• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

रीता बहुगुणा की पोती की मौत ने खड़ा किया बड़ा सवाल !

    • नवेद शिकोह
    • Updated: 17 नवम्बर, 2020 07:38 PM
  • 17 नवम्बर, 2020 07:38 PM
offline
सरकार खुद अपने आदेश को सख्ती से लागू नहीं करा पाती. पटाखों पर प्रतिबंध (Crackers Ban) था लेकिन फिर भी दिवाली (Diwali) पर ख़ूब पटाखे फूटे. नतीजा दिख गया. सत्तारूढ़ भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) की 6 साल पोती पटाखे जलाने में भुलस गई, और उसकी दुखद मौत हो गई.

समाज का पहला चेहरा-

पटाखा क्या हो गया परमाणु बम हो गया. ढंग से त्योहार तक नहीं मना सकते. पटाखों पर पाबंदी को यूपी में इतनी सख्ती से लागू किया गया कि देखकर मन उदास हो गया. बुलंदशहर की बच्ची रोती-बिलखती रही और पटाखा बेचने के आरोप में उसके पिता को पुलिस उठा कर ले गई.

समाज का दूसरा चेहरा-

सरकार नाकारी है.सिस्टम लचर है. प्रशासन लापरवाह है.पुलिस कामचोर है. सरकार खुद अपने आदेश को सख्ती से लागू नहीं करा पाती. पटाखों पर प्रतिबंध था लेकिन फिर भी दिवाली पर ख़ूब पटाखे फूटे. नतीजा दिख गया. सत्तारूढ़ भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी की 6 साल पोती पटाखे जलाने में भुलस गई, और उसकी दुखद मौत हो गई. मन दहल गया है. इस घटना का जिम्मेदार शासन, प्रशासन और पुलिस है. पटाखों की दुकाने लगाने वालों से सख्ती से निपटा जाता तो ऐसा हृदयविदारक हादसा ना होता.पटाखे के कारण भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की मौत हो गयी है

ये थे समाज के दो रूप. अब पुलिस क्या करे? सख्ती करे तो भी बदनाम और नर्मी बरते तो भी आरोप. ये सच है कि दिवाली पर बैन पटाखों से जुड़ी दो ख़बरो की धमक ने सब का दिल दहला दिया. प्रदूषण के जहर से बचने के लिए पटाखों पर पाबंदी की सख्ती और ढील से जुड़ी खबरों ने दिवाली की खुशियों के आसमान पर ग़म के काले बादल दिखा दिया. दिवाली की पूर्व संध्या पर बुलंदशहर की बच्ची को पुलिस की गाड़ी पर सिर पटखते ओर रोते-बिलखते देखा तो मन उदास हो गया. प्रतिबंध पटाखे बेचने के आरोप में उसके पिता को पुलिस पकड़ कर लिए जा रही थी और ये बच्ची गिड़गिड़ाते हुए पुलिस से विनती कर रही थी कि वो उसके पिता को छोड़ दे.

पटाखों को लेकर बुलंदशहर की पुलिस की इस सख्ती की वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस की खूब आलोचना हुई. बात मुख्यमंत्री तक पंहुची....

समाज का पहला चेहरा-

पटाखा क्या हो गया परमाणु बम हो गया. ढंग से त्योहार तक नहीं मना सकते. पटाखों पर पाबंदी को यूपी में इतनी सख्ती से लागू किया गया कि देखकर मन उदास हो गया. बुलंदशहर की बच्ची रोती-बिलखती रही और पटाखा बेचने के आरोप में उसके पिता को पुलिस उठा कर ले गई.

समाज का दूसरा चेहरा-

सरकार नाकारी है.सिस्टम लचर है. प्रशासन लापरवाह है.पुलिस कामचोर है. सरकार खुद अपने आदेश को सख्ती से लागू नहीं करा पाती. पटाखों पर प्रतिबंध था लेकिन फिर भी दिवाली पर ख़ूब पटाखे फूटे. नतीजा दिख गया. सत्तारूढ़ भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी की 6 साल पोती पटाखे जलाने में भुलस गई, और उसकी दुखद मौत हो गई. मन दहल गया है. इस घटना का जिम्मेदार शासन, प्रशासन और पुलिस है. पटाखों की दुकाने लगाने वालों से सख्ती से निपटा जाता तो ऐसा हृदयविदारक हादसा ना होता.पटाखे के कारण भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की मौत हो गयी है

ये थे समाज के दो रूप. अब पुलिस क्या करे? सख्ती करे तो भी बदनाम और नर्मी बरते तो भी आरोप. ये सच है कि दिवाली पर बैन पटाखों से जुड़ी दो ख़बरो की धमक ने सब का दिल दहला दिया. प्रदूषण के जहर से बचने के लिए पटाखों पर पाबंदी की सख्ती और ढील से जुड़ी खबरों ने दिवाली की खुशियों के आसमान पर ग़म के काले बादल दिखा दिया. दिवाली की पूर्व संध्या पर बुलंदशहर की बच्ची को पुलिस की गाड़ी पर सिर पटखते ओर रोते-बिलखते देखा तो मन उदास हो गया. प्रतिबंध पटाखे बेचने के आरोप में उसके पिता को पुलिस पकड़ कर लिए जा रही थी और ये बच्ची गिड़गिड़ाते हुए पुलिस से विनती कर रही थी कि वो उसके पिता को छोड़ दे.

पटाखों को लेकर बुलंदशहर की पुलिस की इस सख्ती की वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस की खूब आलोचना हुई. बात मुख्यमंत्री तक पंहुची. मुख्यमंत्री के सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने डैमेज कंट्रोल किया. तुरंत बच्ची के पिता को छोड़ा गया और पुलिस ने घर पंहुच कर बच्ची को मिठाई खिलाई. बच्ची मुस्कुरा दी, शायद उसके मन में बसे पुलिस के जल्लाद रूप की छवि धुल गई हो.

इस घटना से जुड़े पुलिस के सख्त रुख की छवि तो धुल गई लेकिन उस नर्म रुख की कोई काट नहीं जिसके तहत अंतर्गत पटाखे जलाने से एक बच्ची की जान चली गई. पुलिस का नर्म रुख ही होगा जब प्रयागराज में प्रतिबंध के बावजूद सांसद रीता बहुगुणा की 6 वर्षीय पोती तक पटाखे पंहुचे. और उसकी जान चली गई.

इन दो दास्तानों के बीच एक बड़ा प्रश्न है. पुलिस सख्त हो तब भी बदनाम और नर्म हो तो भी दर्दनाक हादसों का कलंक उसके ही माथे पर लगे. अब आप खुद बताइये पुलिस क्या करे?

ये भी पढ़ें -

बंगाल में 'ब्लड पॉलिटिक्स' की कहानी, आज की नहीं बहुत पुरानी है, डरावनी भी!

कांग्रेस की हार पर कपिल सिब्बल का निशाना!

अब ओवैसी के चहेते भी काटेंगे धर्मनिरपेक्षता की पतंगें

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲