• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

अज़ान हुई और पीएम मोदी चुप हो गए, ट्विटर पर लोगों ने हंगामा मचा दिया!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 03 मार्च, 2018 07:26 PM
  • 03 मार्च, 2018 07:25 PM
offline
त्रिपुरा का किला जीतने के बाद पीएम मोदी विजय भाषण देने के लिए मंच पर थे कि तभी अज़ान हो गयी और पीएम चुप हो गए. मच पर पीएम चुप थे मगर ट्विटर पर सरगर्मी तेज थी और अज़ान टॉप ट्रेंड में आ गया.

त्रिपुरा में भाजपा ने माणिक सरकार के किले को ध्वस्त कर दिया है. मेघालय और नागालैंड में भी इतिहास रच कर भाजपा ने विपक्ष विशेषकर गुजरात चुनाव में नंबर दो की पोजीशन पर आने वाली कांग्रेस और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. भाजपा की इस जीत से जहां एक तरफ समर्थकों का उत्साह देखने वाला है तो वहीं पीएम मोदी और अमित शाह ने भी देश की जनता का आभार प्रकट किया है.

इस जीत के बाद पीएम मोदी ने कहा है कि लोकतंत्र में विजय और पराजय स्वभाविक होते हैं, लेकिन राजनीतिक दलों को विजय को पचाना बहुत मुश्किल होता है. 2014 से मैं लगातार देख रहा हूं. जो लोग लोकतंत्र की बार-बार दुहाई देते रहे हैं. वह पराजय को नहीं स्वीकार कर पा रहे हैं हिंदुस्तान के राजनीतिक विश्लेषकों को इस बात को समझना होगा. शून्य से शिखर तक की यात्रा हमने तय की है. सूरज जब ढलता है तो लाल रंग का होता है और जब उदय होता है तो केसरिया रंग लेकर उभरता है.

अज़ान के वक़्त भाषण रोककर पीएम मोदी ने फिर अपने आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ा है

पीएम मोदी कुछ भी करें तारीफ से लेकर आलोचना सब होती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. अपने विजय भाषण के लिए पीएम जिस वक़्त मंच पर चढ़े, अज़ान हो रही थी और मोदी ने अपना संबोधन रोक दिया. इधर मंच पर मोदी चुप थे मगर उधर सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर पर सरगर्मियां तेज थीं. "अजान" शब्द ट्विटर के टॉप ट्रेंड में शामिल था और लोग इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे.

आइये नजर डालते हैं ट्विटर के उन ट्वीट्स पर और देखते हैं कि पीएम मोदी के इस अंदाज पर देश की जनता का क्या रिएक्शन है.

त्रिपुरा में भाजपा ने माणिक सरकार के किले को ध्वस्त कर दिया है. मेघालय और नागालैंड में भी इतिहास रच कर भाजपा ने विपक्ष विशेषकर गुजरात चुनाव में नंबर दो की पोजीशन पर आने वाली कांग्रेस और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. भाजपा की इस जीत से जहां एक तरफ समर्थकों का उत्साह देखने वाला है तो वहीं पीएम मोदी और अमित शाह ने भी देश की जनता का आभार प्रकट किया है.

इस जीत के बाद पीएम मोदी ने कहा है कि लोकतंत्र में विजय और पराजय स्वभाविक होते हैं, लेकिन राजनीतिक दलों को विजय को पचाना बहुत मुश्किल होता है. 2014 से मैं लगातार देख रहा हूं. जो लोग लोकतंत्र की बार-बार दुहाई देते रहे हैं. वह पराजय को नहीं स्वीकार कर पा रहे हैं हिंदुस्तान के राजनीतिक विश्लेषकों को इस बात को समझना होगा. शून्य से शिखर तक की यात्रा हमने तय की है. सूरज जब ढलता है तो लाल रंग का होता है और जब उदय होता है तो केसरिया रंग लेकर उभरता है.

अज़ान के वक़्त भाषण रोककर पीएम मोदी ने फिर अपने आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ा है

पीएम मोदी कुछ भी करें तारीफ से लेकर आलोचना सब होती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. अपने विजय भाषण के लिए पीएम जिस वक़्त मंच पर चढ़े, अज़ान हो रही थी और मोदी ने अपना संबोधन रोक दिया. इधर मंच पर मोदी चुप थे मगर उधर सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर पर सरगर्मियां तेज थीं. "अजान" शब्द ट्विटर के टॉप ट्रेंड में शामिल था और लोग इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे.

आइये नजर डालते हैं ट्विटर के उन ट्वीट्स पर और देखते हैं कि पीएम मोदी के इस अंदाज पर देश की जनता का क्या रिएक्शन है.

इस ट्विटर ट्रेंड पर ट्वीट्स की बाढ़ आ गयी है और इन ट्वीट्स को देखकर ये साफ पता चल रहा है कि देश की जनता को अपने पीएम का ये अंदाज खूब भाया है. पीएम मोदी ने भी अजान के दौरान अपनी स्पीच रोककर उन आलोचकों के मुंह पर ताला जाड़ा है जिनका एकसूत्रीय काम पीएम, उनके कृत्यों और उनकी बातों की आलोचना है.

ये भी पढ़ें -

त्रिपुरा में बीजेपी के सिफर से शिखर तक का शानदार सफर काफी दिलचस्प है

2019 में बीजेपी की राह आसान करेंगे त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय के ये नतीजे

क्या भाजपा वाममोर्चा के गढ़ त्रिपुरा में "कमल" खिला पाएगी?

         


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲