकर्मियों और शिक्षकों की जरूरत है.

ये भी पढ़ें -

World Earth Day 2020: पहली बार हम रोए तो पृथ्वी मुस्कुराई!

Palghar Lynching: अगर कानून अपने पर आया तो पुलिस का बचना मुश्किल नहीं, नामुमकिन है!

Coronavirus के आंकड़े पर अमेरिका और चीन का सच झूठ

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲