• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

शायद इस बार अल्लाह ने महिलाओं की सुन ली..

    • आईचौक
    • Updated: 12 अगस्त, 2018 04:52 PM
  • 12 अगस्त, 2018 04:52 PM
offline
भारत से पहली बार हज के लिए सिर्फ महिलाओं का दस्ता जा रहा है. महाराष्ट्रा की 16 महिलाओं को हज कमेटी ने अकेले सऊदी जाकर हज करने की इजाजत दे दी है.

मुसलमानों के लिए हज जाना बड़े फक्र की बात होती है और हो भी क्यों न अपने धर्म के धार्मिक स्थल पर जाकर अल्लाह से प्राथर्ना करना बहुत ही सुखद अनुभव होता है. पर इस सुखद अनुभव को कई महिलाएं सिर्फ इसलिए नहीं ले पाती थीं क्योंकि उनके साथ जाने के लिए कोई पुरुष नहीं होता था. लेकिन अब जमाने के साथ-साथ नियम भी बदल रहे हैं.

पहली बार हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सऊदी सरकार के द्वारा दी गई छूट का फायदा उठाया है. साऊदी सरकार ने कुछ समय पहले महिलाओं को अकेले हज पर जाने की इजाजत दे दी थी बशर्ते उनकी उम्र 45 साल के ऊपर हो. ऐसी महिलाएं बिना पुरुष रिश्तेदार के भी हज जा सकती हैं. इसके पहले ये नियम नहीं था और किसी भी महिला को पुरुष रिश्तेदार के साथ ही हज जाना होता था.

पहली बार भारत से सिर्फ महिलाएं बिना किसी पुरुष रिश्तेदार के हज जा रही हैं

भारत से पहली बार हज के लिए सिर्फ महिलाओं का दस्ता जा रहा है. महाराष्ट्रा की 16 महिलाओं को हज कमेटी ने अकेले सऊदी जाकर हज करने की इजाजत दे दी है.

62 साल की शमशादबाई इजराइल सईद भी इस ग्रुप का हिस्सा हैं. उन्होंने इस साल अपने पति के साथ हज जाने की प्लानिंग की थी, लेकिन उनके पति की अकसमात मृत्यू के बाद उन्हें जाने नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने सोचा कि उनका बेटा उन्हें लेकर जाएगा, लेकिन नियमों के आसान हो जाने के बाद शमशादबाई खुद ही अन्य चार महिलाओं के साथ जा रही हैं. शमशादबाई की बहू का कहना है कि उन्हें इस बात की चिंता है कि आखिर समाज के लोग इसे क्या कहेंगे, लेकिन उन्हें इस बात की खुशी भी है कि आने वाले समय में उनकी सासू मां समाज की अन्य महिलाओं के लिए रास्ते खोलेंगी.

इस दस्ते में मौजूद अन्य महिलाएं जो हज के लिए जा रही हैं वो पहली बार ही एक दूसरे से मिलीं. मीटिंग हज यात्रा से पहले हुई है. इसके बाद महिलाओं को हज...

मुसलमानों के लिए हज जाना बड़े फक्र की बात होती है और हो भी क्यों न अपने धर्म के धार्मिक स्थल पर जाकर अल्लाह से प्राथर्ना करना बहुत ही सुखद अनुभव होता है. पर इस सुखद अनुभव को कई महिलाएं सिर्फ इसलिए नहीं ले पाती थीं क्योंकि उनके साथ जाने के लिए कोई पुरुष नहीं होता था. लेकिन अब जमाने के साथ-साथ नियम भी बदल रहे हैं.

पहली बार हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सऊदी सरकार के द्वारा दी गई छूट का फायदा उठाया है. साऊदी सरकार ने कुछ समय पहले महिलाओं को अकेले हज पर जाने की इजाजत दे दी थी बशर्ते उनकी उम्र 45 साल के ऊपर हो. ऐसी महिलाएं बिना पुरुष रिश्तेदार के भी हज जा सकती हैं. इसके पहले ये नियम नहीं था और किसी भी महिला को पुरुष रिश्तेदार के साथ ही हज जाना होता था.

पहली बार भारत से सिर्फ महिलाएं बिना किसी पुरुष रिश्तेदार के हज जा रही हैं

भारत से पहली बार हज के लिए सिर्फ महिलाओं का दस्ता जा रहा है. महाराष्ट्रा की 16 महिलाओं को हज कमेटी ने अकेले सऊदी जाकर हज करने की इजाजत दे दी है.

62 साल की शमशादबाई इजराइल सईद भी इस ग्रुप का हिस्सा हैं. उन्होंने इस साल अपने पति के साथ हज जाने की प्लानिंग की थी, लेकिन उनके पति की अकसमात मृत्यू के बाद उन्हें जाने नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने सोचा कि उनका बेटा उन्हें लेकर जाएगा, लेकिन नियमों के आसान हो जाने के बाद शमशादबाई खुद ही अन्य चार महिलाओं के साथ जा रही हैं. शमशादबाई की बहू का कहना है कि उन्हें इस बात की चिंता है कि आखिर समाज के लोग इसे क्या कहेंगे, लेकिन उन्हें इस बात की खुशी भी है कि आने वाले समय में उनकी सासू मां समाज की अन्य महिलाओं के लिए रास्ते खोलेंगी.

इस दस्ते में मौजूद अन्य महिलाएं जो हज के लिए जा रही हैं वो पहली बार ही एक दूसरे से मिलीं. मीटिंग हज यात्रा से पहले हुई है. इसके बाद महिलाओं को हज के लिए रवाना होना है. इसके पहले अल्पसंख्यक मामलों के कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नक्वी का कहना है कि ये फैसला एक अनोखा फैसला है.

आज़ादी के बाद पहली बार इस साल 1,75,025 भारतीय हज यात्रा पर जा रहे हैं. इसमें से 47 प्रतिशत महिलाएं हैं.

वैसे तो सऊदी सरकार ने अपने देश में महिलाओं की आज़ादी के लिए काफी नए नियम बनाए हैं, लेकिन ये एक ऐसा नियम है जिससे सारी दुनिया की मुस्लिम महिलाओं को बेहतर विकल्प मिलेंगे. हज जाना और अपने ईष्ठ से प्राथर्ना करने का हक कई महिलाओं से सिर्फ इसलिए छिन जाता था क्योंकि हज जाने के लिए उनके साथ कोई पुरुष नहीं होता था.

भारत में भी ये नियम लागू करके यहां रहने वाली मुसलमान महिलाओं की जिंदगी को थोड़ा और आसान बनाया गया है. यकीनन शमशादबाई जैसी कई ऐसी महिलाएं हैं जो किसी न किसी कारण से किसी पुरुष रिश्तेदार के साथ हज नहीं जा पातीं. मगर अब ऐसा नहीं होगा. भारत सरकार की ये पहल यकीनन कई लोगों के लिए खुशी की सौगात लाएगी.

ये भी पढ़ें-

तीन तलाक़ के खिलाफ लड़ाई में बीजेपी के पास सिर्फ एक मौका और

आज का मुसलमान अपने आप में हिपोक्रेसी की एक आला मिसाल है


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲