• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

अनन्या पांडे के सिगरेट पीने से हम आहत क्यों न हों?

    • ज्योति गुप्ता
    • Updated: 17 मार्च, 2023 04:15 PM
  • 17 मार्च, 2023 04:15 PM
offline
अनन्या पांडे सिगरेट पी रही हैं तो आप कह देंगे कि उनकी लाइफ है हमें क्या? मगर मान लीजिए कल को आपकी बेटी या बहन सिगरेट पीने लगे तो क्या आप यही कहेंगे कि तुम्हारी जिंदगी है तुम जानो? और फिर उन युवाओं का क्या जो अनन्या पांडे को फॉलो करते हैं. उन्हें अपना आइडियल मानते हैं.

अनन्या पांडे (Ananya Panday) की सिगरेट (cigarette) पीते हुए तस्वीर वायरल हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तस्वीर उनकी कजिन अलाना पांडे की संगीत समारोह की है, जिसमें शामिल होने के लिए एक्ट्रेस पहुंची थी. मगर वे वहां सभी रिश्तेदारों की मौजूदगी में एक कोना पकड़कर सिगरेट के कश लगाने लगी. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर की किरकिरी हो रही है मगर कुछ लोगों का कहना है कि ये अनन्या की लाइफ है और उनकी च्वाइस है. 

फिर उन युवाओं का क्या जो अनन्या पांडे को फॉलो करते हैं. उन्हें अपना आइडियल मानते हैं. अनन्या युवाओं की आइकॉन हैं और कहीं ना कहीं से हमारे और आपके घर की बेटियों से इनडायरेक्टली रूप से जुड़ी हुई हैं. आज अनन्या पांडे सिगरेट पी रही हैं तो आप कह देंगे कि उनकी लाइफ है हमें क्या? मगर मान लीजिए कल को आपकी बेटी या बहन सिगरेट पीने लगे तो आप यही कहेंगे कि तुम्हारी जिंदगी है हमें क्या? वैसे भी अधिकतर युवा सिगरेट को फैशन और माडर्निटी से जो़डकर देखते हैं. वे स्कूल टाइम से ही सिगरेट पीने लगे तो? अपने पैरों पर खड़े होते-होते तो आधा खत्म हो जाएंगे.

अनन्या पांडे की सिगरेट पीते हुए तस्वीर वायरल हो रही है

अब सिगरेट कहीं से भी स्वास्थय के लिए अच्छी चीज तो है नहीं कि हम अनन्या पांडे का समर्थन करें. सौ बात की एक बात है कि जो गलत है वह गलत है. यहां बात फेमिनिज्म की नहीं है जो हम अनन्या को सपोर्ट करें, यहां बात हो रही है स्वास्थ्य की. महिला हो चाहें पुरुष, जो भी सिगरेट पिएगा उसका फेफड़ा ही जलेगा चरित्र नहीं. इसलिए इसे मेल या फीमेल से मत जोड़िए. महिलाएं अगर सिगरेट पिएंगी तो नुकसान उन्हें ही भुगतना होगा.

जिनके घर में टीनएजर हैं वे कभी नहीं चाहेंगे कि उनके बच्चे अनन्या की सिगरेट पीते हुई तस्वीर देखें, क्योंकि उन्हें अपने बच्चे के...

अनन्या पांडे (Ananya Panday) की सिगरेट (cigarette) पीते हुए तस्वीर वायरल हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तस्वीर उनकी कजिन अलाना पांडे की संगीत समारोह की है, जिसमें शामिल होने के लिए एक्ट्रेस पहुंची थी. मगर वे वहां सभी रिश्तेदारों की मौजूदगी में एक कोना पकड़कर सिगरेट के कश लगाने लगी. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर की किरकिरी हो रही है मगर कुछ लोगों का कहना है कि ये अनन्या की लाइफ है और उनकी च्वाइस है. 

फिर उन युवाओं का क्या जो अनन्या पांडे को फॉलो करते हैं. उन्हें अपना आइडियल मानते हैं. अनन्या युवाओं की आइकॉन हैं और कहीं ना कहीं से हमारे और आपके घर की बेटियों से इनडायरेक्टली रूप से जुड़ी हुई हैं. आज अनन्या पांडे सिगरेट पी रही हैं तो आप कह देंगे कि उनकी लाइफ है हमें क्या? मगर मान लीजिए कल को आपकी बेटी या बहन सिगरेट पीने लगे तो आप यही कहेंगे कि तुम्हारी जिंदगी है हमें क्या? वैसे भी अधिकतर युवा सिगरेट को फैशन और माडर्निटी से जो़डकर देखते हैं. वे स्कूल टाइम से ही सिगरेट पीने लगे तो? अपने पैरों पर खड़े होते-होते तो आधा खत्म हो जाएंगे.

अनन्या पांडे की सिगरेट पीते हुए तस्वीर वायरल हो रही है

अब सिगरेट कहीं से भी स्वास्थय के लिए अच्छी चीज तो है नहीं कि हम अनन्या पांडे का समर्थन करें. सौ बात की एक बात है कि जो गलत है वह गलत है. यहां बात फेमिनिज्म की नहीं है जो हम अनन्या को सपोर्ट करें, यहां बात हो रही है स्वास्थ्य की. महिला हो चाहें पुरुष, जो भी सिगरेट पिएगा उसका फेफड़ा ही जलेगा चरित्र नहीं. इसलिए इसे मेल या फीमेल से मत जोड़िए. महिलाएं अगर सिगरेट पिएंगी तो नुकसान उन्हें ही भुगतना होगा.

जिनके घर में टीनएजर हैं वे कभी नहीं चाहेंगे कि उनके बच्चे अनन्या की सिगरेट पीते हुई तस्वीर देखें, क्योंकि उन्हें अपने बच्चे के भविष्य की चिंता है.

हमारे पास अनन्या की सिगरेट पीती हुई तस्वीर है मगर हम दिखाएंगे नहीं क्योंकि हम नहीं चाहते कि वह देश के युवाओं तक पहुंचे. माफ कीजिएगा कोई भी माता-पिता ये नहीं चाहेंगे कि उनके बच्चे बाहर जाकर, गलत संगत में पड़ें औऱ सिगरेट पीएं. वैसे तो अनन्या पांडे खुद को फिटनेस फ्रीक बताती हैं मगर दूसरी तरफ ये तस्वीऱ कुछ औऱ ही सच्चाई बयां कर रही है.

अब जो पिता खुद सिगरेट पीता हो भला वह अपने बच्चे को कैसे कहेगा कि सिगरेट पीना गलता है. वह रोक सकता है लेकिन सख्ती कैसे दिखाएगा? इसलिए अनन्या का सिगरेट पीना कहीं ना कहीं हमें कचोटता है, क्योंकि हमें पता है कि हमारे बच्चे उनसे जुड़े हुए हैं. यह सब रोकना हमारा फर्ज है चाहें कोई माने या ना माने. वरना वह दिन दूर नहीं कि वह सब हमारे बच्चों के साथ होगा जो विदेशों में होता है. इसलिए हम यह नहीं कह सकते कि खुलेआम सिगरेट पीना अनन्या की मर्जी में शामिल है.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲