• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

योगी ने राजनीति में नई प्रथा का श्रीगणेश किया है: 'भारत माता की जय' की जगह 'जय जय श्रीराम'!

    • रीवा सिंह
    • Updated: 12 मार्च, 2022 03:52 PM
  • 12 मार्च, 2022 03:52 PM
offline
अपनी विक्ट्री के बाद योगी आदित्यनाथ हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए स्टेज पर पहुंचे तो लगा कि महंत में कुछ बदल-सा गया है. सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया. आख़िरी में जय हिन्द कहा तो अनायास ही उम्मीद थी कि 'भारत माता की जय' कहकर समापन करेंगे लेकिन उन्होंने हाथ उठाकर 'जय जय श्रीराम कहा और एक नयी प्रथा का श्रीगणेश किया.

कहा जाता था कि नॉएडा आने वाला मुख्यमंत्री अगला चुनाव हार जाता है और इसका इतना डर बना रहा कि उत्तर प्रदेश के कर्णधारों ने नॉएडा आना छोड़ दिया. योगी आदित्यनाथ नॉएडा आये तो सभी हंसने लगे कि अब मठ में वापसी होगी.रिकॉर्ड था कि राज्य में कोई भी नेता लगातार दो सत्र के लिये मुख्यमंत्री नहीं बना. नारायण दत्त तिवारी इकलौते अपवाद रहे लेकिन उनके वे दोनों सत्र पांच-पांच वर्ष के नहीं थे. योगी आदित्यनाथ ने उनका 37 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ा और दोबारा पदभार संभालने वाले हैं.

बहुत ग़ौर से उनका संबोधन सुन रही थी. हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए स्टेज पर पहुंचे तो लगा कि महंत में कुछ बदल-सा गया है. सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया. आख़िरी में जय हिन्द कहा तो अनायास ही उम्मीद थी कि 'भारत माता की जय' कहकर समापन करेंगे क्योंकि मोदी-शाह समेत तमाम नेता ऐसा करते हैं लेकिन उन्होंने हाथ उठाकर कहा- जय जय श्रीराम!

अपने भाषण के समापन में जय श्री राम कहकर योगी आदित्यनाथ ने एक नयी प्रथा का श्री गणेश किया है

जय जय श्रीराम कहना ग़लत या अनुचित नहीं है, केजरीवाल ने हनुमान को याद किया था तो योगी राम को क्यों नहीं याद कर सकते. लेकिन शील को धारण करने वाले राम के भाग्य में अब यही आया है कि वे ईश्वर कम राजनीतिक मुद्दा ज़्यादा लगते हैं.

योगी ऐसे कह रहे थे मानो जयकारे के साथ युद्धघोष कर रहे हों. यहां यह अटपटा इसलिए भी लगा क्योंकि राम अब वर्चस्व की स्थापना का विषय बनते नज़र आते हैं. राम को ईश्वर की तरह नहीं, राम मंदिर की तरह याद किया जाने लगा है.

वे भारत माता की जय कह सकते थे, कम से कम आज के दिन तो कह सकते थे जब समूचे राज्य ने उन्हें इस तरह सिर-माथे पर बिठाया है लेकिन योगी अपनी राह पर ही चलते हैं. अपना सही-ग़लत स्वयं निर्धारित करते हैं और उसे किसी...

कहा जाता था कि नॉएडा आने वाला मुख्यमंत्री अगला चुनाव हार जाता है और इसका इतना डर बना रहा कि उत्तर प्रदेश के कर्णधारों ने नॉएडा आना छोड़ दिया. योगी आदित्यनाथ नॉएडा आये तो सभी हंसने लगे कि अब मठ में वापसी होगी.रिकॉर्ड था कि राज्य में कोई भी नेता लगातार दो सत्र के लिये मुख्यमंत्री नहीं बना. नारायण दत्त तिवारी इकलौते अपवाद रहे लेकिन उनके वे दोनों सत्र पांच-पांच वर्ष के नहीं थे. योगी आदित्यनाथ ने उनका 37 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ा और दोबारा पदभार संभालने वाले हैं.

बहुत ग़ौर से उनका संबोधन सुन रही थी. हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए स्टेज पर पहुंचे तो लगा कि महंत में कुछ बदल-सा गया है. सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया. आख़िरी में जय हिन्द कहा तो अनायास ही उम्मीद थी कि 'भारत माता की जय' कहकर समापन करेंगे क्योंकि मोदी-शाह समेत तमाम नेता ऐसा करते हैं लेकिन उन्होंने हाथ उठाकर कहा- जय जय श्रीराम!

अपने भाषण के समापन में जय श्री राम कहकर योगी आदित्यनाथ ने एक नयी प्रथा का श्री गणेश किया है

जय जय श्रीराम कहना ग़लत या अनुचित नहीं है, केजरीवाल ने हनुमान को याद किया था तो योगी राम को क्यों नहीं याद कर सकते. लेकिन शील को धारण करने वाले राम के भाग्य में अब यही आया है कि वे ईश्वर कम राजनीतिक मुद्दा ज़्यादा लगते हैं.

योगी ऐसे कह रहे थे मानो जयकारे के साथ युद्धघोष कर रहे हों. यहां यह अटपटा इसलिए भी लगा क्योंकि राम अब वर्चस्व की स्थापना का विषय बनते नज़र आते हैं. राम को ईश्वर की तरह नहीं, राम मंदिर की तरह याद किया जाने लगा है.

वे भारत माता की जय कह सकते थे, कम से कम आज के दिन तो कह सकते थे जब समूचे राज्य ने उन्हें इस तरह सिर-माथे पर बिठाया है लेकिन योगी अपनी राह पर ही चलते हैं. अपना सही-ग़लत स्वयं निर्धारित करते हैं और उसे किसी के लिये नहीं बदलते, राजनीति के लिये भी नहीं. यह कभी उनका गुण हो जाता है कभी उनकी कमी.

ये भी पढ़ें -

यूपी में भाजपा के वे समर्थक, जिन्‍हें समझने में चूक गया विपक्ष

पंजाब जीतने के साथ ही केजरीवाल ने बताया 'आप' का राष्ट्रीय एजेंडा 

BJP के खिलाफ मुद्दे, जिन पर Yogi Adityanath ने चला दिया 'बुलडोजर' 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲