• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

2019 में इन छुट्टियों का फायदा उठा सकते हैं आप, ये रहा गणित

    • आईचौक
    • Updated: 29 दिसम्बर, 2018 09:51 AM
  • 29 दिसम्बर, 2018 09:51 AM
offline
पिछले पांच सालों के मुकाबले 2019 में सबसे कम लॉन्ग वीकएंड पड़ रहे हैं और ये उन लोगों को निराश कर सकते हैं जिन्हें हर महीने लॉन्ग वीकएंड पर कहीं घूमने की आदत है.

नया साल आने वाला है और ये नई आशा और नई छुट्टियां लेकर आने वाला है. जहां एक ओर 2018 16 लॉन्ग वीकएंड्स के साथ नौकरीपेशा लोगों को अच्छी खासी छुट्टियों के ऑप्शन मिले थे वहीं 2019 में सिर्फ 10 ही ऐसे ऑप्शन हैं जहां लोगों को लॉन्ग वीकएंड मिल सकते हैं. पिछले पांच सालों में इस साल सबसे कम ऐसी छुट्टियां लोगों को मिलेंगी. 2015 में 14 लॉन्ग वीकएंड्स थे, 2016 में 16, 2017 में 14 और 2018 में 16 लॉन्ग वीकएंड्स थे, लेकिन 2019 में छुट्टियां पूरी प्लान करनी होंगी.

जनवरी से लेकर दिसंबर तक 10 लॉन्ग वीकएंड मिल सकते हैं

जनवरी-

जनवरी में इस साल एक लॉन्ग वीकएंड पड़ रहा है. ये होगा मकर संक्रांति वाला वीकएंड.

12 जनवरी- शनिवार

13 जनवरी- रविवार

14 जनवरी- सोमवार (मकर संक्रांति/पोंगल)

इस लॉन्ग वीकएंड पर राजस्थान जैसी जगह घूमी जा सकती है. साल के सबसे ठंडे महीने में ये एक बेहतर विकल्प होगा. इस महीने 26 जनवरी की छुट्टी भी है, लेकिन वो शनिवार को ही है.

फरवरी-

फरवरी में एक भी लॉन्ग वीकएंड नहीं है और जहां तक छुट्टियों की बात है तो 19 फरवरी मंगलवार को शिवाजी जयंती और गुरू रविदास जयंती है. 28 फरवरी गुरुवार को महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती.

मार्च-

मार्च के महीने में भी एक नहीं बल्कि दो लॉन्ग वीकएंड पड़ रहा है. एक है महाशिवरात्री वाला वीकएंड और दूसरा होली वाला वीकएंड.

2 मार्च- शनिवार

3 मार्च - रविवार

4 मार्च- सोमवार (महाशिवरात्री)

इस वीकएंड पर ऋषिकेश, हरिद्वार या उज्जैन महाकाल, या फिर बनारस काशी विश्वनाथ घूमने का प्लान बनाया जा सकता है.

21 मार्च - गुरुवार होली

22 मार्च - शुक्रवार (एक छुट्टी ली जा सकती है.)

23 मार्च- शनिवार

24 मार्च...

नया साल आने वाला है और ये नई आशा और नई छुट्टियां लेकर आने वाला है. जहां एक ओर 2018 16 लॉन्ग वीकएंड्स के साथ नौकरीपेशा लोगों को अच्छी खासी छुट्टियों के ऑप्शन मिले थे वहीं 2019 में सिर्फ 10 ही ऐसे ऑप्शन हैं जहां लोगों को लॉन्ग वीकएंड मिल सकते हैं. पिछले पांच सालों में इस साल सबसे कम ऐसी छुट्टियां लोगों को मिलेंगी. 2015 में 14 लॉन्ग वीकएंड्स थे, 2016 में 16, 2017 में 14 और 2018 में 16 लॉन्ग वीकएंड्स थे, लेकिन 2019 में छुट्टियां पूरी प्लान करनी होंगी.

जनवरी से लेकर दिसंबर तक 10 लॉन्ग वीकएंड मिल सकते हैं

जनवरी-

जनवरी में इस साल एक लॉन्ग वीकएंड पड़ रहा है. ये होगा मकर संक्रांति वाला वीकएंड.

12 जनवरी- शनिवार

13 जनवरी- रविवार

14 जनवरी- सोमवार (मकर संक्रांति/पोंगल)

इस लॉन्ग वीकएंड पर राजस्थान जैसी जगह घूमी जा सकती है. साल के सबसे ठंडे महीने में ये एक बेहतर विकल्प होगा. इस महीने 26 जनवरी की छुट्टी भी है, लेकिन वो शनिवार को ही है.

फरवरी-

फरवरी में एक भी लॉन्ग वीकएंड नहीं है और जहां तक छुट्टियों की बात है तो 19 फरवरी मंगलवार को शिवाजी जयंती और गुरू रविदास जयंती है. 28 फरवरी गुरुवार को महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती.

मार्च-

मार्च के महीने में भी एक नहीं बल्कि दो लॉन्ग वीकएंड पड़ रहा है. एक है महाशिवरात्री वाला वीकएंड और दूसरा होली वाला वीकएंड.

2 मार्च- शनिवार

3 मार्च - रविवार

4 मार्च- सोमवार (महाशिवरात्री)

इस वीकएंड पर ऋषिकेश, हरिद्वार या उज्जैन महाकाल, या फिर बनारस काशी विश्वनाथ घूमने का प्लान बनाया जा सकता है.

21 मार्च - गुरुवार होली

22 मार्च - शुक्रवार (एक छुट्टी ली जा सकती है.)

23 मार्च- शनिवार

24 मार्च - रविवार

इस वीकएंड पर त्योहार घर में मनाइए और खूब गुजिया खाइए.

अप्रैल

अप्रैल में अगर तीन एक्स्ट्रा छुट्टियां ली जाएं तो पूरे हफ्ते की एक छुट्टी पड़ रही है और ये लंबी प्लानिंग वालों के लिए बेहद खास हफ्ता हो सकता है.

13 अप्रैल- शनिवार

14 अप्रैल- रविवार (अंबेडकर जयंती, वैशाखी, राम नवमी)

15 अप्रैल- सोमवार (छुट्टी ले लीजिए)

16 अप्रैल- मंगलवार (छुट्टी ले लीजिए)

17 अप्रैल- बुधवार (महावीर जयंती)

18 अप्रैल- गुरुवार (छुट्टी ले लीजिए)

19 अप्रैल- शुक्रवार (गुड फ्राइडे)

20 अप्रैल- शनिवार

21 अप्रलै- रविवार (ईस्टर संडे)

अब इतना लंबा हफ्ता तो किसी इंटरनेशनल हॉलिडे के लिए भी अच्छा हो सकता है. नेपाल, श्रीलंका, भूटान, बाली, थाईलैंड जैसे देश इस पूरे हफ्ते में घूमे जा सकते हैं.

मई-

मई में अगर दो छुट्टियां ले ली जाएं तो 5 दिन की छुट्टी का इंतजाम हो सकता है.

1 मई- बुधवार (लेबर डे. कई कंपनियों में इस दिन की छुट्टी होती है.)

2 मई- गुरुवार (छुट्टी ले लीजिए)

3 मई- शुक्रवार (छुट्टी ले लीजिए)

4 मई- शनिवार

5 मई- रविवार

वैसे 9 मई को गुरु रविंद्रनाथ जयंती, 19 मई को बुद्ध पूर्णिमा और 31 मई जो जमात-ए-विदा की छुट्टी मिल सकती है, लेकिन ये ऑफिस पर निर्भर करता है कि मिलेगी या नहीं.

चूंकि ये गर्मियों का महीना है तो इस महीने में ऑली, कसौल, मनाली जैसी जगहें घूमी जा सकती हैं.

जून 

जून के महीने में भी मई की तरह दो छुट्टियां लेने पर 5 दिन की छुट्टियों का इंतजाम हो सकता है.

5 जून- बुधवार (ईद)

6 जून- गुरुवार (छुट्टी ले लीजिए)

7 जून- शुक्रवार (छुट्टी ले लीजिए)

8 जून- शनिवार

9 जून- रविवार

मॉनसून का समय है तो महाराष्ट्र, कुर्ग जैसी जगहें बेहद लुभावनी लग सकती हैं वहीं घूम आइए.

जुलाई

जुलाई में न ही कोई लॉन्ग वीकएंड है और न ही कोई आधिकारिक छुट्टी. यकीनन ये बहुत बुरी बात है तो 2019 में छुट्टी प्रेमियों को जुलाई का महीना बहुत कष्ट देगा.

अगस्त

अगस्त में 1 दिन की छुट्टी लेने पर 4 दिन की छुट्टी का इंतजाम हो सकता है और रक्षा बंधन बेहद सुकून से मनाया जा सकता है.

15 अगस्त- गुरुवार (स्वतंत्रता दिवस)

16 अगस्त- शुक्रवार (छुट्टी ले लीजिए)

17 अगस्त- शनिवार

18 अगस्त- रविवार

पॉन्डिचेरी और उसके आस-पास की जगहें इस मौसम में बेहद लुभावनी लग सकती हैं.

सितंबर

सितंबर में केवर 1 लॉन्ग वीकएंड है, लेकिन आप अपनों के साथ त्योहार का मजा ले सकते हैं.

31 अगस्त- शनिवार

1 सितंबर- रविवार

2 सितंबर- सोमवार (गणेश चतुर्थी)

गणपति महोत्सव महाराष्ट्र में देखना बेहद सुहाना अनुभव होगा. इसके अलावा, 10 सितंबर को मुहर्रम और 11 सितंबर को ओणम है. लेकिन ये लॉन्ग वीकएंड के पास नहीं है.

अक्टूबर

अक्टूबर में दिवाली है तो इसलिए छुट्टियों की भरमार है.

26 अक्टूबर- शनिवार

27 अक्टूबर- रविवार

28 अक्टूबर- सोमवार (दिवाली)

29 अक्टूबर- मंगलवार (भाईदूज)

दिवाली के समय घर पर रहने से अच्छा और क्या हो सकता है. इसके अलावा, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, 6 अक्टूबर को दुर्गाअष्टमी और 8 अक्टूबर को दशहरा भी है.

नवंबर

नवंबर भी एक ऐसा महीना है जब कोई भी लॉन्ग वीकएंड नहीं है. हां 10 नवंबर को ईद-ए-मिलाद और 12 नवंबर को गुरू नानक जयंती की छुट्टी जरूर मिलेगी.

दिसंबर

जैसा की मई और जून के साथ हुआ था यहां भी दो दिन की छुट्टी की जरूरत होगी.

21 दिसंबर- शनिवार

22 दिसंबर- रविवार

23 दिसंबर- सोमवार (छुट्टी ले लीजिए)

24 दिसंबर- मंगलवार (छुट्टी ले लीजिए)

25 दिसंबर- बुधवार (क्रिसमस)

अब दिसंबर का महीना तो गोवा और केरल के लिए बेस्ट हो सकता है.

ये तो था पूरे साल भर की छुट्टियों का गणित. जो इस तरह प्लान करे तो महज 11 छुट्टियां एक्स्ट्रा लेकर लगभग हर महीने ट्रिप प्लान की जा सकती है. कई नौकरीपेशा लोगों को ये लिस्ट हर्ष और उल्लास के साथ अपनी छुट्टियां प्लान करने का एक मौका देगी, लेकिन मेरे जैसे पत्रकार, सैनिक, पुलिस वाले, अस्पताल के कर्मचारी, रेलवे कर्मचारी, मॉल में काम करने वाले लोग, दुकाने लगाने वाले लोग और ऐसे न जाने कितने स्वरोजगार करने वाले कर्मचारियों के लिए ये लिस्ट बेमानी है. फिर भी अगर आप इस लिस्ट का फायदा उठा सकते हैं तो मुबारक हो.

ये भी पढ़ें-

2019 में लॉन्च होंगी ये 5 SV और 5 बजट कारें

2019 की इन 13 फिल्मों के लिए डेट्स अभी से बुक कर लें


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲