• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

2019 की इन 13 फिल्मों के लिए डेट्स अभी से बुक कर लें

    • आईचौक
    • Updated: 25 दिसम्बर, 2018 03:05 PM
  • 25 दिसम्बर, 2018 03:05 PM
offline
2018 की तरह 2019 भी सिनेप्रेमियों के लिए खास होने वाला है. तो नजर डाल लेते हैं 2019 की उन फिल्मों पर जिनका इंतजार हम 2018 से पोस्‍टर और ट्रेलर देखकर कर रहे हैं.

फिल्मों के शौकीन हैं तो ये मान लीजिए कि 2019 आपके लिए बहुत अच्छा जाने वाला है. अच्छी फिल्में देखने को मिलें किसी सिनेप्रेमी को यही तो चाहिए होता है. और फिल्मों के लिहाज से 2018 में हम जितना इंटरटेन हए हैं, 2019 में उससे भी ज्यादा होंगे.

तो नजर डाल लेते हैं 2019 की उन फिल्मों पर जिनका इंतजार हम पोस्‍टर और ट्रेलर देखकर 2018 से कर रहे हैं.

1. उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक

साल की शुरुआत धमाकेदार होगी

साल के शुरुआत यानी 11 जनवरी को रिलीज़ हो रही है ri: The Surgical Strike. ये फिल्म 18 सितंबर 2016 की उस घटना पर आधारित है जब जम्मू कश्मीर में एलओसी से सटे उरी में आतंकवादियों ने भारतीय सेना के कैंप पर हमला किया था. जिसमें 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के 11 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में घुसकार सर्जिकल स्ट्राइक की. फिल्म का ट्रेलर आ चुका है जिसे देखखर हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए. फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं विक्की कौशल जो आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं आदित्य धार. फिल्म का ट्रेलर फिल्म के इंतजार को और बढ़ा देता है.

2. ठाकरे

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाल ठाकरे के किरदार में हैं

जनवरी में ही साल की पहली बायोपिक भी रिलीज़ हो रही है. बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित है फिल्म 'ठाकरे. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाल ठाकरे की भूमिका निभा रहे हैं. ट्रेलर बता रहा है कि फिल्म बेहद प्रभावशाली होगी. फिल्म बाल ठाकरे के...

फिल्मों के शौकीन हैं तो ये मान लीजिए कि 2019 आपके लिए बहुत अच्छा जाने वाला है. अच्छी फिल्में देखने को मिलें किसी सिनेप्रेमी को यही तो चाहिए होता है. और फिल्मों के लिहाज से 2018 में हम जितना इंटरटेन हए हैं, 2019 में उससे भी ज्यादा होंगे.

तो नजर डाल लेते हैं 2019 की उन फिल्मों पर जिनका इंतजार हम पोस्‍टर और ट्रेलर देखकर 2018 से कर रहे हैं.

1. उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक

साल की शुरुआत धमाकेदार होगी

साल के शुरुआत यानी 11 जनवरी को रिलीज़ हो रही है ri: The Surgical Strike. ये फिल्म 18 सितंबर 2016 की उस घटना पर आधारित है जब जम्मू कश्मीर में एलओसी से सटे उरी में आतंकवादियों ने भारतीय सेना के कैंप पर हमला किया था. जिसमें 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के 11 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में घुसकार सर्जिकल स्ट्राइक की. फिल्म का ट्रेलर आ चुका है जिसे देखखर हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए. फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं विक्की कौशल जो आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं आदित्य धार. फिल्म का ट्रेलर फिल्म के इंतजार को और बढ़ा देता है.

2. ठाकरे

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाल ठाकरे के किरदार में हैं

जनवरी में ही साल की पहली बायोपिक भी रिलीज़ हो रही है. बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित है फिल्म 'ठाकरे. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाल ठाकरे की भूमिका निभा रहे हैं. ट्रेलर बता रहा है कि फिल्म बेहद प्रभावशाली होगी. फिल्म बाल ठाकरे के 93वें जन्मदिवस यानी 23 जनवरी को रिलीज़ हो रही है.

3. मणिकर्णिका

झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के किरदार में कंगना रानाउत

जनवरी में ही रिलीज़ हो रही है साल की दूसरी बायोपिक 'मणिकर्णिका'. ये फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित है. इसमें रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभा रही हैं कंगना रनाउत. फिल्म में अंकिता लोखंडे, सुरेश ओबराय, अतुल कुलकर्णी, डैनी भी हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी प्रभावित करता है, जिसमें कंगना की मेहनत भी साफ देखी जा सकती है. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही है.

4. गली बॉय

जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय एक म्यूज़िकल ड्रामा है

वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को रिलीज़ हो रही है निर्देशक ज़ोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय'. ये एक म्यूज़िकल ड्रामा है, जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ-साथ कल्कि कोचलिन भी हैं. ये रैपर की जिंदगियों पर आधारित फिल्म है, इसलिए फिल्म भी उन्हीं को ज्यादा पसंद आएगी जो रैप म्यूज़िंक पसंद करते हैं. लेकिन जोया अख्तर का निर्देशन पसंद करने वालों के लिए भी ये फिल्म खास होने वाली है.

5. मेंटल है क्या-

मेंटल है क्या में राजकुमार राव और कंगना रानाउत साथ में हैं

राजकुमार राव और कंगना रनाउत की फिल्म मेंटल है क्या, एक एडल्ट ब्लैक कॉमेडी है, क्राइम थ्रिलर है. यानी फिल्म के लिए जो जरूरी इनग्रीडियंट्स चाहिए होते हैं वो सभी हैं. साथ में जिमी शेरगिल भी हैं. फिल्म 29 मार्च को रिलीज़ हो रही है.

6. सुपर 30-

सुपर 30 से ऋतिक रौशन के करियर को भी मजबूती मिलेगी

एक और बायोपिक जिसका इंतजार काफी समय से हो रहा है, वो है ऋतिक रौशन की सुपर 30, जो बिहार के शिक्षक आनंद कुमार की बायोपिक है. सुपर 30, 30 बच्चों का एक बैच है जिसे हर साल आनंद कुमार पढ़ाते हैं और हर साल सारे बच्चे IIT परीक्षा में पास हो जाते हैं. यूं तो ऋतिक हर फिल्म में मेहनत करते दिखते हैं, लेकिन ये फिल्म उनके लिए बहुत खास है.

7. केसरी-

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी सारागढ़ी के युद्ध पर बनी है

सारागढ़ी के युद्ध पर बनी फिल्म केसरी भी 22 मार्च को रिलीज़ हो रही है. फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं अक्षय कुमार और परिनीति चोपड़ा. बड़ी सी पगड़ी बांधे अक्षय कुमार अपने इस लुक से पहले ही अपने फैंस को प्रभावित कर चुके हैं. फिल्म भी बेहद प्रभावशाली होगी, ऐसी उम्मीद की जा रही है.

8. Student of the Year 2

ये चंकी पांडे की बेटी अनन्या की डेब्यू फिल्म है

करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' तो याद होगी, वही जिससे आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मलहोत्रा और वरुण धवन ने डेब्यू किया था. अब उसका सीक्वल आ रहा है- स्टूडेंट ऑफ द इयर-2. इस बार फिल्म में एक हीरो और दो हीरोइन हैं. हीरो हैं टाइगर श्रॉफ. डेब्यू फिल्म है अनन्या पांडे की जो चंकी पांडे की बेटी हैं और तारा सुतारिया की. फिल्म 10 मई को रिलीज हो रही है.

9. भारत

फिल्म में पहले प्रियंका चोपड़ा सलमान खान के ऑपोज़िट थीं, लेकिन शादी की वजह से उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था

भारत सलमान खान की फिल्म है. 2019 में सलमान इसी फिल्म से अपना खाता खोल राहे हैं. इसमें कैटरीना कैफ के साथ- दिशा पटानी, तबू और सुनील ग्रोवर भी हैं. ये फिल्म कोरियन फिल्म 'ओड टू माय फादर' से प्रेरित है. अली अब्बास ज़फर इसका निर्देशन कर रहे हैं. 5 जून को रिलीज़ हो रही इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. वैसे भी सलमान और कैटरीना जब साथ में होते हैं तो फिल्म चल ही पड़ती है.

10. ABCD 3

कैटरीना और वरुण दोनों बेहतरीन डांसर्स हैं

ABCD सीरीज़ की ये तीसरी फिल्म है, जिसमें लीड रोल है वरुण धवन का. पहली बार वरुण की जोड़ी कैटरीना कैफ के साथ इस फिल्म के जरिए पर्दे पर दिखाई देगी. ये फिल्म 3D में होगी और इसे सबसे बड़ी डांस फिल्म कहा जा रहा है. फिल्म में प्रभु देवा भी हैं और फिल्म के निर्देशक हैं रेमो डिसूजा. फिल्म 8 नवंबर को रिलीज़ हो रही है. रेस 3 के फ्लॉप होने के बाद रेमो इस फिल्म में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

11. पानीपत

पानीपत युद्ध पर बनी है फिल्म 'पानीपत'

आशुतोष गोवारिकर अपनी पीरियड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. इस बार वो ला रहे हैं पानीपत, जो 1761 में हुए पानीपत के तीसरे युद्ध पर बनी है. युद्ध मराठाओं और अफ्गानिस्तान के राजा अहमद शाह अब्दली के बीच हुआ था. फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं- अर्जुन कपूर, कृति सेनन, पद्मिनी कोल्हापुरे, संजय दत्त. ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है.

12. ब्रह्मास्त्र

रणबीर कपूर और आलिया की इस फिल्म का सभी को इंतजार है

इस वक्त की ऑफस्क्रीन जोड़ी पहली बार इस फिल्म में साथ दिखेगी. यानी आलिया भट्ट और रणवीर कपूर फिल्म ब्रह्मास्त्र में पहली बार साथ में दिखाई देंगे. फिल्म में अमिताभ बच्चन, मॉनी रॉय, डिंपल कपाड़िया भी हैं. निर्देशक हैं अयान मुखर्जी और निर्माता हैं करण जौहर. फिल्म भी दिसंबर में क्रिसमस पर रिलीज़ हो रही है.

13. Sky is pink

sky is pink से प्रयंका चोपड़ा बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं

प्रियंका चोपड़ा जब से हॉलीवुड गई हैं बॉलीवुड की कोई फिल्म नहीं की है. लेकिन एक लंबे समय के बाद बॉलीवुड में प्रियंका की ये कमबैक फिल्म होगी. इस फिल्म में प्रियंका के साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी हैं. निर्देशन कर रही हैं शोनाली बोस. अभी फिल्म की रिलीज़ डेट नहीं दी गई है.

तो ये तो वो फिल्में हैं जिनसे दर्शकों को वाकई बहुत उम्मीदें हैं. बाकी कुछ फिल्में तो ऐसी होती हैं जो उम्मीद से भी हटके नतीजे देती हैं. तमाम फिल्में हैं जो 2019 में रिलीज़ होंगी, लेकिन फिल्हाल के लिए इनकी जानकारी ही पक्की है.

ये भी पढ़ें-

5 बड़े Zero Movie Review का एक रिव्यू

ZERO ONLINE LEAK हुई, ट्विटर पर दिख रहे सीन!





इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲