• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

साक्षी चोपड़ा गायक-गीतकार हैं या अंडरगारमेंट्स की मॉडल? अब दादा रामानंद सागर को क्या कहें?

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 29 दिसम्बर, 2021 10:50 PM
  • 29 दिसम्बर, 2021 10:50 PM
offline
My Life, My Rules के सिद्धांत को अपनाकर जिंदगी जीने वाली गायक- गीतकार साक्षी चोपड़ा अपने फैशन सेंस के चलते आलोचकों के निशाने पर हैं. यूजर्स द्वारा कहा यही जा रहा है कि रामानंद सागर के रूप में जिसके परदादा का लेवल ऐसा हो और जो इतने संस्कारी और आध्यात्मिक हों, परपोती इस तरह उनका नाम मिट्टी में मिलाएगी सोचना भी मुश्किल है.

हिंदी पट्टी के बीच सबसे चर्चित टीवी सीरियल रामायण का निर्माण कर आध्यात्मिकता की अलख जलाने वाले रामानंद सागर एक बार फिर लोगों के आकर्षण का केंद्र हैं. नहीं. न तो रामायण का सीक्वल बन रहा है, न ही मौजूदा वक़्त में कोई उस विषय पर फ़िल्म बना रहा है. दिवंगत रामानंद सागर चर्चा में हैं अपनी परपोती साक्षी चोपड़ा के कारण. दरअसल My Life, My Rules के सिद्धांत को अपनाकर और दुनिया को अपने ठेंगे पर रखकर अपने बिंदास अंदाज में जिंदगी जीने वाली गायक-गीतकार साक्षी चोपड़ा अपने फैशन सेंस के चलते आलोचकों के निशाने पर हैं. यूजर्स द्वारा कहा यही जा रहा है कि जिसके परदादा का लेवल ऐसा हो और जो इतने संस्कारी और आध्यात्मिक हों, परपोती इस तरह उनका नाम मिट्टी में मिलाएगी इसकी कल्पना करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.

अपने अजीबोगरीब कपड़ों को लेकर रामानंद सागर की परपोती साक्षी चोपड़ा ट्रोल्स के निशाने पर हैं

ध्यान रहे कि साक्षी अपने 'अतरंगे' कपड़ों को लेकर चर्चा में हैं. उनकी ताजा फ़ोटो पर मॉरल पुलिसिंग जारी है. तमाम तरह की अच्छी से लेकर बुरी बातों के बीच हम भी इतना जरूर पूछना चाहेंगे कि साक्षी खुद बताएं कि वो गायक गीतकार हैं या अंडरगारमेंट्स की मॉडल? ये सवाल इसलिए भी लाजमी है क्योंकि जिस तरह की फ़ोटो साक्षी एक सेलिब्रिटी के रूप में अपने इंस्टाग्राम पर डालती हैं. लगता ही नहीं है कि वेरिफाइड एकाउंट किसी सिंगर -सॉन्ग कंपोजर का है.

महसूस ये होता है कि जिनकी तस्वीरों को हम देख रहे हैं वो एक ऐसी मॉडल है जो केवल और केवल अंडरगारमेंट्स के विज्ञापन करती है. जिक्र रामानंद सागर का हुआ है और जैसा कि ट्रोल्स द्वारा साक्षी को लेकर उन्हें भला बुरा कहा जा रहा है तो हम बस इतना कहेंगे कि किया किसी और ने है और भर कोई और रहा है वो भी बेवजह.

हिंदी पट्टी के बीच सबसे चर्चित टीवी सीरियल रामायण का निर्माण कर आध्यात्मिकता की अलख जलाने वाले रामानंद सागर एक बार फिर लोगों के आकर्षण का केंद्र हैं. नहीं. न तो रामायण का सीक्वल बन रहा है, न ही मौजूदा वक़्त में कोई उस विषय पर फ़िल्म बना रहा है. दिवंगत रामानंद सागर चर्चा में हैं अपनी परपोती साक्षी चोपड़ा के कारण. दरअसल My Life, My Rules के सिद्धांत को अपनाकर और दुनिया को अपने ठेंगे पर रखकर अपने बिंदास अंदाज में जिंदगी जीने वाली गायक-गीतकार साक्षी चोपड़ा अपने फैशन सेंस के चलते आलोचकों के निशाने पर हैं. यूजर्स द्वारा कहा यही जा रहा है कि जिसके परदादा का लेवल ऐसा हो और जो इतने संस्कारी और आध्यात्मिक हों, परपोती इस तरह उनका नाम मिट्टी में मिलाएगी इसकी कल्पना करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.

अपने अजीबोगरीब कपड़ों को लेकर रामानंद सागर की परपोती साक्षी चोपड़ा ट्रोल्स के निशाने पर हैं

ध्यान रहे कि साक्षी अपने 'अतरंगे' कपड़ों को लेकर चर्चा में हैं. उनकी ताजा फ़ोटो पर मॉरल पुलिसिंग जारी है. तमाम तरह की अच्छी से लेकर बुरी बातों के बीच हम भी इतना जरूर पूछना चाहेंगे कि साक्षी खुद बताएं कि वो गायक गीतकार हैं या अंडरगारमेंट्स की मॉडल? ये सवाल इसलिए भी लाजमी है क्योंकि जिस तरह की फ़ोटो साक्षी एक सेलिब्रिटी के रूप में अपने इंस्टाग्राम पर डालती हैं. लगता ही नहीं है कि वेरिफाइड एकाउंट किसी सिंगर -सॉन्ग कंपोजर का है.

महसूस ये होता है कि जिनकी तस्वीरों को हम देख रहे हैं वो एक ऐसी मॉडल है जो केवल और केवल अंडरगारमेंट्स के विज्ञापन करती है. जिक्र रामानंद सागर का हुआ है और जैसा कि ट्रोल्स द्वारा साक्षी को लेकर उन्हें भला बुरा कहा जा रहा है तो हम बस इतना कहेंगे कि किया किसी और ने है और भर कोई और रहा है वो भी बेवजह.

खैर किसी को क्या पहनना है क्या नहीं पहनना है ये उसकी पर्सनल चॉइस है लेकिन क्योंकि साक्षी एक सिंगर हैं तो बेहतर यही होगा कि वो अपनी  आवाज़ से पहचान बनाएं, सुर्खियां बटोरें न कि कपड़ों से. वहीं जो लोग साक्षी के लिए रामानंद सागर को निशाने पर ले रहे हैं वो बस इतना जानें कि कोई इंसान अच्छा निकले या बुरा इसमें परवरिश का दोष नहीं है. हर आदमी यही चाहता है कि उसके घर का बच्चा एक बेहतर इंसान बने और वैसी ज़िन्दगी जिए जिसे दूसरों के सामने बताने में फक्र हो.  

ये भी पढ़ें - 

Anand Mahindra की नजर 'जुगाड़' वालों पर पड़ी, किसी को नौकरी मिली तो किसी को SV

सोनिया गांधी पर गिरा कांग्रेस ध्वज, सोशल मीडिया ने इसे महज घटना नहीं माना

कैसे Kylie Paul की बदौलत नोरा फतेही-गुरु रंधावा का डांस तंजानिया में धूम मचा रहा है

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲