• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

हिंदू आतंकवाद: कांग्रेस के हथियार से उसी का शिकार कर रहे हैं पीएम मोदी

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 02 अप्रिल, 2019 01:30 PM
  • 02 अप्रिल, 2019 01:21 PM
offline
वर्धा में जिस तरह प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को घेरा है और आतंकवाद का मुद्दा उठाया है साफ हो गया है कि इससे भविष्य में होने वाले चुनावों में कांग्रेस की सीटें कम होंगी.

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टियों के बीच जुबानी जंग की शुरुआत हो चुकी है. कांग्रेस ने अपना घोषणा-पत्र जारी करते हुए बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई हमले बोले हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले ही वर्धा में रैली को संबोधित करते हुए इस चुनाव का एजेंडा सेट करने की शुरुआत कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रमुख विरोधी दल कांग्रेस को हिंदू विरोधी बता रहे हैं. कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन पर बोलते हुए न सिर्फ प्रधानमंत्री ने दोनों दलों की कड़ी आलोचना की, बल्कि सभा में उन्होंने हिंदू आतंकवाद को एक बड़ा मुद्दा बनाया. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हिंदुओं को आतंकवादी कहने का पाप किया है, इनको सजा देना जरूरी है. पीएम का कहना था कि हिंदुओं को आतंकवादी कहकर कांग्रेस ने देश की 5000 साल पुरानी परंपरा के खिलाफ शब्द कहे हैं.

वर्धा में पीएम का हिंदू आतंकवाद की बात उठाना कांग्रेस को एक नई मुसीबत में डालता नजर आ रहा है

इसके अलावा मोदी ने ये भी कहा कि वोट-बैंक की पॉलिटिक्स के लिए एनसीपी हो या कांग्रेस, किसी भी हद तक जा सकती हैं. इस देश के करोड़ों लोगों पर हिंदू आंतकवाद का दाग लगाने का प्रयास कांग्रेस ने ही किया है. साथ ही  पीएम मोदी ने ये भी कहा कि अभी कुछ दिन पहले कोर्ट का फैसला सामने आया है, इससे कांग्रेस की कलई खुल गई है. कांग्रेस ने दुनिया में हिंदुओं को नीचे दिखाने का पाप किया है.

पीएम का आरोप था कि कांग्रेस ने अपनी बातों से आम हिन्दुओं को बदनाम किया है

ध्यान रहे कि समझौता ब्‍लाट मामले...

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टियों के बीच जुबानी जंग की शुरुआत हो चुकी है. कांग्रेस ने अपना घोषणा-पत्र जारी करते हुए बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई हमले बोले हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले ही वर्धा में रैली को संबोधित करते हुए इस चुनाव का एजेंडा सेट करने की शुरुआत कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रमुख विरोधी दल कांग्रेस को हिंदू विरोधी बता रहे हैं. कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन पर बोलते हुए न सिर्फ प्रधानमंत्री ने दोनों दलों की कड़ी आलोचना की, बल्कि सभा में उन्होंने हिंदू आतंकवाद को एक बड़ा मुद्दा बनाया. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हिंदुओं को आतंकवादी कहने का पाप किया है, इनको सजा देना जरूरी है. पीएम का कहना था कि हिंदुओं को आतंकवादी कहकर कांग्रेस ने देश की 5000 साल पुरानी परंपरा के खिलाफ शब्द कहे हैं.

वर्धा में पीएम का हिंदू आतंकवाद की बात उठाना कांग्रेस को एक नई मुसीबत में डालता नजर आ रहा है

इसके अलावा मोदी ने ये भी कहा कि वोट-बैंक की पॉलिटिक्स के लिए एनसीपी हो या कांग्रेस, किसी भी हद तक जा सकती हैं. इस देश के करोड़ों लोगों पर हिंदू आंतकवाद का दाग लगाने का प्रयास कांग्रेस ने ही किया है. साथ ही  पीएम मोदी ने ये भी कहा कि अभी कुछ दिन पहले कोर्ट का फैसला सामने आया है, इससे कांग्रेस की कलई खुल गई है. कांग्रेस ने दुनिया में हिंदुओं को नीचे दिखाने का पाप किया है.

पीएम का आरोप था कि कांग्रेस ने अपनी बातों से आम हिन्दुओं को बदनाम किया है

ध्यान रहे कि समझौता ब्‍लाट मामले में, एनआईए की विशेष अदालत द्वारा ​​फैसले की कॉपी सार्वजनिक किए जाने के बाद से भाजपा 'हिंदू आतंकवाद' के मुद्दे पर सख्त हुई है. अभी बीते दिनों ही वरिष्‍ठ भाजपा नेता एवं केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने मीडिया के सामने कांग्रेस पर तमाम गंभीर आरोप लगाए थे. जेटली ने कहा था कि कांग्रेस ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए 'हिंदू आतंकवाद' की थ्योरी को गढ़ा था.

प्रेस से मुखातिब हुए जेटली ने कहा था कि एनआईए स्वामी असीमानंद और दूसरे आरोपियों के खिलाफ आरोप को साबित करने में नाकाम रही. जिस तरह से समझौता ब्लास्ट केस में कुछ आरोपियों का अपराधी घोषित करने की कोशिश की गई उससे दावों की पोल खुल गई. जेटली ने कांग्रेस को लपेटते हुए ये भी कहा था कि, 2007 और उसके बाद जिस तरह से जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया उससे साफ है कि कुछ विशेष संगठनों को बदनाम करने की कोशिश की गई. जांच एजेंसी जिस तरह से मामले को आगे बढ़ाती गई उससे स्पष्ट हो गया कि कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था.

बात अगर जेटली द्वारा कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों की हो तो उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में ये भी कहा था कि जांच एजेंसी ने 2007 और 2008 के दौरान ही जांच पूरी की. उस जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र काफी अंतराल के बाद पेश किया गया. इससे साफ है कि उस समय की सरकार जानबूझ कर कुछ संगठनों को खास तौर से हिंदू समाज से जुड़े लोगों को बदनाम करने का प्रयास कर रही थी.

अभी बीते दिनों ही हिंदू आतंकवाद को लेकर वित्त मंत्री ने भी कांग्रेस की तीखी आलोचना की थी

वित्त मंत्री जेटली के बाद वर्धा में आयोजित हुई रैली में प्रधानमंत्री का सामने आना और हिंदू आतंकवाद के नाम पर कांग्रेस को घेरना ये बताता है कि जैसे-जैस वक़्त आगे बढ़ेगा और जब तक रैलियों का दौर चलेगा. कांग्रेस को इस मुद्दे पर न सिर्फ जमकर घसीटा जाएगा. बल्कि देश की जनता को भी इस बात का पुख्ता यकीन दिला दिया जाएगा कि कांग्रेस एक ऐसी राजनीति कर रही है जिसका आधार लोगों को बांटना और उनके बीच दूरी पैदा करना है.

अपनी रैली में पीएम ने राहुल गांधी के केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने को भी 'हिंदू आतंकवाद' से जोड़ा. पीएम मोदी ने कहा कि जिसको उन्होंने आतंकवादी कहा है (देश का आम हिंदू), अब वो जाग गया है. इसलिए जहां पर बहुसंख्यक लोग हैं वहां से भाग रहे हैं और जहां पर बहुसंख्यक (हिंदू) अल्पसंख्यक में है अब वहां पर शरण ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां पर हिंदू बहुसंख्यक है वहां पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारने से घबरा रही है.

गौरतलब है कि हाल ही में समझौता ब्लास्ट पर फैसला आने के बाद से ही भाजपा हिंदू आतंकवाद को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हुई है. बात अगर कांग्रेस कि हो तो वो अब इस मुद्दे पर बैकफुट पर आ गई है. मगर आज भी चाहे कपिल सिब्बल हों या फिर दिग्विजय सिंह उन्होंने हिंदू आतंकवाद को लेकर जो भी पूर्व में कहा है, वो आज भी उसपर जस का तस कायम हैं और उन्हें अपनी कही बातों का कोई भी मलाल नहीं है.

हिंदू आतंकवाद का मुद्दा कांग्रेस को कितना नुकसान पहुंचाता है इसका फैसला चुनाव के परिणाम कर देंगे मगर जिस तरह से पीएम मोदी के अलावा पूरी भाजपा इस अहम मुद्दे पर एकजुट हुई है साफ हो गया है कि कांग्रेस की मुसीबत अभी और बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें -

'हिंदू आतंकवाद' कांग्रेस का फैलाया झूठ ही साबित हुआ!

क्या हिन्दू टेरर सियासी साजिश थी !

'इस्लामी आतंकवाद भी इस्लाम का एक रूप है'


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲