• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

इस बजट में मोदी सरकार करेगी नौकरियों की भरमार!

    • आईचौक
    • Updated: 11 जनवरी, 2018 01:30 PM
  • 11 जनवरी, 2018 01:30 PM
offline
गुजरात चुनावों में गांवों के वोट बैंक खिसकने के बाद इस बजट में मोदी सरकार युवाओं के लिए रोजगार और किसानों के लिए नई घोषणाएं कर सकती है.

युवाओं के लिए नई नौकरियां मुहैया कराना मोदी सरकार के लिए एक सिरदर्द बनी हुई है. 2014 के लोकसभा चुनावों में प्रचार के दौरान उन्होंने देश में हर साल 1 करोड़ रोजगार सृजन का वादा किया था. लेकिन एक ओर जहां देश में सालाना 1 करोड़ लोग रोजगार के लिए तैयार हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ऑटोमेशन और आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस जैसी टेक्नोलॉजी कई क्षेत्रों में लोगों को रोजगार से बाहर करने को तैयार खड़ी हो गई हैं.

एक ऐसे समय में जब हमारी कुल जनसंख्या में युवाओं का वर्चस्व है तब रोजगार की कमी भाजपा के लिए 2019 के चुनावों और इस साल कई राज्यों में होने वाले चुनावों में भारी पड़ सकती है. क्योंकि रोजगार की कमी ने ग्रामीण- शहरी, जाति और धर्म से परे हर किसी को प्रभावित किया है. इसलिए इस मामले में सरकार को जल्दी ही कदम उठाने की जरुरत है.

2018-19 के बजट सेशन भाजपा के लिए ऐसे मुद्दों पर ध्यान देने के लिए एक अच्छा अवसर है. श्रम मंत्रालय के लेबर ब्यूरो द्वारा इंडस्ट्रीज सर्वे के तिमाही रिकॉर्ड के अनुसार 2015 में रोजगार के अवसर 6 सालों में निम्नतम स्तर पर पहुंच कर 1,35,000 ही था. जबकि 2014 में 4,21,000 और 2013 में 4,19,000 रोजगार प्रदान किए गए थे.

2014 के चुनावी वादे को सरकार अब पूरा नहीं करेगी तो कब?

पिछले साल हुए गुजरात चुनावों में बीजेपी ने देखा कि ग्रामीण क्षेत्रों में उनके प्रति रोष का भाव है. हालांकि ग्रामीणों के रोष का कारण खेती-किसानी की बुरी हालत के कारण माना जा रहा है लेकिन रोजगार की कमी भी एक बड़ा कारक हो सकता है. ये बजट सेशन मोदी सरकार के लिए 2019 के चुनावों के पहले का आखिरी बजट सेशन है. इसलिए उम्मीद कर सकते हैं कि इस बार सरकार के बजट में उन घोषणाओं की प्रमखता रहेगी जिससे चुनावों में फायदा उठाया जा सके. एक तरफ जहां कृषि के क्षेत्र में कई घोषणाएं...

युवाओं के लिए नई नौकरियां मुहैया कराना मोदी सरकार के लिए एक सिरदर्द बनी हुई है. 2014 के लोकसभा चुनावों में प्रचार के दौरान उन्होंने देश में हर साल 1 करोड़ रोजगार सृजन का वादा किया था. लेकिन एक ओर जहां देश में सालाना 1 करोड़ लोग रोजगार के लिए तैयार हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ऑटोमेशन और आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस जैसी टेक्नोलॉजी कई क्षेत्रों में लोगों को रोजगार से बाहर करने को तैयार खड़ी हो गई हैं.

एक ऐसे समय में जब हमारी कुल जनसंख्या में युवाओं का वर्चस्व है तब रोजगार की कमी भाजपा के लिए 2019 के चुनावों और इस साल कई राज्यों में होने वाले चुनावों में भारी पड़ सकती है. क्योंकि रोजगार की कमी ने ग्रामीण- शहरी, जाति और धर्म से परे हर किसी को प्रभावित किया है. इसलिए इस मामले में सरकार को जल्दी ही कदम उठाने की जरुरत है.

2018-19 के बजट सेशन भाजपा के लिए ऐसे मुद्दों पर ध्यान देने के लिए एक अच्छा अवसर है. श्रम मंत्रालय के लेबर ब्यूरो द्वारा इंडस्ट्रीज सर्वे के तिमाही रिकॉर्ड के अनुसार 2015 में रोजगार के अवसर 6 सालों में निम्नतम स्तर पर पहुंच कर 1,35,000 ही था. जबकि 2014 में 4,21,000 और 2013 में 4,19,000 रोजगार प्रदान किए गए थे.

2014 के चुनावी वादे को सरकार अब पूरा नहीं करेगी तो कब?

पिछले साल हुए गुजरात चुनावों में बीजेपी ने देखा कि ग्रामीण क्षेत्रों में उनके प्रति रोष का भाव है. हालांकि ग्रामीणों के रोष का कारण खेती-किसानी की बुरी हालत के कारण माना जा रहा है लेकिन रोजगार की कमी भी एक बड़ा कारक हो सकता है. ये बजट सेशन मोदी सरकार के लिए 2019 के चुनावों के पहले का आखिरी बजट सेशन है. इसलिए उम्मीद कर सकते हैं कि इस बार सरकार के बजट में उन घोषणाओं की प्रमखता रहेगी जिससे चुनावों में फायदा उठाया जा सके. एक तरफ जहां कृषि के क्षेत्र में कई घोषणाएं हो सकती हैं और दूसरा जॉब की कमी पर भी बात हो सकती है.

इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि इस बजट में सरकार नौकरियों के मुद्दे पर बड़ी घोषणा कर सकती है. बजट में एक राष्ट्रीय रोजगार पॉलिसी की घोषणा हो सकती है. इस पॉलिसी में आर्थिक, सामाजिक और श्रम के क्षेत्र में रुपरेखा तय की जाएगी. इस पॉलिसी के जरिए सरकार कंपनियों को मदद करेगी ताकि वो ज्यादा से ज्यादा रोजगार प्रदान कर सकें साथ ही संगठित क्षेत्रों में रोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा जिससे लोगों को न्यूनतम वेतन और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

अभी आलम ये है कि देश में ज्यादातर नौकरियां असंगठित क्षेत्रों में है. लेकिन सरकार इस दृश्य को उलटने के मूड में है. आज लगभग 90 प्रतिशत कामगार असंगठित क्षेत्रों से जुड़े हैं जिसमें उन्हें किसी तरह की न तो सामाजिक सुरक्षा या फिर न्यूनतम वेतन तय होगा.

ये भी पढ़ें-

नेताओं का 'हिंदू कार्ड', लोगों को लुभाने के लिए किए जा रहे सारे जतन

राज्यसभा में बहुमत मिलते ही भाजपा को 'पंख' लग जाएंगे !

Budget 2018 : आम आदमी के लिए सरकार का ये प्लान अच्छा है, मगर कहीं फिर धोखा न हो जाए


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲