• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

कैसे Kylie Paul की बदौलत नोरा फतेही-गुरु रंधावा का डांस तंजानिया में धूम मचा रहा है

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 28 दिसम्बर, 2021 07:25 PM
  • 28 दिसम्बर, 2021 07:25 PM
offline
पेशे से किसान तंजानिया के डांसर और सोशल मीडिया सेंसेशन काइली पॉल (Kylie Paul) ने नोरा फतेही (Nora Fatehi), गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के गाने डांस मेरी रानी पर डांस किया है और गाने को तंजानिया में लोकप्रिय किया है. तो आइये जानें कौन हैं काइली पॉल और साथ ही क्या है इनकी उपलब्धि.

सुना था चाहे वो संगीत हो या डांस ये धर्म, जाती, मज़हब, रंग, रूप और सीमाओं से परे है. बात इतनी और इस हद तक हाई फाई थी कि लगा ये वो 'क्लीशे' है जो प्रायः बड़े लोगों या किसी ख़ास वर्ग द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन जैसा कि कहा गया है. भ्रम टूटते हैं और हमारा ये भ्रम उस वक़्त टूटा जब हमने इंस्टाग्राम देखा. और वहां सुदूर तंज़ानिया में नोरा फतेही (Nora Fatehi) और गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के हालिया रिलीज गाने Dance Meri Rani 'पर थिरकते और लिप सिंक करते काइली पॉल को देखा. वीडियो में काइली का अंदाज और उनके मूव्स कितना ज़बरदस्त हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नोरा भी अपने को काइली कि तारीफ से रोक नहीं पाईं और उन्होंने खुद काइली के वीडियो को शेयर किया.

अपने डांस और लिप सिंक से काइली पॉल ने साबित कर दिया कि डांस सीमाओं से परे हैं

वीडियो शेयर करते हुए नोरा फतेही ने काइली को मेंशन करते हुए कैप्शन दिया कि, हमें कुछ एफ्रो मूव्स दे रहे हैं.. ज़ंकू स्टेप्स, बहुत कुछ! यह अद्भुत है @kili_paul!! डांस वीडियो को गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने भी यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जब गाना वाकई में अफ्रीका में प्रवेश कर गया.

बहरहाल शुरुआत में बात हुई थी कि चाहे वो संगीत हो या डांस ये  धर्म, जाती, मज़हब, रंग, रूप और सीमाओं से परे है. ये बात न तो यूं ही है. जब हम काइली या नीमा जैसे लोगों को देखते हैं तो महसूस यही होता है कि इनमें क्लीशे नहीं है. होते हैं दुनिया में कुछ लोग जो अपनी अदाओं से दुनिया को अपना दीवाना बना लेते हैं.

ये भी पढ़ें...

सुना था चाहे वो संगीत हो या डांस ये धर्म, जाती, मज़हब, रंग, रूप और सीमाओं से परे है. बात इतनी और इस हद तक हाई फाई थी कि लगा ये वो 'क्लीशे' है जो प्रायः बड़े लोगों या किसी ख़ास वर्ग द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन जैसा कि कहा गया है. भ्रम टूटते हैं और हमारा ये भ्रम उस वक़्त टूटा जब हमने इंस्टाग्राम देखा. और वहां सुदूर तंज़ानिया में नोरा फतेही (Nora Fatehi) और गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के हालिया रिलीज गाने Dance Meri Rani 'पर थिरकते और लिप सिंक करते काइली पॉल को देखा. वीडियो में काइली का अंदाज और उनके मूव्स कितना ज़बरदस्त हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नोरा भी अपने को काइली कि तारीफ से रोक नहीं पाईं और उन्होंने खुद काइली के वीडियो को शेयर किया.

अपने डांस और लिप सिंक से काइली पॉल ने साबित कर दिया कि डांस सीमाओं से परे हैं

वीडियो शेयर करते हुए नोरा फतेही ने काइली को मेंशन करते हुए कैप्शन दिया कि, हमें कुछ एफ्रो मूव्स दे रहे हैं.. ज़ंकू स्टेप्स, बहुत कुछ! यह अद्भुत है @kili_paul!! डांस वीडियो को गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने भी यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जब गाना वाकई में अफ्रीका में प्रवेश कर गया.

बहरहाल शुरुआत में बात हुई थी कि चाहे वो संगीत हो या डांस ये  धर्म, जाती, मज़हब, रंग, रूप और सीमाओं से परे है. ये बात न तो यूं ही है. जब हम काइली या नीमा जैसे लोगों को देखते हैं तो महसूस यही होता है कि इनमें क्लीशे नहीं है. होते हैं दुनिया में कुछ लोग जो अपनी अदाओं से दुनिया को अपना दीवाना बना लेते हैं.

ये भी पढ़ें -

'Nick Jonas की पत्नी' कहलाने को मुद्दा बनाकर Priyanka ने पितृसत्ता पर थप्पड़ जड़ा है

नीरज चोपड़ा और हरनाज़ संधू की तुलना करने वालों ने अपने दिमाग का कचरा जगजाहिर कर दिया

दीपिका चिखलिया को 'सीता' बनने के बाद क्या त्रेता युगीन ही रहना होगा!


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲